Advertisement

HIT- The Third Case Trailer: 'अबकी बार अर्जुन सरकार', पॉलिटिक्स और जबरदस्त एक्शन का डबल डोज है नानी की फिल्म, फैन्स के लिए ट्रीट से कम नहीं

एक्टर नानी की अपकमिंग फिल्म HIT: The Third Case का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. डायरेक्टर सैलेश कोलानू की मच अवेटेड फिल्म के ट्रेलर में नेचुरल स्टार नानी जबरदस्त एक्शन करते और दुश्मनों की बखिया उधेड़ते नजर आ रहे हैं.
HIT- The Third Case Trailer: 'अबकी बार अर्जुन सरकार', पॉलिटिक्स और जबरदस्त एक्शन का डबल डोज है नानी की फिल्म, फैन्स के लिए ट्रीट से कम नहीं

एक्टर नानी की अपकमिंग फिल्म HIT: The Third Case का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. डायरेक्टर सैलेश कोलानू की मच अवेटेड फिल्म के ट्रेलर में नेचुरल स्टार नानी जबरदस्त एक्शन करते और दुश्मनों की बखिया उधेड़ते नजर आ रहे हैं.

नानी ने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया लिंक

नानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर और लिंक शेयर किया है. एक्टर ने कैप्शन में लिखा- ''चलो 1 मई को हमारी पसंदीदा जगह थिएटर में मिलते हैं.''

ट्रेलर में दिखा जबरदस्त एक्शन

फिल्म में एक्टर नानी एक सख्त पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं, जिसका नाम अर्जुन सरकार है. 3 मिनट 31 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत नानी के लोगों को यह समझाने से होती है कि अपराधियों से कैसे निपटा जाना चाहिए. वो कहते हैं- अपराधियों को 10 फीट की हवालात में या 6 फीट की अंधेरी कोठरी में रखा जाना चाहिए. किसी भी अपराधी को तब तक घूमने-फिरने की आजादी नहीं होनी चाहिए, जब तक कि उनमें सुधार न आ जाए. एक पुलिस अधिकारी समाज की भलाई और अपराधियों से निपटने के लिए कुछ भी कर सकता है.

फिल्म के इंटेंस ट्रेलर में अपने 9 महीने के बच्चे के अपहरण से डरी एक महिला को भी दिखाया गया है, जो किडनैपर के हुलिया के बारे में जानकारी देते हुए बताती है कि उसकी लंबाई 5 फीट 9 इंज या 5 फीट 10 इंच है. उसकी दाढ़ी के बाल कुछ सफेद हैं.

फिल्म के डायलॉग्स भी दमदार

ट्रेलर में दूसरी ओर एक दुकानदार, एक निडर पुलिस अधिकारी के बारे में बताता हुआ दिखाया गया है, जो निडरता से लोगों की भलाई के लिए दुश्मनों से दो-दो हाथ करने बिलकुल नहीं झिझकता. इसके बाद ट्रेलर में अर्जुन यानि नानी की खास दोस्त श्रीनिधि शेट्टी उससे पूछती है कि उसे अर्जुन कहना चाहिए या सरकार. इस पर वो जवाब देता है कि जब मैं लोगों के बीच होता हूं, तो मुझे अर्जुन कहना, जब मैं अपराधियों के बीच होता हूं, तो मैं सरकार हूं.

 ट्रेलर के अंत में जनता कहती है- "अबकी बार अर्जुन सरकार."

यहां देखें ट्रेलर-



फिल्म का निर्देशन सैलेश कोलानू ने किया है, जबिक प्रशांति टिपिरनेनी फिल्म के निर्माता है. 'हिट: द थर्ड केस' इस साल 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement

Related articles

Advertisement