“छप्परी लड़कों का होली त्यौहार ” Farah Khan ने ऐसा बयान देकर हिंदुओं को दिलाया गुस्सा !
दरअसल बॉलीवुड में हिंदू विरोधी मानसिकता के लोग भरे हुए हैं। जो हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। अब बॉलीवुड की जाने मानी डायरेक्टर और कोरियोग्राफ़र फराह खान ने हिंदुओं के त्यौहार होली पर विवादित कमेंट कर दिया है।जिसकी वजह से वो लोगों के निशाने पर आ गई हैं।

बॉलीवुड की आदत बन गई है की कैसे कैसे बार बार हिंदुओं की भावनाएं आहत की जाएँ। कभी फिल्मों के ज़रिए बॉलीवुड वाले हिंदू धर्म का मजाक उड़ाते हैं तो कभी हिंदू देवी देवताओं का उपहास बनाते हैं।अब तो बॉलीवुड वालों ने हद ही पार कर दी और हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले त्यौहार होली पर भी विवादित कमेंट कर दिया ।
होली पर फराह खान ने दिया विवादित बयान !
दरअसल बॉलीवुड में हिंदू विरोधी मानसिकता के लोग भरे हुए हैं। जो हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। अब बॉलीवुड की जाने मानी डायरेक्टर और कोरियोग्राफ़र फराह खान ने हिंदुओं के त्यौहार होली पर विवादित कमेंट कर दिया है।जिसकी वजह से वो लोगों के निशाने पर आ गई हैं।
बता दें कि फराह खान इन दिनों सेलिब्रिटी मास्टरशेफ नाम के शो को होस्ट कर रही हैं। इसी शो के दौरान फराह खान ने एक ऐसी टिप्पणी कर दी जिसकी वजह से वो आलोचनाएं झेल रही हैं। सोशल मीडिया पर फराह खान की एक क्लिप काफी वायरल हो रही है, शो के एक एपिसोड में फराह खान बोलती नज़र आई हैं कि "सारे छप्परी लड़कों का पसंदीदा त्यौहार होली ही होता है"
फराह खान के बयान पर भड़के हिंदू !
अब फराह खान का ये बयान उनके लिए मुसीबत बन गया है। जिस तरह से उन्होंने होली को छप्परियों का त्यौहार बताया है। उसके बाद से ही फराह खान की सोशल मीडिया पर जमकर फ़ज़ीहत हो रही है। कोई कहा रहा है की ऐसे लोगों का बहिष्कार कर देना चाहिए।तो कोई कह रहा है की इस पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए । एक यूजर ने लिखा की - "सारे छप्परी लड़कों का पसंदीदा त्यौहार होली ही होता है, हिंदू त्यौहारों का अनादर करना @TheFarahKhan जैसे सेलेब्स द्वारा सामान्य बना दिया गया है। समय के बजाय, उसके जैसे लोगों पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए, लेकिन चूंकि वह बॉलीवुड की सदस्य है, इसलिए कोई परिणाम नहीं होगा
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - इस हिन्दू विरोधी मानसिकता का केवल एक ही ईलाज है, इनका बहिष्कार। अब ये हिंदुओं को सोचना है इनसे ऐसे ही अपनी आस्था,धार्मिक त्यौहार, भगवानों का अपमान करते रहना है या इनका बहिष्कार करके सबक सिखाना है।
वहीं एक और यूजर ने लिखा - वो कौन है होली के त्यौहार पर टिप्पणी करने वाली। अपनी हद में रहो ,याद करो जो भी खान.
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा - Is hisaab se toh fir Raj Kapoor saahab bhi chhapri ho gaye kya? Unka toh grand scale pe Holi celebration hota tha.सिलसिला में अमिताभ बच्चन का किरदार छपरी वाला नहीं था। कोई भी बकवास बात करती है. मुझे लगता है कि वह जिस तरह की फिल्में बनाती हैं, वह अब नहीं चलतीं। इसलिए ध्यान आकर्षित करना
वहीं एक और यूजर ने लिखा - सेट पर हर कोई जानता है कि वह किस तरह गंदी भाषा का इस्तेमाल करती है, यह सभी चपरियों के लिए सबसे ऊपर है । उसे रंगों के बजाय खून से खेलना सिखाया गया था
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा - Aur yehi chize ye movie mein dikhate hain | kahi movies mein tumhe dekhne ko milega ki holi ke din ladkiyo ko molest karte hain rang lagane ke bahane aur farah khan ne unintentionally nahi bola jaanbhchkar bola hai. Main hoo na mein isne apne thought dikhaye hinduo ke baare mein.
वहीं एक और यूजर ने लिखा की - हां भाई, होली सिर्फ 'छपरी' लोगों का त्योहार है, और बुद्धिजीवी लोग 'हैलोवीन' और 'मेट गाला' मनाते हैं! Waise bhi, बॉलीवुड वालों के लिए भारतीय त्यौहार बस सॉफ्ट टारगेट हैं कोई और धर्म होता तो जुबान तक न खोलते
फराह खान पर दर्ज हुई FIR !
तो देखा आपने लोग किस क़दर फराह खान को ट्रोल कर रहे हैं। होली को छपरियों का त्यौहार बताना फराह खान को भारी पड़ गया है। जहां एक तरफ़ वो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। वहीं दूसरी तरफ़ धार्मिक भावनाओं का अपमान करने के आरोप में फराह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज पर कराई गई है। ये शिकायत हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से मशहूर विकास पाठक ने अपने वकील एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख के माध्यम से दर्ज कराई है। वैसे आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है फराह खान अपने किसी बयान की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आई हो। इससे पहले भी वो कई बार अपने बयानों की वजह से ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी है।
फराह खान ने डायरेक्ट की ये फिल्में !
बताते चलें की फराह खान बॉलीवुड की जानी मानी डायरेक्टर हैं, जिन्होंने मैं हूं ना, ओम शांति ओम, तीस मार खान और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्में बनाई हैं, इतना ही नहीं उन्होंने कई iconic गाने कोरियोग्राफ़ भी किए हैं। फिल्म महोब्बते का गाना सोनी सोनी भी उन्होंने ही डायरेक्ट किया था । जिसमें होली के त्यौहार को दिखाया गया था ।अब वही फराह खान होली को छप्परियों का त्यौहार बता रही है।