Honey Singh करने जा रहे American Singer Jason Derulo के साथ बड़ा Collaboration, पहुंचे Burj Khalifa !
हनी सिंह ने हाल ही में इंटरनेशनल सिंगर जेसी डेरुलो के साथ मुलाक़ात की है। जिसकी तस्वीर सिंगर ने इस्टांग्राम पर भी शेयर की है।बता दें कि हनी सिंह इंटरनेशनल सिंगर जेसन डेरुलों के साथ दुनिया की सबसे ऊँची इमारत दुबई स्थित बुर्ज ख़लीफ़ा के सामने पोज देते दिखाई दिए हैं।सिंगर और रैपर ने अपने फैंस के साथ इस मुलाक़ात की तस्वीर भी साझा की है।
भारत के जाने माने सिगंर और रैपर हनी सिंह आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं। कभी वो अपने गाने की वजह से चर्चाओं में आ जाते हैं।तो कभी किसी विवाद की वजह से रैपर का नाम ख़बरों में आ जाता है। अब हनी सिंह एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। दरअसल हनी सिंह ने हाल ही में इंटरनेशनल सिंगर जेसन डेरुलो के साथ मुलाक़ात की है। जिसकी तस्वीर सिंगर ने इस्टांग्राम पर भी शेयर की है।
बता दें कि हनी सिंह इंटरनेशनल सिंगर जेसन डेरुलों के साथ दुनिया की सबसे ऊँची इमारत दुबई स्थित बुर्ज ख़लीफ़ा के सामने पोज देते दिखाई दिए हैं।सिंगर और रैपर ने अपने फैंस के साथ इस मुलाक़ात की तस्वीर भी साझा की है। हनी सिंह ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है। उसमें उनके साथ इंटरनेशनल सिंगर जेसन डेरुलों के अलावा Kiki Ziani भी दिख रही है। तीनों ने ही black outfit में दिखाई दे रहे हैं।हनी सिंह ने इस तस्वीर को शेयर करके हुए कैप्शन में लिखा - "दुबई में सुपरस्टार जेसन डेरुलो का स्वागत है।" तस्वीर के बैकग्राउंड में अमेरिकी सिंगर का गाना "स्वल्ला" बज रहा है।
इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर देखने के बाद लोग इस पर जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। लोगों को लग रहा है की जल्द ही जेसन डेरुलों और हनी सिंह कोई बड़ी Collaboration करने वाले हैं। लोग जमकर इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।एक यूज़र ने लिखा - YOYO HONEY SINGH THE JING OF INDIAN HIPHOP @jasonderulo ृthis Collab will be another banger
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा - YOYO HONEY SINGH THE KING OF INDIAN HIPHOP @jasonderulo this Collab will be fire
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - YO x Jason Derulo ? .....Bol do that it's happening
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - You surprise us all the time.
इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा- This is my dream pajii
तो देखा आपने लोग सोशल मीडिया पर काफ़ी exicted दिख रहे हैं और इन दोनों को साथ में एक साथ किसी नए प्रोजेक्ट में देखने के लिए काफ़ी बेसब्ररी से इंतज़ार कर रहे हैं।बता दें कि जेसन डेरुलों अमेरिका के जाने माने सिंगर हैं, उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं, जो इंडिया में भी काफ़ी पसंद किए जाते हैं…उन्होंने कई अवॉर्ड भी जीते हैं। 2009 में डेरुलो के सोलो रिकॉर्डिंग करियर के डेब्यू के बाद से उन्होंने दुनिया भर में 250 मिलियन से अधिक सोलो बेचे हैं और अमेरिका में चौदह प्लेटिनम सोलो हासिल किए हैं। वो एक रिकॉर्डिंग कलाकार बन गए और मई 2009 में अपना पहला सोलो "व्हाटचा से" रिलीज किया। यह यूएस बिलबोर्ड हॉट 100 पर नंबर एक पर पहुंच गया।डेरुलो का फ्यूचर हिस्ट्री नामक उनका दूसरा एल्बम 2011 में आया, यूके का नंबर-एक सोलो "डोंट वाना गो होम" और "इट गर्ल" टॉप की लिस्ट में शामिल हो गया।
साल 2013 में डेरुलो का तीसरा इंटरनेशनल एल्बम 'टैटूज' रिलीज हुआ। डेरुलो के चौथे स्टूडियो एल्बम एवरीथिंग इज 4 से पहले "वांट टू वांट मी" आया था, जो अमेरिका में उनका छठा टॉप-टेन हिट और यूके में उनका चौथा नंबर-वन था। 2020 में, डेरुलो ने न्यूजीलैंड के रिकॉर्ड निर्माता जॉश 685 के साथ सिंगल "सैवेज लव (लैक्स्ड - साइरन बीट)" रिलीज किया, जो दुनिया भर में चार्ट में सबसे ऊपर रहा।गगनचुंबी इमारत बुर्ज खलीफा 2009 के बाद से दुनिया की सबसे ऊंची इमारत का रिकॉर्ड रखती है। जिसने ताइपे 101 को पीछे छोड़ दिया है। बुर्ज खलीफा का निर्माण 2004 में शुरू हुआ था। जिसका बाहरी हिस्सा पांच साल बाद 2009 में पूरा हुआ।
बात करें हनी सिंह की तो वो इंडिया के जाने माने सिगंर और रैपर है।आज ब्लू है पानी पानी , ब्राउन रंग, ब्लू आईज , बेक्रअप सॉन्ग , लुंगी डांस समेत कई सुपरहिट गाने दिए हैं। एक टाइम पर हनी सिंह के गाने बॉलीवुड पर भी राज करते थे। बीच में कुछ सालों तक हंसी सिंह के करियर पर ब्रेक लग गया था, हालाँकि उन्होंने एक बार फिर से ज़ोरदार वापसी की है। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी जेसन और हनी सिंह साथ में कोई Collaboration करते हैं या नहीं ।