Modi से डरीं Swara Bhasker ने ऐसा क्या बोल दिया कि लोगों ने उड़ा दी धज्जियां !
चुनाव के बीच मोदी विरोधी देश के प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ ज़हर उगलने से बाज नहीं आ रहे हैं।विपक्ष जमकर पीएम मोदी पर अपनी भड़ास निकाल रहा है। कई जानी मानी हस्तियाँ भी हैं जो मोदी विरोध में बनी दुकान चला रहे हैं। प्रकाश राज के अलावा अगर कोई हर दूसरे दिन मोदी विरोधी में बयान बाज़ी करने के लिए मशहूर हैं तो वो हैं स्वरा भास्कर।राहुल गांधी का खुलकर समर्थन करने वाली स्वरा भास्कर को भला मोदी कैसे भाएंगे। राहुल गांधी की गुड बुक में रहने के लिए स्वरा भास्कर देश के प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ ऊल-जलूल बातें करने से बाज नहीं आती हैं। अब स्वरा भास्कर का कहना है की भारत में अब लोगों को सरकार से डर लगता है।स्वरा का ये भी कहना है की एक ज़माने में भिखारी भी सरकार को गाली देता था। सरकार से निडर होकर सवाल करता था। लेकिन नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हालात बदल गए हैं अब लोगों को सरकार से डर लगता है। उधोगपति हों या बड़े फ़िल्म स्टार सभी को मोदी सरकार के ख़िलाफ़ बोलने लगता डर लगता है।
बता दें कि स्वरा भास्कर ने एक इंटरव्यू के दौरान ये बातें कही हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के इंटरव्यू का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें वो पीएम मोदी पर तंज कसती दिखाई दी।स्वरा ने इंटरव्यू में कहा की - मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए-1 और 2 सरकार में लोग खुलकर बोलते थे और लोगों को बोलने की आजादी थी. वही आजादी अब छिन गई है. लोगों के बोलने पर पाबंदी लग गई है और अब लोग सरकार की आलोचना करने से डरते हैं. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान मुझे पाकिस्तान, ईरान, गाजा और खाड़ी के देशों में जाने का मौका मिला था. मैं पाकिस्तान से होकर ईरान और गाजा पहुंची थीं. इस दौरान वहां के लोगों से मिलीं और वहां की राजनीतिक परिस्थितियों को समझा. वहां के लोगों की एक बुरी बात ये है कि सरकार के खिलाफ बोल नहीं पाते हैं.
स्वरा ने आगे कहा की - भारत की खासियत ये थी कि यहां लोगों को बोलने से डर नहीं लगता. यहां भिखारी भी सरकार को गाली दे देता था, सवाल पूछता था. लेकिन साल 2014 के बाद से जब से नरेंद्र मोदी सत्ता में आए हैं लोग सरकार से सवाल पूछने में डरते हैं. यह नया शुरू हुआ है.एक बार मनमोहन सिंह जेएनयू में आए थे. उनके साथियों ने उनके काफिले को काले झंडे दिखाए थे. लेफ्ट विंग के छात्रों ने प्रदर्शन किया था. वीसी ने सबको सस्पेंड कर दिया. मनमोहन सिंह के ऑफिस से एक चिट्ठी आई जिसमें कहा गया कि छात्रों को निलंबित न किया जाए. इससे उनका भविष्य खराब होगा. उन्हें अपनी बात कहने का संवैधानिक हक है.
तो देखा आपने स्वरा भास्कर ये कहना चाहती हैं। जब देश में कांग्रेस की सरकार की तो किसी को सरकार के ख़िलाफ़ बोलने से डर नहीं लगता था। लेकिन जबसे बीजेपी आई है और नरेंद्र मोदी प्रधान मंत्री बने हैं। उसके बाद से ही सरकार के ख़िलाफ़ बोलने से सबको डर लगता है। लोग अब सरकार की आलोचना करने से डरते हैं।अब स्वरा भास्कर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है और लोग एक्ट्रस की जमकर क्लास लगा रहे हैं।एक user ने स्वरा को निशाने पर लेते हुए कहा की - आपको सभी फिल्म फ्लॉप हो गई है अब सन्यास ले लें कोई भी दम बाकी नहीं । वहीं एक और user ने लिखा - Sab say gatia aunty । इसके अलावा एक और user ने लिखा - Dekhye insan ko darr tab lagta h jag ya toh wo galat ho(99%) . Ya phr wo apne parents (baap) se darta h …Ab ya toh ye galat h ya modi inka parent hai.इतना ही नहीं एक और user ने लिखा - Still shameless सुआरा bhaskar ।वहीं एक और user ने लिखा - आता वाता कुछ नही इसको,बात बहुत करती है ।वहीं एक और user ने लिखा - खबरदार स्वरा भास्कर जो आदरणीया इंदिरा जी का नाम लिया तो उन्होंने किसी को नही डराया कभी ।इतना ही नहीं एक और user ने लिखा - डर ज़रूरी है ।यही देखने के लिए मोदी को वोट किया था।वहीं एक और user ने लिखा - ये तो रोज भौंक रही है इसको किसी ने रोका क्या?
तो देखा आपने लोग किस कदर स्वरा भास्कर को ट्रोल कर रहे हैं। चुनाव के बीच जिस तरह से स्वरा पीएम मोदी के ख़िलाफ़ लोगों में नफरत पैदा करने की कोशिश कर रही हैं। वो कोई नहीं बात नहीं है,ये काम स्वरा भास्कर के लिए नया नहीं है। बल्कि कई बार वो इस तरह की हरकतें कर चुकी हैंऔर हर बार अपनी फ़ज़ीहत करवा चुकी हैं।लेकिन बार बार आलोचनाओं का सामना करने के बाद भी स्वरा भास्कर अपनी ऐसी हरकतों से बाज नहीं आती है।लगता है मोदी लहर से स्वरा भास्कर भी डर गई है।वैसे जिस तरह से स्वरा ने पीएम मोदी पर तंज कसा है, उसपर आपका क्या कहना है।हमे कमेंट करके जरूर बताए