Hurun India Rich List: Bollywoord की सबसे अमीर Actress बनी Juhi Chawla
Hurun India Rich List: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन जूही चावला ने एक बार फिर से अपनी सफलता का परचम लहराया है! 2024 की हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में जूही चावला ने टॉप 10 सेल्फ-मेड विमेंस की सूची में छठवां स्थान हासिल किया है। जूही चावला, जो न सिर्फ बॉलीवुड की एक सफल अभिनेत्री हैं बल्कि कोलकाता नाइट राइडर्स की को-ओनर भी हैं, उनकी कुल संपत्ति ₹4600 करोड़ है, और उन्होंने राधा वेम्बू (₹47,500 करोड़), फाल्गुनी नायर और फैमिली, जयश्री उल्लाल, किरण मजूमदार-शॉ जैसी नामी हस्तियों के साथ इस लिस्ट में जगह बनाई है।
इस लिस्ट में जूही से पहले नेहा नारखेडे और फैमिली जिनकी कुल संपत्ति 4,900 करोड़ हैं और जिसके बाद इस लिस्ट में पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंद्रा का नाम भी शामिल है। जिनकी कुल संपत्ति ₹3,900 करोड़ है। इसके अलावा, जूही ने सिल्वर स्क्रीन के टाइटंस की लिस्ट में भी शाहरुख खान के ठीक बाद अपनी जगह बनाई है।
वैसे आपको बता दे कि जूही चावला ने साल 1995 में जय मेहता, जो कि मेहता ग्रुप के चेयरमैन हैं, उनसे शादी की थी। यह पावर कपल मुंबई के पॉश इलाके मालाबार हिल में जय मेहता के फैमिली-ओन्ड अपार्टमेंट बिल्डिंग में अपने दो बच्चों के साथ रहते हैं। जूही चावला, जय मेहता और शाहरुख खान के साथ मिलकर कोलकाता नाइट राइडर्स की को-मालिक भी हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, 2022 में KKR की वैल्यू $1.1 बिलियन (लगभग ₹9,139 करोड़) थी।
जूही और जय मेहता की लग्जरी कार कलेक्शन भी बेहद शानदार है। उनके पास एक एस्टन मार्टिन रैपिड है जिसकी कीमत ₹3.3 करोड़ है। इसके अलावा, उनके पास BMW 7 सीरीज, मर्सिडीज-बेंज एस क्लास, जगुआर एक्सजे, और पोर्श काएन जैसी शानदार गाड़ियां हैं, जिसकी कीमत लगभग 1.8 करोड़ के आसपास है।
90 के दशक की लीडिंग एक्ट्रेसेस में से एक जूही चावला ने शाहरुख खान के साथ मिलकर ड्रीम्ज़ अनलिमिटेड प्रोडक्शन कंपनी भी शुरू की थी। जिसके बैनर तले फिर भी दिल है हिंदुस्तानी जैसी फिल्में प्रोड्यूस कीं गई थी।