“मैं पहुंच से बाहर हूं...”Emergency को लेकर Kangana Ranaut ने Bollywood को हड़काया !
हाल ही में बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर संजय गुप्ता ने कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की तारीफ़ की है। संजय गुप्ता ने कंगना के साथ Shootout at Wadala में काम किया है। अब संजय गुफ्ता ने कंगना रनौत की इमरजेंसी देखकर उनकी एक्टिंग की तारीफ करने के साथ साथ उनके डायरेक्शन की भी तारीफ की है। हांलाकि फिल्ममेकर संजय गुफ्ता ने इमरजेंसी की तारीफ करने के साथ साथ ये भी माना की उन्होंने पहले फिल्म को जज कर लिया था, लेकिन वो इस बात से खुश हैं कि कंगना ने उन्हें गलत साबित किया।

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है। कंगना की इस फिल्म को ओटीटी पर काफी पसंद किया जा रहा है। कंगना की फिल्म इमरजेंसी नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है।सोशल मीडिया पर लोग जमकर कंगना रनौत की इमरजेंसी की तारीफ़ कर रहे हैं।
संजय गुप्ता ने की इमरजेंसी की तारीफ!
वहीं हाल ही में बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर संजय गुप्ता ने कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की तारीफ़ की है। संजय गुप्ता ने कंगना के साथ Shootout at Wadala में काम किया है। अब संजय गुप्ता ने कंगना रनौत की इमरजेंसी देखकर उनकी एक्टिंग की तारीफ करने के साथ साथ उनके डायरेक्शन की भी तारीफ की है। हांलाकि फिल्ममेकर संजय गुप्ता इमरजेंसी की तारीफ करने के साथ साथ ये भी माना की उन्होंने पहले फिल्म को जज कर लिया था, लेकिन वो इस बात से खुश हैं कि कंगना ने उन्हें गलत साबित किया।
संजय गुप्ता ने अपने X अकाउंट पर लिखा - आज मैंने कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ देखी। सच कहूं तो, मैंने इसे देखने का प्लान नहीं बनाया था, क्योंकि मैंने पहले ही इसके बारे में अनुमान लगा लिया था। मुझे खुशी है कि मैं गलत थी। कंगना की यह फिल्म बहुत शानदार है – अभिनय और निर्देशन दोनों ही शानदार हैं। बेहतरीन और विश्व स्तरीय।”
Today I watched EMERGENCY by @KanganaTeam
— Sanjay Gupta (@_SanjayGupta) March 15, 2025
Very frankly I wasn't planning to as I had prejudged it.
I am so glad that I was wrong.
What a fantastic film by Kangana both performance & direction. Top Notch & World Class.
वहीं कंगना ने भी संजय गुप्ता को उनकी तारीफ़ के लिए शुक्रिया अदा किया है। साथ ही इस दौरान कंगना ये भी कह दिया उनके ख़िलाफ़ किसी को भी पक्षपात करने की ज़रूरत नहीं है। कंगना ने बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए कहा - फिल्म इंडस्ट्री को अपनी नफरत और प्री कंसीव्ड नोशन से बाहर आना चाहिए और अच्छे काम को स्वीकार करना चाहिए। उस बाधा को तोड़ने के लिए धन्यवाद। सभी फिल्मी बुद्धिजीवियों को मेरा संदेश- मेरे बारे में कभी कोई धारणा न रखें। मुझे समझने की कोशिश भी मत करना, मैं पहुंच से बाहर हूं।”
कंगना ने बॉलीवुड को लताड़ा !
बता दें कि कंगना ने इस मामले को लेकर एक इवेंट में भी बात की । कंगना ने एक लीडिंग मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा - उन्होंने पोस्ट में स्वीकार किया था कि उनके मन में पहले से ही धारणा थी। जब आप इसमें असफल हो रहे हैं तो आप मुझे समझने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? और वो ये भी स्वीकार कर रहे हैं कि वो असफल रहे। किसी के बारे में ये नेगेटिव सोच रखना, मेरे बारे में सिर्फ नेगेटिव सोचना, और कोशिश करना और कामना करना कि वो असफल हो जाए… आप कैसे जानते हैं कि मैंने क्या किया? क्या आपके पास मुझे समझने के लिए दिमाग है? जब आप किसी व्यक्ति को पक्षी की नजर से देखते हैं, तो आपको उस वस्तु या विषय के बारे में विस्तृत दृष्टि रखने की जरूरत होती है। आप मेरी बुद्धि के बारे में विस्तृत दृष्टि कैसे रख सकते हैं? आपको क्या हक है? आप किस तरह की फिल्में बनाते हैं?”
कंगना ने आगे कहा की - “मैं चाहती हूं कि फिल्म इंडस्ट्री के लोग, जिस तरह की फिल्में बनाते हैं, उसे देखते हुए, मेरे बारे में कोई पहले से कोई विचार न रखें। अगर वे इस तरह की बातें न करें कि ‘हमें पता है कि वो क्या कर सकती है और उसकी सीमाएं क्या हैं’ तो उन्हें इतना अपमान नहीं सहना पड़ेगा।”
तो देखा आपने कंगना ने एक बार फिर बॉलीवुड को हड़का दिया है। दरअसल कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की खूब तारीफ़ हो रही है। कंगना की एक्टिंग और डायरेक्शन की खूब चर्चा हो रही हैं। लेकिन ब़ॉलीवुड वाले कंगना की फिल्म इमरजेंसी का समर्थन नहीं कर रहे हैं। यही वजह है की कंगना ने बॉलीवुड को लताड़ दिया है।
बता दें कि भले ही कंगना की फिल्म इमरजेंसी ओटीटी पर पसंद की जा रही हो। लेकिन वहीं बॉक्स ऑफ़िस पर ये फिल्म बुरी तरह से प्ल़ॉफ साबित हुई थी । मीडिया रिपोट्स की माने तो कंगना की फिल्म इमरजेंसी को 60 करोड़ के बजट में बनाया गया था । वहीं भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने लगभग 18.35 करोड़ की कमाई की थी ।जबकि दुनियाभर में इस फिल्म ने 23.75 करोड़ की कमाई की थी । कंगना की इस फिल्म को लेकर जितना क्रेज देखने को मिल रहा था, उस हिसाब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थी।
नेटफ़्लिक्स ने इतने करोड़ में खरीदे इमरजेंसी के डीजिटल राइट्स !
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का जादू भले ही थियेटर्स पर नहीं चल पाया हो, लेकिन ये फिल्म 17 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ़्लिक्स पर स्ट्रीम कर दी गई है, जो लोग इस फिल्म को थियेटर में नहीं देख पाए थे। वो इस फिल्म को ओटीटी पर देख रहे हैं। फिल्म इमरजेंसी ने ओटीटी पर रिलीज होते ही कमाल करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही है । मीडिया रिपोट्स की माने तो नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के डिजिटल राइट्स के लिए 80 करोड़ की मोटी रकम दी है।
इमरजेंसी का हुआ खूब विरोध !
बता दें कि फिल्म इमरजेंसी में कंगना बेहद ही दमदार और शानदार अंदाज रोल में नज़र आईं हैं , वो हूबहू इंदिरा गांधी की तरह दिखाई दी है । फ़िल्म इमरजेंसी का काफ़ी टाइम तक विरोध भी हुआ था ।सिख समुदाय के लोग कंगना की इस फ़िल्म को काफ़ी टाइम से बैन करने की मांग कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ़ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी के मुद्दे पर बनी इस फ़िल्म से कांग्रेस भी तिलमिलाई हुई थी। कांग्रेस का आरोप था की इस फ़िल्म के ज़रिए इंदिरा गांधी की इमेज को धूमिल करना है । कांग्रेस भी इस फ़िल्म पर विरोध जता चुकी हैं।
इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आईं कंगना !
बता दें कि इस फ़िल्म में कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आईं हैं । कंगना की ये फ़िल्म इमरजेंसी 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाई इमरजेंसी पर बेस्ड है। जो की लोकतंत्र पर काले धब्बे की तरह है। इस फ़िल्म में इंदिरा गांधी द्वारा लगाई इमरजेंसी के दौरान देश किस दौर से गुज़र रहा था और इंदिरा के इस फ़ैसले से देश पर क्या असर पड़ा,यही सब फ़िल्म में दिखाया गया है।फिल्म में कंगना की एक्टिंग की जमकर तारीफ़ हुई थी । सोशल मीडिया पर उन्हें नैशनल अवॉर्ड दिए जाने की माँग भी की गई थी ।
फ़िल्म इमरजेंसी में कंगना ने ना सिर्फ़ काम किया है। बल्कि उन्होंने इस फ़िल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है। फ़िल्म में कंगना के साथ लंबी चौड़ी कास्ट नजर आई थी ।कंगना के अलावा फ़िल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी , मिलिंद सोमन और श्रेयस तलपड़े भी अहम रोल में नज़र आए हैं । फिल्म में सभी की एक्टिंग की जमकर तारीफ़ की जा रही है। अब 17 मार्च को ये फिल्म नेटफ़्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है । जिसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।