‘मैं भारत में नहीं करती क्योंकि..’ Sonakshi के बयान पर भड़के लोग, पाकिस्तान जाने की दी हिदायत !
बता दें कि हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने ना सिर्फ धर्म परिवर्तन पर बात की बल्कि दूसरे धर्म में शादी करने के सवालों का भी जवाब दिया था । वहीं अब सोनाक्षी सिन्हा ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसकी वजह से वो एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। दरअसल सोनाक्षी ने हाल ही में एक वेबसाइट से बातचीत में कहा है की वो भारत में स्विमवियर पहनना पसंद नहीं करती हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी को 9 महीने से ज्यादा का समय हो गया है।एक्ट्रेस ने अपने मुस्लिम धर्म में शादी की है। जिसकी वजह से वो अभी भी चर्चाओं में बनी हुईं हैं। एक्ट्रेस ने अपने long time boyfriend जहीर इकबाल से 23 जून 2024 को शादी की थी । शादी के 9 महीनें बाद सोनाक्षी सिन्हा अब खुलकर हर मुद्दे पर बात कर रही हैं।
सोनाक्षी के बयान से मचा बवाल !
बता दें कि हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने ना सिर्फ धर्म परिवर्तन पर बात की बल्कि दूसरे धर्म में शादी करने के सवालों का भी जवाब दिया था । वहीं अब सोनाक्षी सिन्हा ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसकी वजह से वो एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। दरअसल सोनाक्षी ने हाल ही में एक वेबसाइट से बातचीत में कहा है की वो भारत में स्विमवियर पहनना पसंद नहीं करती हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी सिन्हा से पूछा गया कि क्या वो स्विमवियर में अपनी बॉडी को लेकर क़ॉनिश्यस हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने कहा था की - 'हमेशा हुआ. वो भी तब जब मैं बड़ी हो रही थी. मैं मुंबई में स्विम नहीं करती. यहां तक कि मैं भारत में ही स्विम नहीं करती. क्योंकि मुझे नहीं पता कि कौन कहां से लेके फोटो खींच लेगा मेरी. और फिर उसे इंटरनेट पर उछाला जाएगा. मैं जब ट्रेवल करती हूं तभी स्विम करती हूं.'
सोनाक्षी के बयान पर भड़के लोग !
अब सोनाक्षी सिन्हा का ये बयान काफी वायरल हो रहा है,जिस तरह से एक्ट्रेस ने ये बात कही है की उसके बाद से ही ये सवाल उठ रहा है की क्या भारत में बिकिनी या स्विमवियर पहनना सेफ नहीं है । सोनाक्षी का ये बयान काफी ज्यादा चर्चा में आ गया है। सोशल मीडिया पर उनके इस बयान से बवाल मच गया है ,सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने एक्ट्रेस की क्लास लगाते हुए लिखा - Ye hi log hai jo India ko kharab kiye jao Bollywood se and India se bahaar koi puchta bhi nahi
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा - तो फिर पाकिस्तान चले जाओ.
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - ऐसा न करने के लिए धन्यवाद। हम वैसे भी आपसे मिलना नहीं चाहते थे।
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा - Na shakl achi iski na akal h isme or na he dharam ki , baap ki wjh se film line me aa giri wrna na milti ye yha
वहीं एक और यूजर ने लिखा - अपने मुल्क पाकिस्तान जाओ वहां कोई नहीं फोटो खींचेगा
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा की - India ko badnaam karne mai koi bhi kasar nhi choregi.. khaegi yaha ka badnaam karegi yaha ka.. ager itna hi picture ki parwa hai internet pe viral hone ki.. to khud kyu daalti hai tab kya viral nhi hoti..
वहीं एक और यूजर ने लिखा की - Teri to koi MOVIE bhi nahi dekhta PHOTO kon dekhega
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा - Etni he problem hai agar ye Country mai toh Yaha q rahti hai chale jaa yaha se bahar paisa toh yahi ka kha rahi hai or burai bhi yahi ki kar rahi hai or yaha nhi pehnte hai koi pic click kar lega par Instagram pe post kr sakti hu woh koi nhi dekhega Muje
वहीं एक और यूजर ने लिखा - Mtlb tm bhi ab ulta sidha bolne lagi desh ke bare me
तो देखा आपने सोनाक्षी सिन्हा को इस तरह का बयान देना कितना भारी पड़ गया है। लोग जमकर एक्ट्रेस की क्लास लगा रहे हैं। कोई उन्हें पाकिस्तान जाने की हिदायत दे रहा है तो कोई कह रहा है की हम तो तुम्हारी फिल्में नहीं देखते फोटो क्या देखेंगे । बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा पहले ही अपने बयानों की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैं।
सोनाक्षी - ज़हीर की शादी में मचा था बवाल !
बता दें कि साल 2024 में 23 जून को सोनाक्षी ने ज़हीर इक़बाल से शादी की थी, तब इनकी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी बवाल मचा था,लोगों ने इस शादी को लव जिहाद से जोड़ दिया था । इतना ही नहीं एक हिंदू संगठन ने सोनाक्षी को बिहार में ना घुसने की धमकी भी दी थी। सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न बिहार के रहने वाले हैं,ऐसे में बिहार के लोगों का भी गुस्सा सोनाक्षी पर फूट प़ड़ा था ।
मीडिया रिपोट्स में ऐसा भी दावा किया गया था की सोनाक्षी सिन्हा का परिवार इस शादी से ख़ुश नहीं था । खबरो की माने तो शत्रुघ्न भी इस शादी के फ़ेवर में नहीं थे । उनके परिवार में इस शादी को लेकर काफी बवाल हुआ था ।हांलाकि शादी वाले दिन एक्ट्रेस के पिता शत्रुघ्न और मां पूनम सिन्हा बेटी को आशीर्वाद देने पहुंचे थे । जिसके बाद नाराजगी वाली खबरों पर विराम लग गया था । वैसे सोनाक्षी की शादी में उनके भाई लव और कुश शामिल नहीं हुए थे। ज़हीर इक़बाल और सोनाक्षी ने कोर्ट मैरिज की थी,जिसके बाद एक रिस्पेशन होस्ट किया था ।जिसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं थी ।
सोनाक्षी - ज़हीर इक़बाल का वर्क फ़्रंट !
बात करें सोनाक्षी और जहीर इक़बाल के वर्क फ़्रंट की तो ये कपल जल्द ही फ़िल्म ‘तू है मेरी किरण’ में एक साथ नज़र आएँगे । वैसे सोनाक्षी और जहीर इससे पहले भी साथ में काम कर चुके हैं। दोनों ‘डबल एक्सएल’ में साथ नजर आए थे। सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के साथ फिल्म में हुमा कुरैशी भी अहम भूमिका में थीं।ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉफ पर साबित हुई थी ।