“मैं मोदी की वजह से वापस आ पाई हूं…” Nushrratt Bharuccha ने Modi के लिए बोल दी इतनी बड़ी बात!
हाल ही में नुसरत भरुचा राइजिंग भारत समिट में शिरकत करने पहुंची थी.इस दौरान एक्ट्रेस की मुलाक़ात पीएम मोदी से हुई थी.सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.जिसमें दोनों एक दूसरे से हाथ मिलाते दिख रहे हैं। वहीं इस दौरान नुसरत भरुचा ने इजरायल से सुरक्षित वापस लौटने में मदद करने के लिए पीएम मोदी मोदी को धन्यवाद दिया।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां जाते हैं वहां सभी को अपना बना लेते हैं.विपक्ष मोदी के ख़िलाफ़ कितना भी शोर करता रह जाए.लेकिन पीएम मोदी सभी का दिल जीत लेते हैं.बॉलीवुड भी पीएम मोदी का फैन हो गया है.हाल ही में राइजिंग भारत समिट में एक्ट्रेस काजोल ने पीएम मोदी की तारीफ़ की थी.वहीं अब बॉलीवुड की मुस्लिम एक्ट्रेस नुसरत भरुचा भी मोदी की मुरीद हो गईं है.
हाल ही में नुसरत भरुचा राइजिंग भारत समिट में शिरकत करने पहुंची थी.इस दौरान एक्ट्रेस की मुलाक़ात पीएम मोदी से हुई थी.सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.जिसमें दोनों एक दूसरे से हाथ मिलाते दिख रहे हैं। वहीं इस दौरान नुसरत भरुचा ने इजरायल से सुरक्षित वापस लौटने में मदद करने के लिए पीएम मोदी मोदी को धन्यवाद दिया।
मोदी से मिलीं नुसरत भरुचा !
इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच थोड़ी बहुत बातचीत भी हुई, नुसरत ने पीएम मोदी से कहा - “ मैं वापस लाने के लिए बस आपको धन्यवाद कहना चाहती थी,” जिसके बाद पीएम मोदी ने कहा - इतना बड़ा संकट था आपके लिए अच्छा हुआ आपने तुरंत मैसेज कर दिया । वहीं आगे पीएम मोदी ने पूछा कि - क्या वह गुजराती बोल सकती हैं, तो इसपर नुसरत ने जवाब दिया, “मैं वडोदरा से हूं और गुजराती हूं।” अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब चर्चा बटोर रहा है.
“मैं मोदी की वजह से ही इजराइल से वापस आ पाई ”- नुसरत भरुचा
बता दें कि नुसरत भरुचा ने राइजिंग भारत समिट के दौरान भी पीएम मोदी की तारीफ़ की थी.एक्ट्रेस ने इस दौरान उस भयानक पल का अनुभव शेयर किया जब वो इजराइल में युद्ध में फंस गई थीं. इसपर बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया की वो मोदी सरकार की वजह से आज वो जिंदा हैं.नुसरत भरुचा ने कहा- वहां युद्ध चल रहा था, तो मैं फंसे हुए लोगों के साथ ही बेसमेंट में छिपी हुई थीं. कई घंटों तक बिना खाए-पिए, सहमी और शांत रहीं. वो मेरे लिए ऐसा पल था, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकती हूं. शायद आज मैं केवल नरेंद्र मोदी के वजह से ही इजराइल से वापस अपने घर आ पाई हूं. क्योंकि उस दौरान भारतीय सरकार के आदेशानुसार, भारतीय सेना का ऑपरेशन चला और सभी जवानों ने हम जैसे लोगों को इजराइल से वापस लाने में सफलता हासिल की.
वहीं नुसरत भरुचा ने पीएम मोदी की तारीफ़ करते हुए कहा -यकीनन भारत अब बदल चुका है और अब ये आत्मनिर्भर भारत बन चुका है.पीएम की आत्मनिर्भर दूरदर्शी नेतृत्व की वजह से आज भारत को ग्लोबली अपनी एक पहचान मिली है. अब सब भारत और भारतीयों का सम्मान करते हैं. अब हम जहां भी जाते हैं, भारतीय होने पर गौरवान्वित महसूस करते हैं. हमें विदेशों में लोगों द्वारा जमकर आदर और सम्मान मिलता है.
नुसरत से पीएम मोदी संग शेयर की तस्वीर !
बता दें कि पीएम मोदी से मुलाक़ात की कुछ तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.साथ ही पीएम मोदी के लिए पोस्ट लिखा उनकी तारीफ़ भी की.नुसरत भरुचा ने लिखा - राइजिंग भारत समिट में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका पाकर मैं वाकई सम्मानित और बहुत आभारी हूँ!मोदी जी, आपके अडिग नेतृत्व और हाल ही में हुए संघर्ष के दौरान इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों, जिनमें मैं भी शामिल हूँ, को वापस लाने के लिए आपकी सरकार द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के लिए आपको व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद देना एक अविश्वसनीय सौभाग्य था।
नुसरत ने वीडियो शेयर की मोदी की तारीफ!
बता दें कि नुसरत पिछले साल अक्टूबर में अपनी फ़िल्म अकेली के चलते इज़रायल पहुँची थी.फिल्म अकेली की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए ‘हाफिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में पहुँची थीं.जब वो वहाँ से लौटने ही वाली थीं, तभी इज़रायल और फ़िलिस्तीन के बीच युद्ध छीड़ गया.बम और सायरन की आवाज़ों के बीच उन्हें एक सुरक्षित शेल्टर में ले जाया गया.नुसरत ने इसको लेकर भारत सरकार से मदद भी माँगी थी.
जिसके बाद भारत सरकार ने इजराइली सरकार के साथ मिलकर नुसरत को रेस्क्यू किया और भारत लाया गया.जब नुसरत भारत लौटी थी तो एक्ट्रेस काफ़ी डर हुई थी.मीडिया के कैमरे एक्ट्रेस का वीडियो क़ैद हो गया था.वीडियो में एक्ट्रेस की हालत काफ़ी ख़राब दिख रही थी.घर पहुँचने से बाद नुसरत ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चोड़ा पोस्ट शेयर कर इज़रायल और भारत की तारीफ़ की थी.इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर सही सलामत भारत लौटने पर इजयाल सरकार और भारत सरकार का धन्यवाद किया था.