‘मुझे मेरा धर्म बदलने ’ शादी के 8 महीने बाद Sonakshi ने दिया हैरान करने वाला बयान !
वहीं अब सोनाक्षी सिन्हा ने शादी के आठ महीने बाद अलग अलग धर्म से होने और शादी को लेकर बात की है। साथ ही सोनाक्षी सिन्हा ने धर्म परिवर्तन को लेकर भी बात की। एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सोनाक्षी ने कहा की - जहीर और मैं धर्म को नहीं देख रहे थे। यहां दो लोग हैं, जो एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं, अब ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है'? वह मुझ पर अपना धर्म नहीं थोप रहा है। मैं उस पर अपना धर्म नहीं थोप रही हूं। हम बैठकर इस बारे में बात नहीं करते हैं। हम एक-दूसरे की संस्कृति की तारीफ करते हैं और उसे समझते हैं। वे अपने घर में कुछ परंपराओं का पालन करते हैं। मैं अपने घर में कुछ परंपराओं को फॉलो करती हूं'।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल अपने मुस्लिम बॉयफ़्रेंड जहीर इक़बाल से शादी की थी । सात साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधे थे । सोनाक्षी और ज़हीर इक़बाल दोनों ही अलग अलग धर्म से ताल्लुख रखते हैं। ऐसे में इनकी इंटरफेस मैरिज को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था, अभी भी मुस्लिम धर्म में शादी करने की वजह से सोनाक्षी को ट्रोल किया जा रहा है।
शादी के आठ महीने बाद ऐसा क्यों बोलीं सोनाक्षी ?
वहीं अब सोनाक्षी सिन्हा ने शादी के आठ महीने बाद अलग अलग धर्म से होने और शादी को लेकर बात की है। साथ ही सोनाक्षी सिन्हा ने धर्म परिवर्तन को लेकर भी बात की। एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सोनाक्षी ने कहा की - जहीर और मैं धर्म को नहीं देख रहे थे। यहां दो लोग हैं, जो एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं, अब ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है'? वह मुझ पर अपना धर्म नहीं थोप रहा है। मैं उस पर अपना धर्म नहीं थोप रही हूं। हम बैठकर इस बारे में बात नहीं करते हैं। हम एक-दूसरे की संस्कृति की तारीफ करते हैं और उसे समझते हैं। वे अपने घर में कुछ परंपराओं का पालन करते हैं। मैं अपने घर में कुछ परंपराओं को फॉलो करती हूं'।
सोनाक्षी ने आगे कहा की - 'जहीर मेरे साथ दिवाली पूजा में आकर बैठता है। और मैं उनके नियाज में जाकर बैठती हूं। यही बात मायने रखती है! मैं उनका और उनकी संस्कृति का सम्मान करती हूं और वे मेरा और मेरी परिवार का सम्मान करते हैं। मुझे लगता है कि ऐसा ही होना चाहिए'।शादी करने का सबसे अच्छा तरीका एक स्पेशल मैरिज एक्ट था, जिसके तहत मुझे, एक हिंदू होने के नाते, मुझे धर्म बदलने की जरूरत नहीं है और वो एक मुस्लिम होने के नाते एक मुस्लिम ही रह सकता है और दो प्यार करने वाले लोग शादी के खूबसूरत बंधन को शेयर करते हैं।'ये इतना सिंपल था। कभी कोई सवाल नहीं पूछा गया कि क्या आप धर्म बदलने जा रहे हैं? हम एक दूसरे से प्यार करते हैं. हम शादी कर रहे हैं।’
सोनाक्षी - ज़हीर की शादी में मचा था बवाल !
बता दें कि जब सोनाक्षी सिन्हा की शादी हुई थी, तब सोशल मीडिया पर भी काफी बवाल मचा था,लोगों ने इस शादी को लव जिहाद से जोड़ दिया था । इतना ही नहीं एक हिंदू संगठन ने सोनाक्षी को बिहार में ना घुसने की धमकी दी थी। सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न बिहार के रहने वाले हैं,ऐसे में बिहार के लोगों का भी गुस्सा सोनाक्षी पर फूट प़ड़ा था ।
मीडिया रिपोट्स में ऐसा भी दावा किया गया था की सोनाक्षी सिन्हा का परिवार इस शादी से ख़ुश नहीं था । खबरो की माने तो शत्रुघ्न भी इस शादी के फ़ेवर में नहीं थे । उनके परिवार में इस शादी को लेकर काफी बवाल हुआ था ।हांलाकि शादी वाले दिन एक्ट्रेस के पिता शत्रुघ्न और मां पूनम सिन्हा बेटी को आशीर्वाद देने पहुंचे थे । जिसके बाद नाराजगी वाली खबरों पर विराम लग गया था । वैसे सोनाक्षी की शादी में उनके भाई लव और कुश शामिल नहीं हुए थे। ज़ाहिर और सोनाक्षी ने कोर्ट मैरिज की थी,जिसके बाद एक रिस्पेशन होस्ट किया था ।जिसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं थी ।
सोनाक्षी - ज़हीर इक़बाल का वर्क फ़्रंट !
बात करें सोनाक्षी और जहीर इक़बाल के वर्क फ़्रंट की तो ये कपल जल्द ही फ़िल्म ‘तू है मेरी किरण’ में एक साथ नज़र आएँगे । वैसे सोनाक्षी और जहीर इससे पहले भी साथ में काम कर चुके हैं। दोनों ‘डबल एक्सएल’ में साथ नजर आए थे। सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के साथ फिल्म में हुमा कुरैशी भी अहम भूमिका में थीं।ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉफ पर साबित हुई थी ।