Advertisement

बाबा बागेश्वर पर बनी फ़िल्म तो क्या Sanjay Dutt बनेंगे हीरो, बोले - डब्बा गोल है…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें संजय दत्त, बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते दिख और सनातन धर्म की एकता का संदेश देते नजर आए हैं, वायरल हो रहे वीडियो में संजय दत्त बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री से कहते दिख रहे हैं की- में हमेशा आपके साथ हूं, हमेशा साथ रहूंगा, आज्ञा कीजिए मैं साथ रहूंगा।
बाबा बागेश्वर पर बनी फ़िल्म तो क्या Sanjay Dutt बनेंगे हीरो, बोले - डब्बा गोल है…
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं। एक्टर कभी अपनी फ़िल्में तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ़ की वजह से ख़बरों में आ जाते हैं। वहीं हाल ही में एक्टर मध्य प्रदेश में हो लगी हिंदू एकता यात्रा में शामिल होकर चर्चाओं में आ गए हैं। 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें संजय दत्त, बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते दिख और सनातन धर्म की एकता का संदेश देते नजर आए हैं, वायरल हो रहे वीडियो में संजय दत्त बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री से कहते दिख रहे हैं की- में हमेशा आपके साथ हूं, हमेशा साथ रहूंगा, आज्ञा कीजिए मैं साथ रहूंगा।
बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री के इस यात्रा का हिस्सा बनकर संजय दत्त काफ़ी गर्व महसूस कर रहे हैं। संजय दत्त के पिता सुनील दत्त भी एक ऐसी ही यात्रा का हिस्सा रहे थे, अब लगता है संजय दत्त भी अपने पिता के नक़्शेक़दम पर चलते दिख रहे हैं। संजय दत्त ने एक लीडिंग मीडिया हाउस से बातचीत में कहा की - इस यात्रा से बहुत जागरूकता आने वाली है क्योंकि महाराज जी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. लोगों से जुड़ रहे हैं, एक मैसेज दे रहे हैं. मैं इनके साथ हमेशा जुड़कर रहूंगा. ये कुछ अच्छा काम कर रहे हैं इसलिए इतनी जनता इनसे जुड़ी है. इसलिए हम सब इनके साथ जुड़े हैं. ये सभी काम ये अपने दिल से करते हैं, ये मैंने देखा है. ये गरीबों से मिलते हैं, उनका ख्याल रखते हैं, ये बहुत बड़ी बात है जो मैंने बहुत कम देखा है.

वहीं एक लीडिंग मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान  संजय दत्त ने जब  धीरेंद्र शास्त्री पर फ़िल्म बनाने और उसमें एक्टिंग करने पर बात की गई तो इस पर एक्टर ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया । संजय दत्त ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा की - इनका मैसेज अब हम आगे पहुंचाएंगे. महाराज जी खुद सुपरस्टार हैं उनके ऊपर क्या फिल्म बनेगी. मेरी तो थोड़ी उम्र हो गयी है इसलिए इन पर मूवी बनेगी तो ये खुद अपना रोल करेंगे. ये हैंडसम बहुत है। अगर महाराज जी फिल्मों में आ गए तो यंगस्टर्स का डब्बा गोल है फिर तो.

वहीं इस दौरान महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने भी संजय दत्त के यात्रा में शामिल होने पर खुलकर बात की। महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने बातचीत के दौरान कहा की -  संजय जी के पूज्यनीय पिताजी ने भी एक यात्रा की थी. वो तब मुंबई से अमृतसर तक गए और उन लोगों से मिले जो बिछड़े और पिछड़े थे. संजय दत्त के अंदर एक खूबी है, इन्होंने अभी कहा कि अगर हम सुपरस्टार बने हैं तो वो उनकी वजह से हैं, जो इस समय हमारे बगल में बैठे हैं. इनकी नजर में आम आदमी भी सुपरस्टार है. ऐसे व्यक्तित्व का होना इस देश में बहुत जरूरी है. संजय, हमारे तो परिवार के सदस्य हैं. बागेश्वर बालाजी के हम सब सिपाही हैं. राष्ट्र के प्रति इनका बहुत अटूट भाव रहता है. 


बता दें कि संजय दत्त के अलावा बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर भी बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री के साथ हिंदू एकता यात्रा में शामिल होने वाले हैं, वहीं और कई बड़ी बड़ी हस्तियों के इस यात्रा में शामिल होने की बात कही जा रही है। 

बात करें संजय दत्त के वर्क फ़्रंट की तो इन दिनों एक्टर बैक टू बैक फ़िल्में आ रही हैं। हाल ही में वो रवीना टंडन के साथ फ़िल्म घुड़चढ़ी में नज़र आई थी । वहीं जल्द ही वो अजय देवगन के साथ सन ऑफ सरदार 2, हाउसफ़ुल 5,Baap , Hera Pheri 3, the Virgin Tree, KD.The Devil में अहम रोल में नजर आएंगे। 
Advertisement
Advertisement