IIFA Awards 2024 Winners List : शाहरुख बने बेस्ट एक्टर तो रानी मुखर्जी ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड !
बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री की बड़ी बड़ी हस्तियों ने आइफा अवॉर्ड्स 2024 के ग्रेंड इवेंट में शिरकत की थी।वहीं अब आइफा अवॉर्ड्स 2024 के विनर्स की लिस्ट भी सामने आ गई है।चलिए जानते है। इस बार किसे मिला बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड।वहीं कौन सी फ़िल्म रही इस साल की बेस्ट फ़िल्म।
आइफा अवॉर्ड्स का फैंस को हर साल बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार रहता है।इस बार आइफा अवॉर्ड्स का इवेंट अबू धाबी में बेहद ही ग्रेंड से हुआ था। 27 सितंबर से शुरू हुआ ये अवॉर्ड फ़ंक्शन 29 सितंबर तक चलेगा।बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री की बड़ी बड़ी हस्तियों ने आइफा अवॉर्ड्स 2024 के ग्रेंड इवेंट में शिरकत की थी।वहीं अब आइफा अवॉर्ड्स 2024 के विनर्स की लिस्ट भी सामने आ गई है।चलिए जानते है। इस बार किसे मिला बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड।वहीं कौन सी फ़िल्म रही इस साल की बेस्ट फ़िल्म।
आइफा अवॉर्ड्स 2024 विजेताओं की लिस्ट
बेस्ट फिल्म- एनिमल
बेस्ट एक्टर- शाह रुख खान (जवान)
बेस्ट एक्ट्रेस- रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे)
बेस्ट डायरेक्टर- विधु विनोद चोपड़ा (12वीं फेल)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- अनिल कपूर (एनिमल)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- शबाना आजमी (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल- बॉबी देओल (एनिमल)
बेस्ट स्टोरी- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
बेस्ट स्टोरी (एडेप्टेड)- 12वीं फेल
बेस्ट म्यूजिक- एनिमल
बेस्ट लिरिक्स- सिद्धार्थ-गरिमा (एनिमल सॉन्ग सतरंगा)
बेस्ट सिंगर मेल- भूपिंदर बब्बल (एनिमल सॉन्ग अर्जन वेली)
बेस्ट सिंगर फीमेल- शिल्पा राव (जवान सॉन्ग चलेया)
आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रीब्यूशन टू इंडियन सिनेमा- जयंतीलाल गड़ा, हेमा मालिनी
अचीवमेंट ऑन कंप्लीटिंग 25 ईयर्स इन सिनेमा- करण जौहर
आइफा अवॉर्ड्स 2024 में इस बार शाहरुख़ खान ने बेस्ट एक्टर का ख़िताब अपने नाम किया है। वहीं रानी मुखर्जी बेस्ट एक्ट्रेस का ख़िताब जीतने में कामयाब रही हैं। वहीं फ़िल्म एनिमल ने भी कई अवार्डस अपने नाम किए हैं।इस बार के आइफा अवॉर्डस काफ़ी ज़्यादा ख़ास रहे हैं। इस बार करण जौहर, शाहरुख़ खान और विक्की कोशल ने शो को होस्ट किया है। तीनों ने अपनी कॉमेडी से पूरे इवेंट में समा बांध दिया है।बता दें कि इस बार आइफा अवॉर्ड्स में रेखा से लेकर जाह्नवी कपूर , शाहिद कपूर से लेकर कृति सेनॉन ने अपने डांस से शो में चार चाँद लगा दी थी।आइफा अवॉर्ड्स जल्द ही कलर्स टीवी पर ऑन एयर होगा। फैंस बड़ी ही बेसब्री से इस अवॉर्ड शो को इंतज़ार कर रहे हैं।