Advertisement

IIFA Awards 2025 : सालों बाद साथ नजर आए Kareena - Shahid, एक दूसरे को लगाया गले !

अब करीना और शाहिद कपूर सालों बाद एक दूसरे से मिले हैं। दरअसल हाल ही में जयपुर में आईफा अवॉर्ड्स 2025 के इवेंट में शाहिद और करीना की bonding देखते ही बन रही थी । करीना कपूर खान और शाहिद कपूर मंच पर एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए। दोनों जिस तरह से एक दूसरे से बात कर रहे थे । ऐसा नजारा फैंस को सालों बाद ही देखने को मिला है। यही वजह है की सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर खूब चर्चा हो रही है।जब भी मेट के गीत और आदित्य को 2025 मे देखकर फैंस काफी exicted हो गए हैं।
IIFA Awards 2025 : सालों बाद साथ नजर आए Kareena - Shahid, एक दूसरे को लगाया गले !
 जब भी मेट तो आपको याद ही होगी ।इस फिल्म में करीना कपूर खान और शाहिद कपूर की जोड़ी ने कमाल कर दिया था।साल 2007 में आई इस फिल्म से पहले करीना और शाहिद ने 4-5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था । हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए थे । 

करीना - शाहिद ने एक दूसरे को लगाया गले !

अब करीना और शाहिद कपूर सालों बाद एक दूसरे से मिले हैं। दरअसल हाल ही में जयपुर में आईफा अवॉर्ड्स 2025 के इवेंट में शाहिद और करीना की bonding देखते ही बन रही थी । करीना कपूर खान और शाहिद कपूर मंच पर एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए। दोनों जिस तरह से एक दूसरे से बात कर रहे थे । ऐसा नजारा फैंस को सालों बाद ही देखने को मिला है। यही वजह है की सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर खूब चर्चा हो रही है।जब भी मेट के गीत और आदित्य को 2025 मे देखकर फैंस काफी exicted हो गए हैं। 

करीना और शाहिद  को देख फैंस हुए खश !

बता दें कि करीना और शाहिद कपूर की आईफा अवॉर्ड्स से जुड़ी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसपर लोग जमकर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं।एक यूजर ने लिखा- These two "officially" broke the internet today

वहीं एक और यूजर ने लिखा - Kareena's expressions shows love bonding with Shahid

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - I love Kareena.. no doubt about that.. but.. just look at Shahid's Smile.. I've never seen him like this before.. after "Jab We Met" I think "Now They Met".. So happy to see this post.. and.. of course happy to see them happy

वहीं एक और यूजर ने लिखा - Oh bhai dono k ankho m pyar dikh rha what a jodi ever

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा - Geet and Aditia match made in heaven

वहीं एक और यूजर ने लिखा - Dono ki ankhon me real walle ex bf or gf wali shine hai..


आईफा में परफॉर्म करने पर क्या बोलीं करीना !

तो देखा आपने लोग करीना और शाहिद पर किस कदर प्यार लुटा रहे हैं।आईफा अवॉर्डस् में इनकी bonding की खूब चर्चा हो रही है। बता दें कि  आईफा अवॉर्ड्स 2025 में करीना कपूर खान परफॉर्म भी करने वाली हैं। इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा की - "हेलो, यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं बहुत खुश हूं कि आईफा ने मुझे प्रस्तुति देने के लिए निमंत्रण दिया। मेरी प्रस्तुति बहुत खास होगी, क्योंकि मेरे दादा राज कपूर की 100वीं जयंती है और हम उन्हें श्रद्धांजलि देने जा रहे हैं। मैं बहुत उत्साहित हूं। यह बहुत भावुक क्षण है और मैं कल रात का इंतजार नहीं कर सकती।"

जब भी मेट के बाद हुआ ब्रेकअप !
बात करें शाहिद और करीना की तो दोनों साल 2007 में फिल्म ‘जब वी मेट’ में साथ काम कर चुके हैं। फिल्म की शूटिंग के लास्ट Schedule के दौरान, करीना और शाहिद अलग हो गए थे। इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा में रोमांटिक-कॉमेडी शैली की दिशा बदल दी और इम्तियाज़ अली को एक जाना-माना नाम बना दिया।

फिल्म की शूटिंग मुख्य रूप से मुंबई, भटिंडा और शिमला में की गई। फिल्म की कहानी आदित्य कश्यप (शाहिद कपूर) पर आधारित है, जिसका दिल टूट चुका है। वह एक ट्रेन में चढ़ता है, जहां उसकी मुलाकात एक चुलबुली पंजाबी लड़की गीत ढिल्लन (करीना कपूर) से होती है। उनकी ट्रेन छूट जाती है और फिर शुरू होती है कहानी। दोनों में दोस्ती होती है, जो प्यार में बदल जाती है।इस फिल्म में इम्तियाज, संगीतकार प्रीतम और गीतकार इरशाद कामिल ने साथ काम किया।

फिल्म के बाद करीना ने सैफ अली खान को 5 साल तक डेट किया, जिसके बाद साल 2012 में दोनों ने शादी कर ली। शाहिद ने भी साल 2015 में मीरा राजपूत से शादी की दोनों के दो बच्चे हैं, एक बेटी जिसका नाम मीशा है और एक बेटा जिसका नाम जैन है। मीशा का जन्म 2016 में हुआ और जैन का जन्म 2018 में हुआ। करीना और सैफ के दो बच्चे हैं, बड़े बेटे का नाम तैमूर और छोटे बेटे का नाम जेह है।

Advertisement
Advertisement