क्या अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद बेटे के स्टाइलिस्ट को डेट कर रही हैं मलाइका अरोड़ा? जानें सच्चाई
अर्जुन कपूर ने ‘सिंघम अगेन’ के प्रमोशन के दौरान ब्रेकअप की खबरों पर मुहर लगाई थी, जिससे सब हैरान रह गए थे। मलाइका भी सोशल मीडिया पर कई बार इस बारे में इशारे दे चुकी थीं। कुछ समय पहले मलाइका को एक शख्स के साथ देखा गया, जिसके बाद ये अफवाहें फिर से गर्म हो गईं कि क्या मलाइका किसी को डेट कर रही हैं। तो अब जानते हैं कि इस खबर में कितनी सच्चाई है।
सोशल मीडिया पर इन दिनों ये अफवाहें जोरों पर हैं कि मलाइका किसी को डेट कर रही हैं और वो शख्स कोई और नहीं, बल्कि राहुल विजय हैं। राहुल विजय मलाइका के बेटे अरहान के स्टाइलिस्ट हैं और दोनों अच्छे दोस्त हैं। इन अफवाहों पर मलाइका के एक करीबी दोस्त ने हाल ही में एचटी सिटी से बात की और कहा, "मलाइका इस वक्त सिंगल और खुश हैं। राहुल सिर्फ उनके बेटे के स्टाइलिस्ट हैं और एक अच्छे दोस्त हैं। इन सब अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है।"
मलाइका और राहुल की डेटिंग की अफवाह तब फैली जब दोनों को एपी ढिल्लों के एक कॉन्सर्ट में साथ देखा गया। राहुल ने मलाइका के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "क्या ये मलाइका का कॉन्सर्ट था?" इसके बाद दोनों की एक सेल्फी भी सामने आई, जिसे देख कर लोगों ने दोनों के अफेयर की अफवाहों पर भरोसा कर लिया।
लेकिन जैसा कि मलाइका के करीबी ने कहा, ये सब सिर्फ अफवाहें हैं। मलाइका अपनी जिंदगी को पूरी तरह से एन्जॉय कर रही हैं और फिलहाल किसी के साथ रिश्ते में नहीं हैं।