Advertisement

Jaat Box Office Collection Day 6: Sunny Deol की फिल्म ने छठे दिन उड़ाया गर्दा, बटोरे इतने करोड़!

बता दें कि जाट को रिलीज़ हुए 6 दिन पूरे हो चुके हैं और ये फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है.जाट ने पहले दिन ब़ॉक्स ऑफ़िस पर शानदार ओपनिंग ली थी.फिल्म ने 9.62 करोड़ की कमाई कर किसी को हैरान कर दिया था.वहीं दूसरे दिन यानि शुक्रवार को जाट ने 7 करोड़ की कमाई की थी.वहीं तीसरे दिन फ़िल्म ने 10 करोड़, चौथे दिन 13.63 करोड़, पांचवे दिन 7. 5 करोड़ की कमाई की थी.
Jaat Box Office Collection Day 6: Sunny Deol की फिल्म ने छठे दिन उड़ाया गर्दा, बटोरे इतने करोड़!
सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट इस वक्त काफी चर्चा में बनी हुई है.  10 अप्रेल को थियेटर्स पर रिलीज़ हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर कमाल कर दिया है. फिल्म ने अब तक अपने बजट की आधी लागत वसूल ली है.जिस तरह से फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कमाई कर रही है.उसने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं.फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर उम्मीद से ज्यादा कमाई कर रही है.


छठें दिन जाट ने कमाए इतने करोड़!

बता दें कि जाट को रिलीज़ हुए 6 दिन पूरे हो चुके हैं और ये फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है.जाट ने पहले दिन ब़ॉक्स ऑफ़िस पर शानदार ओपनिंग ली थी.फिल्म ने 9.62 करोड़ की कमाई कर किसी को हैरान कर दिया था.वहीं दूसरे दिन  यानि शुक्रवार को जाट ने 7 करोड़ की कमाई की थी.वहीं तीसरे दिन फ़िल्म ने 10 करोड़, चौथे दिन 13.63 करोड़, पांचवे दिन 7. 5 करोड़ की कमाई की थी.


अब हर कोई जानना चाह रहा है की फिल्म ने छठें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.बता दें कि जाट ने छठे दिन भी अच्छी खासी कमाई की है.मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 6 करोड़ का कारोबार किया है.6 दिनों का कलेक्शन जोड़ दे तो जाट ने अब तक 53. 75  करोड़ की कमाई कर ली है. कहना ग़लत नहीं होगा की 6 दिनों के अंदर ही फिल्म ने अपने आधा बजट वसूल लिया है. 


ट्रक - ट्रैक्टर में बैठकर जाट देखने पहुँच रहे फैंस!

बता दें कि सोशल मीडिया पर फैंस के वीडियोज और फ़ोटोज़ देखने को मिल रहे हैं.सनी देओल की जाट को लेकर लोगों में ग़ज़ब का क्रेज़ देखने को मिल रहा है.लोग ट्रक - ट्रैक्टर में बैठकर जाट देखने थियेटर्स  पहुंचे रहे हैं. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सनी देओल की फिल्म जाट का कितना बज दिख रहा है.फिल्म को लेकर ग़दर 2 जैसी दीवानगी देखने को मिल रही है.मीडिया के गलियारों में इस तरह की चर्चा हो रही हैं कि सनी देओल की जाट जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.


सनी देओल ने साउथ - नॉ़र्थ को हिला दिया !

फिल्म में सनी देओल के डायलॉग्स भी काफी पसंद किए जा रहे हैं. ”ये ढाई किलो के हाथ का पावर पूरा नॉर्थ देख चुका है… अब साउथ की बारी है.” इस डायलॉग ने लोगों को दीवाना बना दिया है.फिल्म में सनी देओल के एक्शन अवतार ने भी लोगों का दिल जीत लिया है.लोग सनी देओल को सालों से एक्शन फिल्मों में पसंद करते आए हैं.ऐसे में जाट सनी देओल के फैंस के लिए सोने पे सुहागा की तरह है.डेढ़ साल बाद थियेटर्स पर वापसी करने वाले सनी देओल ने मास ऑडियंस को जाट के रूप में तगड़ा सरप्राइज़ दिया है.


रणदीप हुड्डा ने विलेन बन सबको डराया!

बता दें कि फिल्म जाट में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा की भी खूब चर्चा हो रही है.रणदीप हुड्डा की एक्टिंग को भी काफी पसंद किया जा रहा है. जाट में रणदीप हुड्डा ने एक खूंखार विलेन की भूमिका निभाई है.राणातुंगा के किरदार में रणदीप हुड्डा ने जान फूंक दी है.सनी देओल संग उनकी भिड़त देखने लायक़ हैं.फिल्म में रावण की पूजा करने वाले राणातुंगा से लोगों को बचाने के लिए जाट बने सनी देओल फिल्म में क्या क्या करते हैं.उसे बखूबी ढंग से दिखाया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणदीप हुड्डा पहले इस फिल्म में विलेन का रोल नहीं करना चाहते थे,लेकिन फिल्म के रिलीज़ होते ही रणदीप हुड्डा के ख़तरनाक अंदाज़ को दर्शक काफी सराह रहे हैं. 


माउथ पब्लिसिटी का जाट को जबरदस्त फायदा!

सनी देओल की जाट को पब्लिक और क्रिटिक्स  से बेहद ही जबरदस्त रिस्पांस मिला है.जहां फैंस ने इस फिल्म को पैसा वसूल और ब्लॉकबस्टर बता दिया है.वहीं दूसरी तरफ़ क्रिटिक्स ने भी जाट को अच्छे रिव्यू दिए हैं.क्रिटिक्स ने सनी देओल की फिल्म जाट को  मास एंटरटेनर बताया है.फिल्म में सनी देओल के एक्शन से लेकर डायलॉग्स ने लोगों का दिल जीत लिया है.फिल्म की कहानी लोगों को काफी दमदार लगी है.जिसकी वजह से ये फिल्म लोगों को पसंद आई है.फिल्म को मिल रही पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी का जाट को जबरदस्त फायदा देखने को मिलेगा.


जाट की दमदार स्टार कास्ट!

बता दें कि सनी देओल की फिल्म जाट को साउथ के जाने माने डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है.100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म जाट में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा  विनीत कुमार,सैयामी खेर, राम्या कृष्णन, उपेंद्र लिमये और रेजिना कैसेंड्रा जैसे स्टार्स नजर आए हैं.सनी देओल को लोग शुरू से एक्शन फिल्मों में पसंद करते नज़र आए हैं.यही वजह है की सनी देओल ग़दर 2 के बाद जाट के ज़रिए बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाने आ गए हैं.खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफ़िस पर कौन-कौन से रिकॉर्ड ध्वस्त करती है.




Advertisement

Related articles

Advertisement