Advertisement

Jagdeep Dhankar ने Jaya Bachchan को ऐसा लताड़ा, Rekha भी बीच में आ गईं !

जगदीप धनखड़ के साथ बदतमीज़ी कर जया बच्चन बुरी फँस गईं हैं।सोशल मीडिया पर कोई अमिताभ बच्चन का ज़िक्र कर उन्हें ट्रोल कर रहा हैं। तो कोई बहू ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम लेकर जया को लताड़ लगा रहा है।वहीं अब लोग जया बच्चन और जगदीप धनखड़ के विवाद में बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा को बीच में लेकर आ गए हैं।
Jagdeep Dhankar ने Jaya Bachchan को ऐसा लताड़ा, Rekha भी बीच में आ गईं !
सपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन इस वक़्त का चर्चा का विषय बनी हुईं हैं । बीते कई दिनों से वो सुर्खियों में छाई हुईं हैं।सदन में जिस तरह से जया बच्चन ने सभापति  जगदीप धनखड़ का अपमान किया। उनके टोन पर सवाल उठाए, उसकी वजह से सपा सांसद की जया बच्चन की जमकर फ़ज़ीहत हो रही है। जगदीप धनखड़ के साथ बदतमीज़ी कर जया बच्चन बुरी फँस गईं हैं।सोशल मीडिया पर कोई अमिताभ बच्चन का ज़िक्र कर उन्हें ट्रोल कर रहा हैं। तो कोई बहू ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम लेकर जया को लताड़ लगा रहा है।वहीं अब लोग जया बच्चन और जगदीप धनखड़ के विवाद में बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा को बीच में लेकर आ गए हैं।दरअसल सोशल मीडिया पर कई लोग रेखा के नाम का जिक्र एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं।एक यूज़र ने लिखा - फ्रस्ट्रेशन है बेचारी जया बच्चन सॉरी जया भादुड़ी की रेखा और ऐश्वर्या पर तो जोर चलता नहीं , फ़िर करे क्या बेचारी


वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा की - Rekha जी को बहुत सुकून मिला होगा आज


इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - आज बहुत दिनों के बाद रेखा, अमिताभ, अभिषेक, ऐश्वर्या को बहुत अच्छी नींद आयेगी


वहीं एक और यूजर ने लिखा की - Amitabh bachchan ji ke liye Rekha ji hi sbse best thin unme baat krne ki tamij hai or wo sbki respect krti hain but Jaya Bachchan mujhe shuru se psnd ni hai


इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - रेखा पर ही चल गई अकड़ और अमिताभ पर जादू टोना


इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - अब समझ में आया की रेखा को क्यों पसंद किया जाता था।


वहीं एक और यूजर ने लिखा - Rekha ji bhi aaj bahot khush ho gayi hogi 


इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - देश की जनता के दिलों मे रहने वाला कंहा कचरे को उठा लाये  ।रेखा जी की हाय लग कर रहेगी ।


तो देखा आपने लोग किस कदर रेखा का नाम लेकर जया बच्चन को लताड़ लगा रहे हैंबता दें कि हाल ही में जया बच्चन ने सदन में अपनी हदें तब पार कर दी थी। उन्होंने सभापति जगदीप धनखड़ की टोन पर सवाल उठा दिए थे।जया बच्चन ने सदन में जगदीप धनखड़ को कहा था की  मैं जया अमिताभ बच्चन ये बोलना चाहती हूं कि मैं एक कलाकार हूं, बॉडी लैंग्वेज समझती हूं एक्सप्रेशन समझती हूं। और सर मुझे माफ करिएगा लेकिन आपका टोन जो है वो स्वीकार नहीं है, हम सहयोगी हैं सर, मुझे याद है जब मैं स्कूल में थी...'


वहीं जया बच्चन की ये सुनकर सभापति जगदीप धनखड़ को भी ग़ुस्सा आ गया था। उन्होंने सदन में सबके सामने जया बच्चन को लताड़ लगा दी थी।जगदीप धनकड़ ने कहा था - जया जी आपने बड़ी प्रतिष्ठा हासिल की है। आप जानती हैं एक एक्टर भी डायरेक्टर के निर्देश पर ही ऐक्टिंग करता है। आप वो नहीं देख पाती हैं, जो मैं यहां से देखता हूं। हर दिन मैं रिपीट नहीं कहना चाहता हूं कि मैं वैसा शख्स हूं जो आउट ऑफ द वे जाकर ऐसा नहीं कहता, लेकिन आपने मेरे टोन, मेरे लहजे तक चली गई। मैंने बहुत एवॉयड किया। आप कोई होंगी, आप सेलिब्रिटी हैं, लेकिन आपको डेकोरम समझना होगा। मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। ऐसा मत सोचिए कि केवल आपकी ही प्रतिष्ठा है, यहां जो बैठा है उसकी भी प्रतिष्ठा है।'


बता दें कि जया बच्चन कई बार सदन में हंगामा कर चुकी हैं वो अपने अड़ियल और ग़ुस्सैल रवैये की वजह से हमेशा लोगों के निशाने पर रहती हैं वहीं रेखा और जया बच्चन के बीच बीच 36 का आँकड़ा बताया जाता हैमीडिया के गलियारों में इस तरह की ख़बरें काफ़ी वायरल हैं की एक टाइम पर अमिताभ और रेखा का अफ़ेयर थादोनों के इश्क़ के चर्चे खूब हुआ करते थेलेकिन एक्टर पहले से ही जया बच्चन के साथ शादी के बंधन में बंधे थेजिसके चलते रेखा और अमिताभ की राहें अलग हो गईंयही वजह है की सोशल मीडिया पर लोग आज भी अमिताभ को जया के साथ काम और रेखा के साथ देखने की ज़्यादा चर्चा करते हैंवैसे जिस तरह से जया बच्चन को रेखा का ज़िक्र कर ट्रोल किया जा रहा है उसे देख हर कोई दंग रह गया है

Advertisement
Advertisement