Jaya Bachchan को Jagdeep Dhankar ने ऐसा सुनाया, बीच में आ गईं बहू Aishwarya !
सपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन सोशल मीडिया पर इस वक़्त जमकर ट्रोल हो रही हैं। सदन में जिस तरह से जया बच्चन हंगामा करती हैं वो किसी से छिपा नहीं है। अपने नाम के आगे पति का नाम लगाए जाने पर जया बच्चन ने सदन में एक बार नहीं तीन बार बवाल काटा।हाल ही में जया बच्चन ने सदन में अपनी हदें तब पार कर दी थी। उन्होंने सभापति जगदीप धनखड़ की टोन पर सवाल उठा दिए थे।जया बच्चन ने सदन में जगदीप धनखड़ को कहा था की मैं जया अमिताभ बच्चन ये बोलना चाहती हूं कि मैं एक कलाकार हूं, बॉडी लैंग्वेज समझती हूं एक्सप्रेशन समझती हूं। और सर मुझे माफ करिएगा लेकिन आपका टोन जो है वो स्वीकार नहीं है, हम सहयोगी हैं सर, मुझे याद है जब मैं स्कूल में थी...'
वहीं जया बच्चन की ये सुनकर सभापति जगदीप धनखड़ को भी ग़ुस्सा आ गया था। उन्होंने सदन में सबके सामने जया बच्चन को लताड़ लगा दी थी।जगदीप धनकड़ ने कहा था - जया जी आपने बड़ी प्रतिष्ठा हासिल की है। आप जानती हैं एक एक्टर भी डायरेक्टर के निर्देश पर ही ऐक्टिंग करता है। आप वो नहीं देख पाती हैं, जो मैं यहां से देखता हूं। हर दिन मैं रिपीट नहीं कहना चाहता हूं कि मैं वैसा शख्स हूं जो आउट ऑफ द वे जाकर ऐसा नहीं कहता, लेकिन आपने मेरे टोन, मेरे लहजे तक चली गई। मैंने बहुत एवॉयड किया। आप कोई होंगी, आप सेलिब्रिटी हैं, लेकिन आपको डेकोरम समझना होगा। मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। ऐसा मत सोचिए कि केवल आपकी ही प्रतिष्ठा है, यहां जो बैठा है उसकी भी प्रतिष्ठा है।'
अब जया बच्चन और जगदीप धनख़ड़ के मामले में ऐश्वर्या राय बच्चन बीच में आ गईं हैं।दरअसल सदन में जिस का बर्ताव जया ने जगदीप धनखड़ के साथ किया। उसके बाद से ही वो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं।अब लोग इस मसले में ऐश्वर्या राय बच्चन को बीच में लेकर आ गए हैं।दरअसल लोग ऐश्वर्या का नाम लेकर जया बच्चन की क्लास लगा रहे हैं।एक यूज़र ने लिखा की - जया बच्चन के इसी बर्ताव से इनके बेटे बहु की शादीशुदा जिंदगी बर्बादी की कगार पर है।
वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा की - जय बच्चन हमेशा नाखुश और आक्रोश में रहती है। इसकी कलह की वजह से ही ऐश्वर्या राय ने घर छोड़ा है।
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - बाप रे बाप ऐश्वर्या कैसे अब तक पागल नहीं हो गई। इसका तो घमंड ही नहीं खत्म हो गया अब तक।
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - आज ऐश्वर्या को बहुत शुकून मिला होगा
वहीं एक और यूज़र ने लिखा की - जया बच्चन के इसी बर्ताव से इनके बेटे बहु की शादीशुदा जिंदगी बर्बादी की कगार पर है।
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा की - कोई सीनियर एक्टर नहीं है यह यह सिर्फ बकवास करती है जो अपनी बहू की इज्जत नहीं कर सकी वह देश की क्या करेगी
वहीं एक और यूज़र ने लिखा की - हिम्मत है ऐश्वर्या राय की,इसको इतने साल बर्दाश्त कैसे किया
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - इतनी गंदी औरत जिसमें घमंड कुटकुट कर भरा है बोलने की तमीज तक नहीं और यह क्या कहती है मैं सब समझ जाती हूं क्या ख़ाक समझती है देवता जैसी बहू को तो संभाल नहीं सकी ऐश्वर्या राय से तो कभी तेरी बनी नहीं
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - जया का घमंड, इससे पता होता है ऐश्वर्या कितनी तकलीफ में होगी । इसका हसबैंड भी बहुत घमंडी और मतलबी
तो देखा आपने लोग किस कदर जया बच्चन को ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम लेकर ट्रोल कर रहे हैं।बता दें कि मीडिया के गलियारों में ऐसी ख़बरें उड़ती रहीं है की जया बच्चन और ऐश्वर्या की आपस में नहीं पटती है। हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका की शादी में भी ऐश्वर्या बच्चन के साथ नहीं पहुँची थी।इसे लेकर कई तरह के दावे भी किए गए हैं। मीडिया रिपोटस् में ऐसी ख़बरें भी सामने आई की थी जया बच्चन और उनकी बेटी श्वेता, ऐश्वर्या को पसंद नहीं करती हैं। वहीं कुछ रिपोट्स में ये भी कहा जा रहा है की ऐश्वर्या और अभिषेक ग्रे डिवोर्स ले सकते हैं।वैसे जिस तरह से लोग ऐश्वर्या का नाम लेकर जया बच्चन को ट्रोल कर रहे हैं उसे देख हर कोई हैरान रह गया है।