Jaya Bachchan ने बहू Aishwarya पर दिया ऐसा बयान, पूरा बॉलीवुड देखता रह गया !
जया बच्चन अपने अड़ियल और ग़ुस्सैल रवैये की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैं।कई बार जया बच्चन को मीडिया पर ग़ुस्सा करते भी देखा गया है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हैं। जिसमें जया बच्चन ग़ुस्सा करती दिख चुकी हैं।बार बार ट्रोल होने के बाद भी जया बच्चन का ग़ुस्सैल रवैया लोगों के सामने आ ही जाता हैं।हाल ही में राज्यसभा में जया बच्चन ने जिस तरह से सभापति जगदीप धनखड़ के साथ बदतमीज़ी की थी। उसकी वजह से सपा सांसद जया बच्चन को काफ़ी ट्रोल किया गया था।वहीं इस बीच जया बच्चन का एक बयान काफ़ी वायरल हो रहा है।जिसमें वो ऐश्वर्या के बारे में बात करती दिख रही हैं।
सपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन हमेशा ही अपने रवैये की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। कई बार जया बच्चन अपने अड़ियल और ग़ुस्सैल रवैये की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैं।कई बार जया बच्चन को मीडिया पर ग़ुस्सा करते भी देखा गया है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हैं। जिसमें जया बच्चन ग़ुस्सा करती दिख चुकी हैं।बार बार ट्रोल होने के बाद भी जया बच्चन का ग़ुस्सैल रवैया लोगों के सामने आ ही जाता हैं।हाल ही में राज्यसभा में जया बच्चन ने जिस तरह से सभापति जगदीप धनखड़ के साथ बदतमीज़ी की थी। उसकी वजह से सपा सांसद जया बच्चन को काफ़ी ट्रोल किया गया था।
वहीं इस बीच जया बच्चन का एक बयान काफ़ी वायरल हो रहा है।जिसमें वो ऐश्वर्या के बारे में बात करती दिख रही हैं। दरअसल ऐश्वर्या ने अपनी बेटी आराध्या की बहुत ही अच्छे तरीक़े से परवरिश की है।लोग भी इस बात के लिए ऐश्वर्या की तारीफ़ करते हैं।अब जया बच्चन ने ऐश्वर्या राय बच्चन की परवरिश पर बयान दिया है। दरअसल जया बच्चन का ये बयान कुछ साल पूराना है। ऐश्वर्या के माँ बनने के बाद जया बच्चन से एक इंटरव्यू में सवाल किया था की ऐश्वर्या कैसी मां है।इस सवाल के जवाब में जया बच्चन ने जो कहा वो उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।जया बच्चन ने ऐश्वर्या की तारीफ़ करते हुए शानदार अंदाज में जवाब दिया था।जया बच्चन ने कहा था की - 'ऐश्वर्या अपनी बेटी अराध्या के सारे काम खुद करती हैं। वो मेड या नैनी के भरोसे आराध्या को नहीं छोड़ती हैं। ऐश्वर्या की तरह आराध्या का ध्यान कोई नहीं रख सकता। मैं ऐश्वर्या के केयरिंग नेचर को देख कर उन्हें चिढ़ा भी देती हूं कि आराध्या बहुत लकी लड़की है कि उसने एक मिस वर्ल्ड को अपनी नर्स बना रखा है।'
बता दें कि जया बच्चन के इस बयान को सुनकर कई लोग दंग रह गए हैं।दरअसल बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर इस तरह की ख़बरें वायरल हो रही हैं की अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। मीडिया के गलियारों में ऐसा दावा किया जा रहा है की ऐश्वर्या और अभिषेक तलाक़ लेने वाले हैं।दरअसल कुछ दिनों पहले अभिषेक ने ग्रे डिवोर्स की पोस्ट लाइक की थी। जिसके बाद ऐसी ख़बरें आने लगीं की बॉलीवुड का ये कपल ग्रे डिवोर्स लेने वाला है।
दोनों के तलाक़ की ख़बरें को हवा तब और भी ज़्यादा मिली थी। जब अनंत और राधिका की शादी में ऐश्वर्या ने बच्चन परिवार के साथ एंट्री करने की जगह ख़ुद अलग से शिरकत की थी।जिसके बाद फिर से तलाक़ की ख़बरें उठ गई थी। कहा जा रहा था की ऐश्वर्या की अपनी सास जया बच्चन ने पटरी नहीं खाती हैं। ना ही ऐश्वर्या और उनकी नंद की आपस में पटती हैं और इसी वजह से ये लोग तलाक़ ले रहे हैं।हालाँकि अभिषेक तलाक़ की ख़बरों पर चुप्पी तोड़ कर चुके हैं उन्होंने इस तरह की ख़बरों को फेक बताया था।वैसे जिस तरह से जया बच्चन ने बहू ऐश्वर्या राय बच्चन पर बयान दिया है। उसपर आपका क्या कहना है। हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं।