Advertisement

Jagdeep Dhankar से पंगा लेकर बुरी फंसी Jaya Bachchan, लोगों ने उधेड़ डाला !

जया बच्चन ने एक बार फिर सदन में जमकर हंगामा किया। लेकिन इस बार सभापति जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन को ऐसा धोया पूरे सदन में मौजूद भी सभी लोग देखते रह गए।आख़िर ऐसा क्या हुआ वो आपको आगे बताएँगे। फ़िलहाल आपको दिखाते हैं की सभापति धनखड़ के साथ बदतमीज़ी करना जया बच्चन को किस कदर भारी पड़ गया है।लोग जमकर जया बच्चन पर ग़ुस्सा निकाल रहे हैं।
Jagdeep Dhankar से पंगा लेकर बुरी फंसी Jaya Bachchan, लोगों ने उधेड़ डाला !
जया अमिताभ बच्चन….बीते कुछ दिनों से जया बच्चन को इस नाम से कुछ ज़्यादा ही दिक़्क़त हो गई है।अपने नाम के साथ पति अमिताभ का नाम सुनते ही जया बच्चन का पारा गरम हो जाता है। पिछली बार जब राज्यसभा में उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह ने जया बच्चन को जया अमिताभ बच्चन का कहकर बुलाया था।तब सासंद जया बच्चन ने काफ़ी कुछ कह दिया ।जिसके बाद वो काफ़ी ट्रोल हुईं थी।अब जया बच्चन ने एक बार फिर सदन में जमकर हंगामा किया। लेकिन इस बार सभापति जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन को ऐसा धोया पूरे सदन में मौजूद भी सभी लोग देखते रह गए।आख़िर ऐसा क्या हुआ वो आपको आगे बताएँगे। फ़िलहाल आपको दिखाते हैं की सभापति धनखड़ के साथ बदतमीज़ी करना जया बच्चन को किस कदर भारी पड़ गया है।लोग जमकर जया बच्चन पर ग़ुस्सा निकाल रहे हैं।एक यूज़र ने जया बच्चन की सांसदी रद्द करने की मांग करते हुए लिखा - जया की सांसदी रद्द कर देनी चाहिए। जिसे संसद की गरिमा का ख्याल नही, वह सांसद भी नही होना चाहिए।

वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा - शाबाश धनकर जी आपने सही सबक सिखाया जया बच्चन को


इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - धन्यवाद धनकड़ जी आपको सलाम है इस टुच्ची और इसकी पार्टी को औकात दिखादी


वहीं एक और यूज़र ने लिखा - कैसी खड़ूस है ये... जब देखो गुस्सैल व्यवहार कैसे कैसे लोग संसद में आ जाते है.. जिन्हे सिर्फ विवाद करना है चर्चा नहीं..देश की जनता का कितना पैसा बर्बाद होता है संसद में... देश हित इन्हे प्रिय नहीं... अपनी सत्ता प्रिय है


वहीं एक और यूज़र ने लिखा - जया बच्चन अपना घर का कोई सेलिब्रिटी होंगे लेकिन किसी भी पद पर रहने वाले उपराष्ट्रपति जी को अपमान करना बहुत ही शर्म की बात है और दुर्भाग्य की बात है दुख की बात है,


इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा - ऐसे धूर्त और बत्तमीज औरत को राज्यसभा जैसे उच्च सदन में भेजना संसदीय परंपरा का अपमान है।


इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - Amitabh bachhan सर के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है की वो अपना जीवन एक ऐसी जंगली औरत के साथ बिता दिए जिसे मैं सपनों में भी ना झेल पाऊं


वहीं एक और यूज़र ने लिखा - वाकई में जया बच्चन कितनी बद दिमाग है सुना तो था मगर आज देख भी लिया


वहीं एक और यूज़र ने लिखा - जया बच्चन जरा चुनाव लड़कर दिखाएं जित नही सकती इस्को तमीज नहीं है धक्का देकर बाहर निकाल दिया जाए


इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - श्री धनकर जी महान नेता हे। उपराष्ट्रपति हे भारत के। भारतवासियों को फख्र है इनपर। जया बच्चन तो धनकर जी के सामने कुछ भी नही ही।


तो देखा आपने सभापति धनखड़ से पंगा लेना जया बच्चन को इस कदर भारी पड़ गया है।अब चलिए बताते हैं आपको की आख़िर क्यों जया बच्चन ट्रोल हो रही हैं।दरअसल हाल ही में राज्य सभा में सभापति धनखड़ ने जैसे ही सपा संसद को जया अमिताभ बच्चन कहकर बुलाया।बस क्या था जया बच्चन भड़क गईं और सभापति की टोन पर सवाल उठा दिए। साथ ही उन्हें बॉडी लैंग्वेज समझाने लगी।जया बच्चन ने कहा की - मैं जया अमिताभ बच्चन ये बोलना चाहती हूं कि मैं एक कलाकार हूं, बॉडी लैंग्वेज समझती हूं एक्सप्रेशन समझती हूं। और सर मुझे माफ करिएगा लेकिन आपका टोन जो है वो स्वीकार नहीं है, हम सहयोगी हैं सर, मुझे याद है जब मैं स्कूल में थी...'

जया बच्चन की ये बातें सुनकर सभापति जगदीप धनकड़ को किस कदर ग़ुस्सा आया की उन्होंने जया को बीच में टोका और बैठने को कहा। लेकिन वो नहीं मानी, सभपति ने कई बार बार जया को बैठने के लिए बोला।लेकिन उनका अड़ियल रवैया देख सत्ता पक्ष ने भी जमकर शोर मचाया।तभी जया बच्चन को लताड़ लगाते हुए जगदीप धनखड़  ने कहा की - जया जी आपने बड़ी प्रतिष्ठा हासिल की है। आप जानती हैं एक एक्टर भी डायरेक्टर के निर्देश पर ही ऐक्टिंग करता है। आप वो नहीं देख पाती हैं, जो मैं यहां से देखता हूं।

धनखड़ ने आगे कहा की - हर दिन मैं रिपीट नहीं कहना चाहता हूं कि मैं वैसा शख्स हूं जो आउट ऑफ द वे जाकर ऐसा नहीं कहता, लेकिन आपने मेरे टोन, मेरे लहजे तक चली गई। मैंने बहुत एवॉयड किया। आप कोई होंगी, आप सेलिब्रिटी हैं, लेकिन आपको डेकोरम समझना होगा। मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। ऐसा मत सोचिए कि केवल आपकी ही प्रतिष्ठा है, यहां जो बैठा है उसकी भी प्रतिष्ठा है।

बता दें कि जया बच्चन हमेशा ही अपने अड़ियल रवैये की वजह से हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं। कई बार उन्हें बेवजह ग़ुस्सा करते भी देखा गया है।जिसके वजह से वो कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं।वैसे जिस तरह से जया बच्चन की लोगों ने क्लास लगाई है। उसपर आपका क्या कहना है। हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं ।
Advertisement
Advertisement