Advertisement

Amitabh Bachchan का नाम सुन ऐसा चिढ़ीं Jaya Bachchan, बीच में आ गईं Rekha !

सपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन अपने बड़बोलेपन और गुस्सैल बर्ताव की वजह से हमेशा ही चर्चाओं में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के कई ऐसे वीडियोज वायरल हो चुके हैं।जिसमें एक्ट्रेस बेवजह ग़ुस्सा करती दिख रही हैं।जया बच्चन अपने इस बर्ताव की वजह से कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं। संसद में भी जया बच्चन कई बार बेवजह भड़कती दिखाई दे चुकी हैं। कुछ दिनों पहले ही जया बच्चन सभापति जगदीप धनकड़ से नाराज हो गई थी।वहीं अब जया बच्चन उपसभापति हरिवंश नारायण से भिड़ गईं।दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है।जिसमें जया बच्चन उपसभापति हरिवंश नारायण की एक बात पर भड़कती दिख रही है।
Amitabh Bachchan का नाम सुन ऐसा चिढ़ीं Jaya Bachchan, बीच में आ गईं Rekha !

सपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन अपने बड़बोलेपन और गुस्सैल बर्ताव की वजह से हमेशा ही चर्चाओं में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के कई ऐसे वीडियोज वायरल हो चुके हैं।जिसमें एक्ट्रेस बेवजह ग़ुस्सा करती दिख रही हैं।जया बच्चन अपने इस बर्ताव की वजह से कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं। संसद में भी जया बच्चन कई बार बेवजह भड़कती दिखाई दे चुकी हैं। कुछ दिनों पहले ही जया बच्चन सभापति जगदीप धनकड़ से नाराज हो गई थी।वहीं अब जया बच्चन उपसभापति हरिवंश नारायण से भिड़ गईं।दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है।जिसमें जया बच्चन  उपसभापति हरिवंश नारायण की एक बात पर भड़कती दिख रही है।

वीडियो में हरिवंश नारायण  जया बच्चन को जया अमिताभ बच्चन कहकर बुलाते हैं। अब इसी बात पर जया बच्चन का पारा गरम हो जाता है। सपा सांसद बुरी तरह भड़क जाती हैं और जवाब देती हैं सर आर सिर्फ़ जया बच्चन बोलते तो काफ़ी हो जाता।जया की ये बात सुनकर उपसभापति कहते हैं की यहां आपका यही पूरा नाम लिखा हुआ है तो इसलिए मैंने यही रिपीट किया।हरिवंश नारायण की बात सुनकर जया बच्चन आगे कहती हैं, 'ये जो कुछ नया तरीका निकला है कि महिलाएं अपने पति के नाम से जानी जाएंगी, उनका कोई अस्तित्व नहीं है। उनकी कोई उपलब्धि नहीं है अपने में।' जया बच्चन की बात सुनकर फिर उपसभापति कहते हैं, 'आपकी बड़ी विशिष्ट उपलब्धि है '

बता दें कि जया बच्चन का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है। अमिताभ बच्चन का नाम सुनकर जिस तरह से जया संसद में भड़की हैं। वो लोगों को रास नहीं आया है।लोग जमकर जया बच्चन को ट्रोल कर रहे हैं।इतना ही नहीं कुछ लोग इस मामले में रेखा को भी बीच में लेकर आ गए हैं।एक यूज़र ने जया बच्चन को ट्रोल करते हुए लिखा - Pati ka naam nahi chahiye lekin alimony 70% chahiye

वहीं एक और यूज़र ने लिखा की - रेखा जी उस नाम को सम्मान के तमगे के रूप में गर्व से धारण करतीं।

इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा की - रेखा जी कोने में हंस रही हैं

वहीं एक और यूज़र ने लिखा की - अमिताभ सर को सलाम. कैसे झेल लिए इसे

इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - इस नाम से किसी को तकलीफ़ हो रही है और इसी नाम को पाने के लिए किसी ने अपनी पूरी ज़िदंगी निकाल दी 

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - रेखाजी चुपचाप मुस्कुराती हुई, अपनी डायरी बंद करके आनंद लेने के लिए बालकनी में चली जाती हैं

इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा की -  अरे डिवोर्स दे दो आंटी इतनी दिक़्क़त है तो.कोई उस दिन का कब से इंतज़ार कर रहा है

वहीं एक और यूजर ने लिखा - Rekha hoti to aise nahi bolti 

इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - वो एक घमंडी महिला है.. पता नहीं हमेशा चिल्लाती रहेगी.. तभी अमिताभ बच्चन आज भी रेखा जी को मिस करती है।

तो देखा आपने लोग किस तरह से जया बच्चन को ट्रोल कर रहे हैं। वहीं लोगों ने इस मामले में रेखा को भी कुदा दिया है।रेखा, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के क़िस्सों को हर कोई जनता है। कहा जाता है की जया बच्चन से शादी बाद भी अमिताभ बच्चन का नाम रेखा से जोड़ा जाता था। मीडिया के गलियारों में ऐसे चर्चे हैं की एक टाइम पर रेखा और अमिताभ एक दूसरे को डेट कर रहे थे। हालाँकि बाद में जया बच्चन की वजह से अमिताभ को रेखा से दूरी बनानी पड़ी।यही वजह है की अब लोग जया को रेखा का जिक्र कर ट्रोल कर रहे हैं।बता दें कि ये पहली बार नहीं है। जब जया बच्चन की सोशल मीडिया पर किस कदर फ़ज़ीहत हो रही हो। इससे पहले भी वो कई बार अपने गुस्सैल रवैये की वजह से लोगों के निशाने पर आ चुकी हैं।बात करें जया बच्चन के वर्क फ़्रंट की तो पिछले साल एक्ट्रेस रणबीर और आलिया भट्ट की फ़िल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नज़र आई थी।जिसमें उनकी एक्टिंग को काफ़ी पसंद किया गया था।वैसे जिस तरह से जया बच्चन को ट्रोल किया जा रहा है। उसपर आपका क्या कहना है। हमें कमेंट करके जरूर बताएँ
Advertisement
Advertisement