Advertisement

Jaya Bachchan की Kangana Ranaut ने निकाली अकड़, बोलीं- रिश्ते में भी एरोगेंस…

जया बच्चन को जया अमिताभ बच्चन बुलाए जाने से परेशानी होती है।दरअसल हाल ही में संसद सत्र में जया बच्चन को जया अमिताभ बच्चन नाम से संबोधित किया गया था। अपने नाम में पति का नाम जोड़े जाने से एक्ट्रेस भड़क गई थी। जया बच्चन ने कहा था की ऐसा उन्हें नीचा दिखाने के लिए किया जा रहा है।पति के नाम से संबोधित किए जाने पर जया बच्चन कभी उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह पर भड़क जाती हैं। अब जया बच्चन के इस मामले पर कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Jaya Bachchan की Kangana Ranaut ने निकाली अकड़, बोलीं- रिश्ते में भी एरोगेंस…
सपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन अपने अड़ियल और ग़ुस्सैल रवैये की वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। जया बच्चन कई बार अपने बर्ताव की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ चुकी हैं। लेकिन उसके बाद भी एक्ट्रेस लोगों के निशाने पर आ ही जाती हैं।अब  जया बच्चन को  जया अमिताभ बच्चन बुलाए जाने से परेशानी होती है।दरअसल हाल ही में संसद सत्र में जया बच्चन को जया अमिताभ बच्चन नाम से संबोधित किया गया था। अपने नाम में पति का नाम जोड़े जाने से एक्ट्रेस भड़क गई थी। जया बच्चन ने कहा था की ऐसा उन्हें नीचा दिखाने के लिए किया जा रहा है।पति के नाम से संबोधित किए जाने पर जया बच्चन कभी उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह पर भड़क जाती हैं। तो कभी सभापति जगदीप धनखड़ के साथ वो बदतमीज़ी पर उतर आती हैं और उनकी टोन पर सवाल उठा देती हैं।
कंगना रनौत ने जया बच्चन को लताड़ा ! 
अब जया बच्चन के इस मामले पर कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल कंगना रनौत ने जया बच्चन के इस अड़ियल रवैये पर खुलकर बात की है।बता दें कि कंगना रनौत इनदिनों अपनी फ़िल्म इमरजेंसी की प्रमोशन कर रही हैं। एक्ट्रेस अपनी इस फ़िल्म के प्रमोशन के चलते जमकर इंटरव्यू दे रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने जया बच्चन पर कंसते हुए कहा की - लोगों को आजकल नाम सुनते ही पैनिक अटैक आ रहा है। ये शर्मनाक है कि लोग फेमिनिज्म के नाम पर बदसूरत दिशा में जा रहे हैं।यार पता है, ये बहुत शर्मनाक बात है। महिलाओं और पुरुषों में बहुत खूबसूरत फर्क है। नेचर ने खूबसूरती से महिलाओं और पुरुषों को बनाया है। इस फर्क को भेदभाव के नजरिए से देखा जाता है। जो कि सच्चाई नहीं है। एक पुरुष, पुरुष है, महिला, महिला है। उनका साथ बहुत खूबसूरत है। ये तुच्छ मुद्दे कि है मुझे मेरे पति के नाम से क्यों बुलाया गया है। मुझे इससे नीचा दिखाया जा रहा है।

कंगना रनौत यहीं नहीं रुकी उन्होंने अपनी बात करते हुए आगे कहा की - लोग फेमिनिज्म के नाम पर बेहद बदसूरत दिशा में जा रहे हैं। ये बहुत दुखद है कि हमारा समाज इस गलत दिशा में जा रहा है, जहां परिवार के बीच के खूबसूरत रिश्ते में भी एरोगेंस आ रहा है। एक इंसान के रूप में हमें एक-दूसरे को अपनाना होगा। हम इस तरह कठोरता से एक दूसरे को काट नहीं सकते। बात इतनी बढ़ चुकी है कि लोग एक नाम सुनते ही भड़क रहे हैं। लोगों को ये कहते हुए पैनिक अटैक आ रहा है कि मेरी पहचान मुझसे छीनी जा रही है। मुझे तबाह किया गया। ये बहुत दुखद है।

तो देखा आपने जया बच्चन ने पति के नाम से संबोधित किए जाने पर जिस तरह से बवाल काटा था। उसपर कंगना रनौत ने सपा सांसद को करारा जवाब दिया है।बता दें कि कुछ दिनों पहले में राज़्यसभा में उप सभाति हरिवंश नारायण सिंह ने सदन में जया बच्चन को श्रीमती जया बच्चन जी नाम से संबोधित किया था। इस बात पर जया बच्चन उपसभापति पर भड़क गई थी।जया बच्चन ने कहा था- सर सिर्फ़ जया बच्चन बोलते तो काफ़ी रहताइस पर उपसभापति ने उन्हें जवाब भी दिया कि - यहां पूरा नाम लिखा था इसलिए मैंने रिपीट किया। वहीं जया बच्चन ने कहा की  - ये जो है कुछ नया शुरू हुआ है कि महिलाएं जो हैं वो अपने पति के नाम से जानी जाएं। उनका कोई अस्तित्व ही नहीं हैं। उनकी कोई उपलब्धि नहीं है अपने में।

बता दें कि उपसभापति से बहस करने के बाद जया बच्चन ने नाम वाले मामले को लेकर जगदीप धनखड़ से भी पंगा ले लिया था। जया बच्चन ने जगदीप धनखड़ की टोन पर सवाल उठा दिया था। जिसके बाद जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन की सारी अकड़ निकाल कर रख दी थी।बात करें जया बच्चन और कंगना की तो दोनों के बीच 36 का आँकड़ा है। सुशांत मामले को लेकर जब कंगना ने बॉलीवुड पर आरोप लगाए थे। तब जया बच्चन ने जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं  वाला बयान दिया था। जिसके बाद कंगना ने जया बच्चन को जमकर लताड़ा था। इतना ही नहीं फ़िल्म ऊँचाई की screening में जया बच्चन कंगना को ignore करती नजर आई थी। 
Advertisement
Advertisement