Advertisement

Modi सरकार को श्राप देने वाली Jaya के पति Amitabh ने PM के लिए की बड़ी Appeal

जहां एक तरफ़ जया बच्चन मोदी सरकार को श्राप देती हैं। वहीं दूसरी तरफ़ जया बच्चन के पति अमिताभ बच्चन ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह के लिए एक बड़ा काम किया है।बता दें कि केंद्र सरकार ने साइबर क्राइम से निपटने के लिए 14C अभियान शुरू किया है।अब मोदी और शाह के इस बयान से सदी के महानयाक अमिताभ बच्चन जुड़ गए हैं।दरअसल अमिताभ बच्चन ने केंद्र सरकार की पहल में अपना योगदान दिया है।
Modi सरकार को श्राप देने वाली Jaya के पति Amitabh ने PM के लिए की बड़ी Appeal
सपा सासंद और बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन बीजेपी के ख़िलाफ़ बोलने का एक भी मौक़ा नहीं छोड़ती हैं।वहीं पीएम मोदी पर भी तंज कसने का  जया बच्चन एक भी मौक़ा वहीं छोड़ती हैं।कुछ सालों पहले तो जया बच्चन ने सदन में बीजेपी को श्राप तक दे दिया था।पीएम मोदी पर भड़ास निकालने वाली जया ने श्राप देते हुए कहा था  मैं श्राप देती हूं कि आप लोगों के बुरे दिन जल्द आएंगे।

जहां एक तरफ़ जया बच्चन मोदी सरकार को श्राप देती हैं। वहीं दूसरी तरफ़ जया बच्चन के पति अमिताभ बच्चन ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह के लिए एक बड़ा काम किया है।बता दें कि केंद्र सरकार ने साइबर  क्राइम से निपटने के लिए 14C अभियान शुरू किया है।अब मोदी और शाह के इस बयान से सदी के महानयाक अमिताभ बच्चन जुड़ गए हैं।दरअसल अमिताभ बच्चन ने केंद्र सरकार की पहल में अपना योगदान दिया है।जिसके लिए गृहमंत्री अमित शाह ने एक्टर का आभार भी व्यक्त किया है।साइबर  क्राइम से निपटने के मिशन में अमिताभ बच्चन की भागीदारी से साइबर - सुरक्षित राष्ट्र बनाने के काम में और भी ज़्यादा तेज़ी जाएगी। इसलिए इस काम के लिए  सरकार ने अमिताभ बच्चन को चुना है और अमिताभ भी अब इस अभियान का हिस्सा बन गए हैं।

अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो के ज़रिए इस अभियान के बारे में बात करते हुए कहा की - नमस्कार मैं हूँ अमिताभ बच्चन, देखिए देश और दुनिया में बढ़ रहा साइबर क्राइम ये चिंता का विषय है।गृह मंत्रालय का भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र इसे नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा है। गृहमंत्री महोदय के आग्रह पर मैं भी इस अभियान से जुड़ा हूँ और मैं चाहता हूँ हम सब साथ मिलकर इस समस्या से देश को मुक्त बनाएं। हमारी थोड़ी सी समझदारी और सावधानी हमें साइबर अपराधियों से बचा सकती है और ये मैं समय - समय पर आपको याद दिलाता रहूंगा, अनेक अनेक धन्यवाद आपका जय हिंद।

अब पीएम मोदी के इस अभियान में अमिताभ बच्चन के शामिल होने पर गृहमंत्री अमित शाह ने एक्टर का धन्यवाद भी किया है।अमित शाह ने अमिताभ बच्चन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा - मोदी जी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए, गृह मंत्रालय देश में एक सुरक्षित साइबरस्पेस बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। I4C ने इस दिशा में कई कदम उठाए हैं। मैं श्री अमिताभ बच्चन को धन्यवाद देता हूं  इस अभियान से जुड़ने के लिए। अमिताभ बच्चन जी की सक्रिय भागीदारी साइबर-सुरक्षित भारत बनाने के हमारे मिशन को और गति देगी।

अब जिस तरह से अमित शाह ने नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है, और देश के लिए सरकार ने साइबर क्राइम को रोकने  के लिए जो अहम कदम उठाया है उसपर लोग भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।


तो देखा आपने सरकार की इस पहल से लोग काफ़ी खुश दिख रहे हैं।बता दें कि भारतीय साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर देश में साइबर क्राइम से निपटने के लिए गृह मंत्रालय की एक पहल है, 14C अभियान को साल को साल 2018 में लॉन्च किया गया था। इस अभियान से साइबर क्राइम से निपटने के लिए भारत की समग्र क्षमता में बदलाव लाना और नागरिक संतुष्टि के स्तर में सुधार करना शामिल है। अब अमिताभ बच्चन के इस अभियान से जुड़ने से इस अभियान को और भी ज़्यादा गती मिलेगी।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की मोदी और शाह के इस अभियान से जुड़े अमिताभ पर उमकी पत्नि जया बच्चन किस तरह से रिएक्ट करती हैं।वैसे आपका इस ख़बर पर क्या कहना है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ 
Advertisement
Advertisement