कास्टिंग काउच पर Kamya Punjabi ने दिया बड़ा बयान, कहा- यहां जबरदस्ती और ब्लैकमेलिंग नहीं होती..
काम्या पंजाबी ने कास्टिंग काउच पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि टीवी इंडस्ट्री में न तो किसी को जबरदस्ती किया जाता है और न ही ब्लैकमेल किया जाता है। उन्होंने इसे एक सुरक्षित और पारदर्शी इंडस्ट्री बताया।
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) , उन एक्ट्रेसस में से जो अपनी बात हमेशा ही बेबाकी से रखती है। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच को लेकर ऐसा बयान दिया है , जो कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए एक चर्चा का विषय बन गया है।काम्या पंजाबी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच पर खुलकर बात की है , इतना ही नहीं उन्होंने टीवी इंडस्ट्री को सबसे Secure और Transparent बताते हुए कई दावे किए हैं।एक्ट्रेस का कहना है कि टीवी इंडस्ट्री में कोई गंदगी नहीं है। अगर कुछ होता भी है, तो फिर वो पूरी तरह से आपसी सहमति से होता है। काम्या पंजाबी का ये बयान तेजी से चर्चा में आ रहा है।
नहीं की जाती जबरदस्ती
काम्या ने इंटरव्यू में कहा, 'टीवी इंडस्ट्री बहुत ही साफ है। यहां पहले क्या होता था वो मुझे नहीं पता। लेकिन सब कुछ ठीक है। यहां तो न ही लोगों के साथ जबरदस्ती होती है और ना ही ब्लैकमेल किया जाता है। यहां किसी तरह का कोई कास्टिंग काउच नहीं है। अगर आप रोल के लिए परफेक्ट हो तो आपको ले लिया जाएगा। मेरे हिसाब से एंटरटेनमंट इंडस्ट्री में काम करने के लिहाज से सबसे सुरक्षित ही टीवी इंडस्ट्री है। यहां पर कभी सेक्सुअल अब्यूज नहीं होता है। यहां पर कभी भी रोल देने का वादा करके सोने के लिए नहीं कहा जाएगा। जो भी होता है, वो आपसी सहमति से होता है।'
इतना ही नहीं काम्या ने ये भी कहा कि कुछ एक्टर वुमेनाइजर हो सकते हैं, लेकिन उनका कहना था कि अगर कोई एक्ट्रेस Uncomfortable फील करती है या आपत्ति जताती है, तो उन्हें छुआ नहीं जाता। उन्होंने कहा, “कुछ एक्टर वुमेनाइजर हो सकते हैं, लेकिन अगर आप साफ-साफ कहें कि आपको यह पसंद नहीं है, तो आपको छुआ नहीं जाएगा। हमने ऐसे एक्टर देखे हैं जो लड़कियों को लेकर बहुत उत्सुक होते हैं, लेकिन कोई भी आपको मजबूर नहीं करेगा।”
काम्या ने आगे कहा, “मैं जानती हूं कि कुछ लोग कहते हैं कि उनके साथ ऐसी घटनाएं हुई हैं, लेकिन अगर कोई लड़की नहीं चाहती है, तो ऐसा नहीं होगा। ये टीवी इंडस्ट्री में नहीं होता है। मैं फिल्मों या ओटीटी के बारे में नहीं जानती, लेकिन टीवी में ऐसा कुछ नहीं होता है।”
बता दें हाल ही में जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा हंगामा हो गया था। कई एक्ट्रेसेज़ ने सामने आकर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इन आरोपों और घटनाओं ने पूरे देश को चौंका दिया है। लोग कह रहे हैं कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अक्सर इसी तरह की गंदगी होती है।इसी मुद्दे को लेकर ही काम्या ने अपनी टीवी इंडस्ट्री को सुरक्षित और साफ-सुथरी कहा है ।
क्या है जस्टिस हेमा कमेटी ?
जस्टिस हेमा कमेटी एक जांच कमेटी है जिसे फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न और अन्य समस्याओं की जांच के लिए बनाया गया था। इस कमेटी का उद्देश्य ये जानना है कि इन इंडस्ट्री में क्या गलत हो रहा है और इसे कैसे सुधारा जा सकता है।