योगी के लिए आमने - सामने आए Kangana - Chirag, कांवड़ यात्रा पर मचा बवाल
योगी के फ़ैसले पर चिराग़ पासवान और कंगना रनौत की अलग अलग राय है, योगी के फ़ैसले के चलते दोनों आमने - सामने आ गए हैं, बता दें कि कंगना और चिराग़ पासवान की आपस में काफ़ी अच्छी bonding है
CM YOGI : CM Yogi के एक फ़ैसले से केंद्रीय मंत्री चिराग़ पासवान और बीजेपी सांसद कंगना रनौत आमने सामने आ गए हैं। योगी के फ़ैसले पर दोनों दोस्तों की राय एक दूसरे अलग हैं। दरअसल हाल ही में कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्याथ ने एक आदेश जारी किया था। जिसमें कहा गया था की पूरे यूपी में कावड़ मार्गों पर खाने पाने की दुकानों पर नेमप्लेट लगानी होगी।ताकि किसी को किसी भी तरह का कोई confusion ना हो।योगी के इस फ़ैसले पर विपक्ष राजीनित कर रहा है और इस फ़ैसले को वापस लेने की माँग कर रहा है। वहीं इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने भी नेम प्लेट मामले पर योगी सरकार के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है।कोर्ट ने यूपी, एमपी और उत्तराखंड की सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और अब इस मामले में 26 जुलाई को अगली सुनवाई होनी है।
वैसे कांवड़ यात्रा पर योगी के फ़ैसले का कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं तो कुछ इसका विरोध कर रहे हैं।बीजेपी के दो सदस्यों की इस फैसले पर अलग राय है,जहां कंगना ने योगी के फ़ैसले का समर्थन किया, वहीं चिराग़ पासवान ने योगी के फ़ैसले पर अपना समर्थन देने से इंकार क़र दिया है।हाल ही में एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में केंद्रीय मंत्री चिराग़ पासवान ने योगी के फ़ैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा - "गरीबों के लिए काम करना हर सरकार की जिम्मेदारी है जिसमें समाज के सभी वर्ग जैसे दलित, पिछड़े, ऊंची जातियां और मुस्लिम भी शामिल हैं. मैं 21वीं सदी का शिक्षित युवा हूं और मेरी लड़ाई जातिवाद और सांप्रदायिकता के खिलाफ है। मैं अपने राज्य के पिछड़ेपन के लिए इसी कारण को जिम्मेदार मानता हूं। जहां कहीं भी जाति और धर्म के आधार पर विभाजन है, मैं न तो उसका समर्थन करूंगा और न ही उसे बढ़ावा दूंगा और मुझे नहीं लगता कि मेरी उम्र के किसी अन्य शिक्षित युवा के लिए ऐसी चीजें मायने रखती हैं, चाहे वह किसी भी जाति और धर्म से संबंधित हो।"
बता दें कि कंगना रनौत ने सोनू सूद को लताड़ लगाकर योगी के फ़ैसले का समर्थन किया था।दरअसल सोनू सूद ने भी योगी के फ़ैसले पर सवाल उठाते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी थी।सोनू सूद ने अपने X अकाउंट पर लिखा था - हर दुकान पर केवल एक नेम प्लेट होनी चाहिए: इंसानियत
सोनू सूद के इस बयान पर बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी ।कंगना रनौत ने सोनू सूद को करारा जवाब देते हुए लिखा था - "सहमत, हलाल को 'ह्यूमेनिट' से बदल देते हैं"
वहीं सोनू सूद ने एक और ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने भगवान राम और शबरी का उदाहरण देते हुए विवादित बयान दे दिया था।दरअसल एक सुधीर mishra नाम के यूज़र ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें रोटी बनाने वाला शख़्स थूकता दिख रहा है।इस वीडियो के साथ इस शख़्स ने लिखा की - थूक लगाई रोटी "सोनू सूद" को “पार्सल” की जाये, ताकि भाईचारा बना रहे !
वहीं इस यूज़र को जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा था - हमारे श्री राम जी ने शबरी के झूठे बेर खाए थे तो मैं क्यों नहीं खा सकता,हिंसा को अहिंसा से पराजित किया जा सकता है मेरे भाई बस मानवता बरकरार रहनी चाहिए । जय श्री राम
वहीं कंगना ने सोनू के इस पोस्ट पर शेयर करते हुए एक्टर को जमकर लताड़ा।कंगना ने अपने X अकाउंट पर लिखा था - ‘अब सोनू जी जल्द ही भगवान और धर्म को लेकर अपनी धारणाओं और अपने विचारों पर एक नई रामायण बनाएंगे. वाह क्या बात है बॉलीवुड से एक और रामायण’
तो देखा आपने योगी के फ़ैसले पर चिराग़ पासवान और कंगना रनौत की अलग अलग राय है। योगी के फ़ैसले के चलते दोनों आमने - सामने आ गए हैं। बता दें कि कंगना और चिराग़ पासवान की आपस में काफ़ी अच्छी bonding है।कुछ दिनों पहले जब दोनों संसद के बाहर मिले थे।दोनों की bonding देखकर हर कोई हैरान रह गया था, चिराग़ पासवान ने जिस तरह से कंगना को गले लगाया था,उससे साफ़ लग रहा था की दोनों के बीच काफ़ी अच्छी दोस्ती है। इनकी bonding देखकर तो लोगों ने ये तक कह दिया था की दोनों को शादी कर लेनी चाहिए।बता दें कि चिराग़ पासवान, कंगना के साथ फ़िल्म मिले ना मिले हम में काम कर चुके हैं। हालाँकि ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर flop साबित हुई थी।लेकिन दो दोस्त योगी के फ़ैसले पर सामने सामने आ गए हैं।वैसे योगी के फ़ैसले पर कांवड़ियों ने ख़ुशी ज़ाहिर की थी, और इस फ़ैसले का समर्थन भी किया था।