Advertisement

“कंगना की बेटी को अब कुछ...” Salman Khan ने Nepotism को लेकर Kangana पर ली चुटकी !

सलमान खान ने नेपोटिज्म के मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।सलमान खान ने नेपोटिज्म पर बात करते हुए ऐसा बयान दिया है जिसे जानकर मोदी की सांसद कंगना रनौत को भी गुस्सा आ सकता है । दरअसल सलमान ने एक इवेंट में मोदी की सांसद कंगना पर चुटकी लेते हुए कह दिया है की उनके बेटे या बेटी को तो अब फिल्मों में आने के बजाय कुछ और ही करना होगा।
“कंगना की बेटी को अब कुछ...” Salman Khan ने Nepotism को लेकर Kangana पर ली चुटकी !
बॉलीवुड में नेपोटिज्म के मुद्दे पर अक्सर ही बहस होती ही रहती है। बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियां नेपोटिज्म पर अपने विचार साझा कर चुकी हैं। कंगना रनौत तो बॉलीवुड पर भाई भतीजावाद करने का आरोप काफी टाइम से लगाती आ रही हैं। सालों पहले एक्ट्रेस ने करण जौहर को नेपोटिज्म का कर्ता धरता बता दिया है। कंगना ने सीधा सीधा कह दिया था की बॉलीवुड में नेपोटिज्म होता है।

सलमान ने कंगना पर ली चुटकी !

वहीं अब सलमान खान ने नेपोटिज्म के मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।सलमान खान ने नेपोटिज्म पर बात करते हुए ऐसा बयान दिया है जिसे जानकर मोदी की सांसद कंगना रनौत को भी गुस्सा आ सकता है । दरअसल सलमान ने एक इवेंट में मोदी की सांसद कंगना पर चुटकी लेते हुए कह दिया है की उनके बेटे या बेटी को तो अब फिल्मों में आने के बजाय कुछ और ही करना होगा। 

दरअसल एक इवेंट के दौरान सलमान खान से एक पत्रकार ने रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल पूछा ।लेकिन सलमान ने रवीना को कंगना रनौत सुन लिया और पूछा  कंगना की बेटी आ रही है?  हालांकि पत्रकार ने तुरंत सलमान की कन्फ्यूजन क्लियर की तो सलमान भी हैरान रह गए और एक्टर ने कहा - अब कंगना की बेटी आएगी तो फिल्में करेगी या पॉलिटिक्स जॉइन करेगी? तो उनको भी..। मतलब बेटा हो या बेटी, उसे कुछ और करना होगा।'

वैसे सलमान खान यहीं नहीं रूके उन्होंने नेपोटिज्म के मुद्दे पर आगे कहा की- 'इस दुनिया में कोई भी व्यक्ति अपने दम पर नहीं बना है। मैं इस पर विश्वास नहीं करता। यह सब टीम वर्क है। अगर मेरे पिता इंदौर से मुंबई नहीं आते, तो मैं वहां खेती कर रहा होता। यह उनका फैसला था जिसने मेरे लिए रास्ता बनाया। वह यहां आए, फिल्मों में काम किया। अब, मैं उनका बेटा हूं। मैं या तो वापस जा सकता हूं या यहां मुंबई में रह सकता हूं। लोग इन सबके लिए नए-नए शब्द लाते हैं, जैसे कि आप सभी बहुत इस्तेमाल करते हैं - नेपोटिजम। मुझे यह पसंद है।'

तो देखा आपने सलमान खान ने मजाकिया अंदाज़ में ही सही लेकिन उन्होंने नेपोटिज्म को लेकर कंगना पर तंज कस दिया है और कह दिया है की कंगना के बच्चों को अब कुछ और ही करना होगा। 

नेपोटिज्म पर बोल चुकीं हैं कंगना रनौत ! 

बता दें कि नेपोटिज्म को लेकर बॉलीवुड में सबसे पहले कंगना रनौत ने आवाज़ उठाई थी । एक्ट्रेस ने करण जौहर के चेट शो कॉफी विद करण में नेपोटिज्म को लेकर बॉलीवुड पर तंज कसा था । कंगना ने करण जौहर को ही  नेपोटिज्म का flag bearer बता दिया था । सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद भी कंगना ने बॉलीवुड कई हस्तियों पर नेपोटिज्म करने का दावा किया था । कंगना अक्सर ही बॉलीवुड को किसी ना किसी बात की वजह से निशाने पर लेती रहती हैं। 

मंडी से बीजेपी सांसद हैं कंगना ! 

बता दें कि कंगना रनौत अब एक्ट्रेसस होने के साथ साथ बीजेपी सांसद भी हैं। पिछले साल उन्होंने बीजेपी के टिकट पर मंडी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था । पीएम मोदी भी कंगना के लिए प्रचार करने मंडी गए थे । कंगना ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रम आदित्य को बड़े मार्जन से मात दी थी । 

सिकंदर की एडवांस बुकिंग हुई शुरू !
बता दें कि सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं।   सिकंदर की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है । इस फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही एडवांस बुकिंग के ज़रिए करोड़ों की कमाई कर ली है। बताया जा रहा है की 24 घंटे के अंदर ही सिकंदर के 75 हज़ार से ज्यादा टिकटें सेल हो गई है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के ज़रिए 6 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। 200 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म इस साल की Most awaited फिल्मों में से एक है। बताया जा रहा है की 24 घंटे में सबसे ज्यादा टिकटें दिल्ली एनीआर में सेल हुई हैं। 

ईद पर धमाल मचाएंगे सलमान !
बात करें सिकंदर की तो सलमान खान की ये फिल्म ईद के मौके 30 मार्च को थियेटर्स पर रिलीज़ होगी। इस फिल्म के ज़रिए सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नज़र आएगी। दोनो की उम्र के बीच 31 साल का गैप है,उसके बाद भी फैंस इस जोड़ी को देखने के लिए बेताब हैं। सलमान की फिल्म सिकंदर को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।

जबकि इस फिल्म को A. R murugadoss ने डायरेक्ट किया है। जिन्होंने गजनी जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई थी ।जो की भारतीय सिनेमा की पहली करोड़ी फिल्म थी । इस फिल्म में आमिर खान ने लीड रोल प्ले किया था । खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की जिस तरह से सलमान खान ने कंगना पर नेटोटिजम को लेकर तंज कसा है उसपर एक्ट्रेस किस तरह से रिएक्ट करती हैं । 
Advertisement
Advertisement