Modi का मज़ाक़ उड़ाने वाली Priyanka Gandhi को Kangana ने दिया करारा जवाब !
जिस तरह से प्रियंका गांधी ने देश के प्रधानमंत्री और बीजेपी सरकार की आलोचना की है, वो बीज़ेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत को रास नहीं आया है। कंगना ने प्रियंका के अपने पहले भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए जमकर लताड़ लगाई है । कंगना ने कहा है की प्रियंका गांधी की बातों का ना तो कोई तुक है और ना सिर है ना पैर है।
कांग्रेस की आदत बन गई है बिना बात के मोदी सरकार के ख़िलाफ़ कैसे बयान बाज़ी की जाए । फिर चाहे विपक्ष के नेता राहुल गांधी हो या फिर उनकी बहन और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा…बीजेपी सरकार की आलोचना करने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के पास कुछ होता नहीं है ,इसलिए अपनी भड़ास निकाल कर ही विपक्ष खुश हो जाता है।
हाल ही में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने संसद में अपना पहला भाषण दिया।अपने पहले भाषण में प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार के ख़िलाफ़ अपनी जमकर भड़ास निकाली। साथ ही देश के प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ भी बयान बाज़ी करने से भी वो बाज नहीं आई। प्रियंका ने संसद में अपने पहले भाषण में कहा था की इस साल हुए लोकसभा चुनाव में अगर नतीजे ऐेसा नहीं आते और बीजेपी को पिछली दो बार की तरह तीसरी बार भी बने दम पर बहुमत मिलता तो वो संविधान बदल देती। इतना ही प्रियंका ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा था की आज के राजा को भेस बदलने का शौक़ तो है, लेकिन जनता के बीच जाने और अपनी आलोचना सुनने की हिम्मत नहीं है ।
अब जिस तरह से प्रियंका गांधी ने देश के प्रधानमंत्री और बीजेपी सरकार की आलोचना की है, वो बीज़ेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत को रास नहीं आया है। कंगना ने प्रियंका के अपने पहले भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए जमकर लताड़ लगाई है । कंगना ने कहा है की प्रियंका गांधी की बातों का ना तो कोई तुक है और ना सिर है ना पैर है।
बता दें कि प्रियंका गांधी की First स्पीच पर कंगना ने एक लीडिंग मीडिया चैनल के इवेंट में जमकर बात की। कंगना ने वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी को लेकर कहा की उन्होंने मुद्दों पर कोई बात नहीं की। कंगना ने प्रियंका गांधी को लताड़ लगाते हुए कहा की - 'प्रियंका गांधी की स्पीच मैंने सुनी. क्या हमला किया उन्होंने सरकार और हमारी पार्टी पर. उनके पास हमला करने के लिए कुछ था ही नहीं. वह कह रही थीं, मुझे एक लड़का मिला, उसने कहा मेरी माता मर रही थीं. फिर बोलीं मुझे और एक लड़की मिली, जिसने मुझसे कहा कि वह पुलिस स्टेशन जाएगी. देखिए आप इस तरह से लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकते हैं. आप मुद्दों की बात करिए.वो संसद की किसी नुक्कड़ की गॉसिप जैसी बातें कर रही थीं. कोई राजनीतिक मुद्दा अपनी स्पीच में नहीं ला पाईं.
कंगना ने आगे कहा की - 'प्रियंका गांधी इसलिए कोई मुद्दा नहीं बता पाईं, क्योंकि उनके पास भाजपा सरकार के खिलाफ बताने को कुछ था ही नहीं. संविधान का कोई रक्षक है तो वह है भारतीय जनता पार्टी. वह एक कोई वाकया बता दें जब बीजेपी ने संविधान का अपमान किया हो. वह नहीं बात सकतीं. उनके पास कुछ कहने के लिए नहीं था तो कह दिया कि देश में भय है. इनको दुनिया दिखा देगी, हम आंदोलन करेंगे. हम करोगे या मरोगे करेंगे. कितने कमजोर उनके विचार हैं और कितने कमजोर हैं ये लोग. इनकी बातों का न तो कोई तुक है, न सिर है न पैर है. मुझे तो नहीं लगता कि राजनाथ सिंह जी और हमारे नेताओं के सामने वह कुछ भी तर्क रख पाईं.'
बता दें कि प्रियंका गांधी से पहले राहुल गांधी भी पीएम मोदी और बीजेपी के ख़िलाफ़ जमकर अपनी भड़ास निकाल चुके हैं। हालाँकि कंगना कई बार राहुल गांधी को भी करारा जवाब दे चुकी हैं। और अब कंगना ने प्रियंका गांधी को सबक़ सिखा दिया है । बता दें कि कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी सांसद है। इस साल पाटी ने उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ाया था। एक्ट्रेस ने कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को करारी मात दी थी