Advertisement

Jaya Bachchan पर Kangana ने दिया चौंकाने वाला बयान, बोलीं - ईमानदारी से कहूं तो वो

कंगना ने सपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है।जिसकी वजह से वो चर्चाओं में आ गई हैं।दरअसल कंगना कई बार जया बच्चन पर बयान दे चुकी हैं। कुछ दिनों पहले ही कंगना ने जया बच्चन के ग़ुस्सैल रवैये को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी।वहीं अब कंगना के सुर बदल गए हैं। जया बच्चन पर तंज कसने वाली कंगना ने अब उनकी तारीफ़ की है।कंगना ने कहा है की जया बच्चन इंडस्ट्री की बहुत ही सम्मानित अभिनेत्री हैं। वहीं कंगना ने ये भी कहा है की जिस तरह से जया बच्चन राज्यसभा में खुद को पेश करती हैं। मुझे बहुत अच्छा लगता है।
Jaya Bachchan पर Kangana ने दिया चौंकाने वाला बयान, बोलीं - ईमानदारी से कहूं तो वो
बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बयानों की वजह से हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं। कंगना बड़ी ही बेबाक़ी से अपनी बात रखती हैं। भले ही एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाएँ।लेकिन वो अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटती हैं।वहीं अब कंगना ने सपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है।जिसकी वजह से वो चर्चाओं में आ गई हैं।दरअसल कंगना कई बार जया बच्चन पर बयान दे चुकी हैं। कुछ दिनों पहले ही कंगना ने जया बच्चन के ग़ुस्सैल रवैये को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी।वहीं अब कंगना के सुर बदल गए हैं। जया बच्चन पर तंज कसने वाली कंगना ने अब उनकी तारीफ़ की है।कंगना ने कहा है की जया बच्चन इंडस्ट्री की बहुत ही सम्मानित अभिनेत्री हैं। वहीं कंगना ने ये भी कहा है की जिस तरह से जया बच्चन  राज्यसभा में खुद को पेश करती हैं। मुझे बहुत अच्छा लगता है।

कंगना रनौत ने एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में कहा की - जया बच्चन जी हमारी फिल्म इंडस्ट्री की बहुत सम्मानित अभिनेत्री हैं। ईमानदारी से कहूं तो, वह अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए जानी जाती हैं, लेकिन साथ ही, मैं उन्हें ये श्रेय भी देना चाहूंगी कि उस समय... आप कल्पना कर सकते हैं कि 1970 के दशक में, एक ऐसे समय में जब महिलाओं को अपनी काफी मेहनत करनी पड़ती थी।उन्होंने उस समय गुड्डी जैसी फिल्में कीं। उसके जरिए उन्होंने महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया और उसके बाद भी... वह फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सम्मानित महिलाओं में से एक हैं। जिस तरह से वह राज्यसभा में खुद को पेश करती हैं, मुझे बहुत अच्छा लगता है कि हमें फिल्म इंड्स्ट्री से इस तरह का प्रतिनिधित्व मिला है।'

तो देखा आपने अब जया बच्चन को लेकर कंगना रनौत की राय बदल गई है। बता दें कि कुछ साल पहले जया बच्चन ने सदन में  बीजेपी को श्राप दिया था। जया बच्चन ने ग़ुस्से में कहा था की आपके बुरे दिन बहुत जल्द आएँगे।जया बच्चन अपने इस बयान की वजह से काफ़ी ट्रोल हुईं थी। वहीं दूसरी तरफ़ वो कई बार मोगदी सरकार पर तंज कस चुकी हैं और अब बीजेपी सांसद कंगना ही कह रही हैं की जिस तरह से वह राज्यसभा में खुद को पेश करती हैं। मुझे बहुत अच्छा लगता है।कुछ दिनों पहले कंगना रनौत ने जया के ग़ुस्सैल रवैये पर रिएक्ट करते हुए लिखा था - लोगों को आजकल नाम सुनते ही पैनिक अटैक आ रहा है। ये शर्मनाक है कि लोग फेमिनिज्म के नाम पर बदसूरत दिशा में जा रहे हैं।यार पता है, ये बहुत शर्मनाक बात है। महिलाओं और पुरुषों में बहुत खूबसूरत फर्क है। नेचर ने खूबसूरती से महिलाओं और पुरुषों को बनाया है। इस फर्क को भेदभाव के नजरिए से देखा जाता है। जो कि सच्चाई नहीं है। एक पुरुष, पुरुष है, महिला, महिला है। उनका साथ बहुत खूबसूरत है। ये तुच्छ मुद्दे कि है मुझे मेरे पति के नाम से क्यों बुलाया गया है। मुझे इससे नीचा दिखाया जा रहा है।

कंगना रनौत यहीं नहीं रुकी उन्होंने अपनी बात करते हुए आगे कहा की - लोग फेमिनिज्म के नाम पर बेहद बदसूरत दिशा में जा रहे हैं। ये बहुत दुखद है कि हमारा समाज इस गलत दिशा में जा रहा है, जहां परिवार के बीच के खूबसूरत रिश्ते में भी एरोगेंस आ रहा है। एक इंसान के रूप में हमें एक-दूसरे को अपनाना होगा। हम इस तरह कठोरता से एक दूसरे को काट नहीं सकते। बात इतनी बढ़ चुकी है कि लोग एक नाम सुनते ही भड़क रहे हैं। लोगों को ये कहते हुए पैनिक अटैक आ रहा है कि मेरी पहचान मुझसे छीनी जा रही है। मुझे तबाह किया गया। ये बहुत दुखद है।

बात करें जया बच्चन और कंगना की तो दोनों के बीच 36 का आँकड़ा है। सुशांत मामले को लेकर जब कंगना ने बॉलीवुड पर आरोप लगाए थे। तब जया बच्चन ने बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किश्न पर तंज कसते हुए जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं  वाला बयान दिया था। जिसके बाद लोगों ने जया के बयान को कंगना के साथ जड़ दिया थावहीं कंगना ने जया बच्चन को जमकर लताड़ा था। इतना ही नहीं फ़िल्म ऊँचाई की screening में जया बच्चन कंगना को ignore करती नजर आई थी। वैसे जिस तरह से अब कंगना ने जया की तारीफ की है उससे कहीं पीएम मोदी और उनकी पार्टी नाराज ना हो जाए । 
Advertisement
Advertisement