Kangana ने किया ऐसा बड़ा ऐलान, Rahul Gandhi - Sonia की होगी हालत ख़राब
ब़ॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत अपने बेबाक़ बयानों की वजह से हमेशा ही चर्चाओं में बनी रहती हैं, बीजेपी सांसद बनने के बाद से ही कंगना , कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को जमकर निशाने पर ले रही है, हाल ही में जिस तरह से राहुल गांधी ने संसद में ख़ुद को हिंदू समझने वालों को हिंसक बताया है, उसके बाद से ही उनकी खूब आलोचना हो रही है । वहीं हाल ही में कंगना ने ऐलान किया है 6 सितंबर को विपक्षी पार्टी की काली करतूतें सामने लेकर आएँगी। जिसके बाद कांग्रेस चुप बैठ जाएगी।
Kangana Ranaut : ब़ॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद Kangana Ranaut अपने बेबाक़ बयानों की वजह से हमेशा ही चर्चाओं में बनी रहती हैं l बीजेपी सांसद बनने के बाद से ही कंगना , कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को जमकर निशाने पर ले रही है l हाल ही में जिस तरह से राहुल गांधी ने संसद में ख़ुद को हिंदू समझने वालों को हिंसक बताया है l उसके बाद से ही उनकी खूब आलोचना हो रही है lवहीं हाल ही में कंगना ने ऐलान किया है 6 सितंबर को विपक्षी पार्टी की काली करतूतें सामने लेकर आएँगी lजिसके बाद कांग्रेस चुप बैठ जाएगी l
दरअसल हाल ही में कंगना रनौत ने अपनी फ़िल्म इमरजेंसी की रिलीज़ डेट का ऐलान किया था l ये फ़िल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमरेंजसी के बारे में है l जो देश के संविधान पर काले धब्बे की तरह है lअब कंगना इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी पर ही फ़िल्म लेकर आ रही हैं lजिसके जरीए वो कांग्रेस पार्टी का काला चिट्ठा खोलने का दावा कर रही हैं lकंगना ने अपनें X अकाउंट पर फ़िल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान करते हुए लिखा - The Beginning of the 50th Year of Independent India's Darkest Chapter, Announcing #KanganaRanaut’s #Emergency In Cinemas on 6th September 2024। The Explosive Saga of The Most Controversial Episode of The History of Indian Democracy,EmergencyOn6Sept in cinemas worldwide ।
कंगना के इस ऐलान के बाद से ही सोशल मीडिया पर भी लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं lएक .यूज़र ने लिखा - क्या बात है! बहुत सही ,ये कंगना स्वर्ण कंगन है शीशे की मत समझना! आग की तपिश में तराशी गयी है तुम्हारी फुंक की गर्मी से पिघलने वाली नहीं है। यही कारण है कि देशद्रोही चमचे, कंगना रनौत को पसंद नहीं करते।उनके दुखती रग पर ही पैर पटक देती है कंगना ।बिलबिलाते रहो
वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा - हम इस फिल्म को जरूर देखेगे।
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - बहुत शानदार, देखना है इस फिल्म को l
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - कांग्रेसियो ने आपातकाल लगा के देश को बर्बाद कर दिया ।
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा - Much awaited movie !! Another masterpiece by kangana ।
तो देखा आपने कंगना रनौत की फ़िल्म इमरजेंसी देखने के लिए लोग काफ़ी उत्साहित दिख रहे हैं l बता दें कि जब कंगना रनौत ने अपनी इस फ़िल्म इमरजेंसी का टीज़र रिलीज़ किया था, तब कांग्रेस बौखला गई थी l भोपाल dakshin Paschim से कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे P C sharma ने कंगना की फ़िल्म इमरजेंसी पर अपनी बौखलाहट ज़ाहिर की थी lPC Sharma ने कहा था - कंगना रनौत बीजेपी की अघोषित प्रवक्ता के तौर पर बयान देती आयी हैं। और अब जिस तरह से उनको लीड रोल दिया गया है, मुझे लगता है कि इस फिल्म के जरिए नेहरु-गांधी परिवार की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जाएगी। सेंसर बोर्ड को रिलीज से पहले इस फिल्म के दृश्यों को अच्छे से देखना चाहिए ।भले ही फिल्म के जरिए नेहरू-गांधी परिवार पर हमला करने की कोशिशें होंगी, लेकिन देश की जनता नेहरू-गांधी परिवार के बलिदान और देश के विकास में उनके योगदान को भली भांति जानती है।
बता दें कि कंगना रनौत ने फ़िल्म इमरजेंसी में ना सिर्फ़ एक्टिंग की है l बल्कि इस फ़िल्म को डायरेक्ट करने के साथ साथ इसे प्रोड्यूस भी किया है l कंगना ने कुछ दिनों पहले खुलासा किया था की इस फ़िल्म को बनाने में उन्होंने अपनी सारी पूंजी लगा दी है l फ़िल्म में कंगना के साथ साथ अनुपम खेर, shreyas Talpade और महिमा चौधरी जैसी हस्तियाँ नज़र आएँगी lये फ़िल्म 6 सितंबर को रिलीज़ होगी। वहीं चलिए जताते दिखाते हैं आपको कंगना का वो वीडियो जिसमें वो कांग्रेस का काला चिट्ठा खोलने की बात कर रही हैं l