Sadhguru के समर्थन में उतरीं Kangana Ranaut, M.K Stalin की सरकार को लताड़ा !
कंगना ने सोशल मीडिया पर सद्गुरू के ईशा फ़ाउंडेशन का सर्मथन किया है। इसी के साथ कंगना ने डीएमके सरकार को भी निशाने पर लिया है। आख़िर ऐसा क्या हो गया जो कंगना को सद्गुरू के ईशा फ़ाउंडेशन का सर्मथन में उतरना पड़ा,चलिए बताते हैं आपको।दरअसल बात कुछ ऐसी है की हाल ही में कोयंबटूर के थोंडामुथुर स्थित ईशा फ़ाउंडेशन के आश्रम में पुलिस तलाशी करने पहुँची थी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत अपने बयानों की वजह से हमेशा ही चर्चाओं में बनी रहती हैं। कंगना हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं। कंगना अपनी बेबाक़ी के लिए जानी जाती हैं। उन्हें फर्क नहीं पड़ता की कोई उन्हें ट्रोल करेगा या नहीं।अगर उन्हें अपनी बात रखनी हैं तो वो ज़रूर रखेंगी।वहीं अब कंगना ने एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। दरअसल कंगना ने सोशल मीडिया पर सद्गुरू के ईशा फ़ाउंडेशन का सर्मथन किया है। इसी के साथ कंगना ने डीएमके सरकार को भी निशाने पर लिया है। आख़िर ऐसा क्या हो गया जो कंगना को सद्गुरू के ईशा फ़ाउंडेशन का सर्मथन में उतरना पड़ा,चलिए बताते हैं आपको।
सद्गुरू के सपोर्ट में उतरीं कंगना रनौत !
दरअसल बात कुछ ऐसी है की हाल ही में कोयंबटूर के थोंडामुथुर स्थित ईशा फ़ाउंडेशन के आश्रम में पुलिस तलाशी करने पहुँची थी।बता दें कि रिटायर्ड प्रोफ़ेसर एस कामराज ने दावा किया था की उनकी दो बेटियों को उनकी इच्छा के ख़िलाफ़ ईशा फ़ाउंडेशन में रखा गया था। रिपोट्स में बताया गया था की आरोप हैं की सद्गुरु महिलाओं को अपना सिर मुंडवाने और सांसारिक जीवन त्याग कर संन्यासी की तरह रहने के लिए बोलते हैं। लेकिन जब कोर्ट के सामने प्रोफ़ेसर की बेटियों के पेश किया गया तो उन्होंने दावा किया वो अपनी इच्छा से ही ईशा फ़ाउंडेशन में रह रही हैं।
अब कंगना रनौत इसी आरोप के चलते गुरु बग्गी वासुदेव के समर्थन में उतर आई हैं, कंगना ने इस तरह के आरोप को बेतुका बताया है।कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस मामले को लेकर पोस्ट किया है इस तरह के आरोप को बेतुका बताया है।कंगना ने अपनी पहली इंस्टा स्टोरी पर लिखा - क्या बेतुका आरोप है । सद्गुरू जी कभी भी विवाह के ख़िलाफ़ नहीं है, आश्रम के मंदिर में कई लोगों की शादी हुई है आश्रम में रहने वाले तमाम वालंटियर्स शादी करना पसंद करते हैं।
कंगना ने DMK सरकार को लताड़ा !
इसके अलावा कंगना ने इस मामले को लेकर एक और इंस्टा स्टोरी शेयर की है, जिसमें कंगना ने लिखा - ये दो ब्रह्मचारिणी हैं। जिन्होंने एक दशक से अधिक समय पहले सांसारिक जीवन को त्यागने का फैसला किया था। साथ ही साधना के लिए अपना जीवन समर्पित करने का फैसला किया था। उनके पिता ने सद्गुरु के खिलाफ बच्चियों की अपहरण का आपराधिक मामला दर्ज करवाया, लेकिन जब लड़कियों को अपने घर वापस जाने के लिए कहा गया तो। उन्होंने मना कर दिया और आश्रम में खुशी-खुशी रहने लगीं। अब अचानक से डीएमके सरकार ईशा फाउंडेशन को इस मामले में परेशान कर रही है। जैसे यह कोई ताजा बात है। शर्मनाक।
तो देखा आपने कंगना रनौत ने सद्गुरू के ईशा फ़ाउंडेशन का सर्मथन करने के साथ साथ M. K Stallin की सरकार डीएमके पर निशाना साधते हुए कहा है की डीएमके सरकार ईशा फाउंडेशन को इस मामले में परेशान कर रही है।कंगना की सरकार की इस हरकत को शर्मनाक बताया है।बता दें कि हाल ही में मद्रास हाई कोर्ट ने डीएमके सरकार से सद्गुरु के ख़िलाफ़ सभी आपराधिक मामलों के ख़िलाफ़ रिपोर्ट मांगी थी।जिसके बाद 1 अक्टूबर को 150 पुलिसकर्मियों की टीम ईशा फ़ाउंडेशन पहुँची थी।यही वजह है की अब कंगना ने सद्गुरु को परेशान करने के लिए डीएमके सरकार को लताड़ा है।
मंडी से बीजेपी सांसद हैं कंगना रनौत !
बता दें कि कंगना को इस बार बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ाया था। कंगना ने जी जान लगाकर मंडी सीट जीतने के लिए मेहनत की थी।खुद पीएम मोदी, सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कंगना के लिए प्रचार किया था। कंगना के ख़िलाफ़ कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य खड्डे थे। लेकिन कंगना ने 70000 हज़ार से ज़्यादा वोटों से विक्रमादित्य को मात दी थी और बीजेपी सांसद बनने में कामयाब हुईं थी।
कंगना रनौत का वर्क फ्रंट
बात करें कंगना के वर्क व्रंट की तो फ़िलहाल कंगना अपनी फ़िल्म इमरजेंसी रिलीज़ के लिए तरस रही हैं। फ़िलहाल सेंसर बोर्ड ने एक्ट्रेस की इस फ़िल्म को पास को नहीं किया है। इस फ़िल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आएँगी।फ़िल्म में एक्टिंग करने के साथ साथ एक्ट्रेस ने इस फ़िल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है।इस फ़िल्म के अलावा कंगना जल्द ही आर माधवन के साथ Suspense थ्रिलर फ़िल्म में नज़र आएँगी। वहीं वो विजय सेतूपति के साथ भी फ़िल्म कर रही हैं। इतना ही नहीं कंगना के पास सीता और भारत भाग्त विधाता नाम की फ़िल्में हैं।वैसे जिस तरह से कंगना ने सद्गुरू का समर्थन कर डीएमके सरकार को लताड़ा है। उसने सभी के होश उड़ा दिए हैं। वैसे आपका इस ख़बर क्या कहना है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ ।