वक्फ बिल पर Kangana Ranaut ने Modi की तारीफ़ में दिया ऐसा बयान, बौखला जाएगा विपक्ष !
अब वक्फ संशोधन बिल पर हो रहे विवाद के बीच बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस बिल की तारीफ़ की है। कंगना ने बिल पास किए जाने को ऐतिहासिक दिन बताते हुए ना सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ की है। बल्कि इस बिल का विरोध करने वालो को भी लताड़ लगाई है।कंगना ने विरोधियों को निशाने पर लेते हुए करप्शन को खत्म किया जा रहा है जो हमारे देश को दीमक की तरह खा रहा है।
1743752933.jpg)
वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्ष जमकर राजनीति कर रहा है। हाल ही में वक्फ संशोधन बिल लोकसभा से पास हो गया है।जिसके बाद से ही विपक्ष बौखलाया हुआ है और मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। मुस्लिम समुदाय का एक बड़ा तबका इस बिल के ख़िलाफ़ है।
वक्फ संशोधन बिल से चिढ़ा विपक्ष !
वक्फ संशोधन बिल लोकसभा से पास होने के बाद राज्यसभा में भी पास हो गया है। लेकिन विरोधी इस पर राजनीति करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में लोकसभा में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक पेश करते हुए साफ़ किया था की वक्फ संशोधन बिल में किसी भी धार्मिक कार्यकलाप में हस्तक्षेप का कोई प्रावधान नहीं है। ये बस एक संपत्ति के मैनेजमेंट से जुड़ा विषय है। इसका धार्मिक व्यवस्था से कोई लेना-देना नहीं है।लेकिन विपक्ष समझने की बजाय इस पर राजनीति कर रहा है और मोदी सरकार का विरोध कर रहा है। मुस्लिम समुदाय का एक बड़ा तबका इस बिल को लेकर अपनी नाराजगी ज़ाहिर कर रहा है और मोदी को कोस रहे हैं।
वक्फ संशोधन बिल पर बोली कंगना ?
अब वक्फ संशोधन बिल पर हो रहे विवाद के बीच बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस बिल की तारीफ़ की है। कंगना ने बिल पास किए जाने को ऐतिहासिक दिन बताते हुए ना सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ की है। बल्कि इस बिल का विरोध करने वालो को भी लताड़ लगाई है।कंगना ने विरोधियों को निशाने पर लेते हुए करप्शन को खत्म किया जा रहा है जो हमारे देश को दीमक की तरह खा रहा है।
संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए कंगना रनौत ने इस वक्फ संशोधन बिल को पास किए जाने पर इसका स्वागत करते हुए कहा की - यह एक ऐतिहासिक दिन है और यह हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से देखने को मिला है. देश में कानून से बढ़कर कोई भी चीज नहीं हो सकती है. स्वच्छता आंदोलन हो, करप्शन के खिलाफ हो, गंदगी के खिलाफ हो, ये सब काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिस्से में ही लिखे गए हैं. कई देशों का जितना क्षेत्रफल नहीं होता, उतनी जमीन पर (वक्फ बोर्डों ने) कब्जा किया हुआ है.’
कंगना रनौत ने आगे कहा की - ‘रेगुलेटरी बॉडीज, डीसी, जिलाधिकारी देखरेख करेंगे. सबसे बड़ी बात यह है कि अगर वे कोई गैरकानूनी काम करेंगे तो कानूनी व्यवस्थाएं उनसे पूछ सकती हैं. इससे पहले देखिए क्या हालत थी देश की. देश देख रहा है, समझ रहा है. जो काम सालों से अटके हुए थे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए वह सब कर रहे हैं.‘इसको जितना विस्तार से बताना था, गृह मंत्री अमित शाह और मंत्री किरेन रिजिजू ने समझा दिया है. मुझे नहीं लगता कि और ज्यादा विस्तार से बताने की जरूरत है. कोई भी व्यक्ति, कोई भी संस्था, कोई भी धार्मिक संगठन कानून या संविधान से ऊपर नहीं है. इस देश के संविधान से ऊपर कोई भी नहीं है. एक दीमक की तरह जो भ्रष्टाचार इसको खा गई थी, अब हमारा देश इससे मुक्त हो जाएगा.’
#WATCH | On the Waqf Amendment bill, BJP MP Kangana Ranaut says, "We have been able to see this fortunate day today only because of PM Narendra Modi...The whole country is happy today that Waqf will be regulated now, and then they will also be accountable. The bottom line is that… pic.twitter.com/riz6At9pNe
— ANI (@ANI) April 3, 2025
वक्फ संशोधन बिल पर पूरे देश में घमासान !
बता दें कि वक्फ संशोधन बिल पर पूरे देश में घमासान मचा हुआ है। हाल ही में लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल को पास कर दिया गया है। लोकसभा में इसके समर्थन में 288 वोट पड़े। वहीं इसके विरोध में 232 वोट मिले। इसे लेकर लोकसभा में सरकार और विपक्ष के बीच जमकर बहस हुई। वहीं अब ये बिल राज्यसभा में भी पास हो गया है ।ऐसे में कंगना ने भी इस बिल की तारीफ़ करते हुए कह दिया है पीएम मोदी की वजह से ये सौभाग्यशाली दिन देखने को मिला है।इतना ही नहीं कंगना ने मोदी पर सवाल उठाने वालो को भी करारा जवाब दे दिया है।
बीजेपी सांसद हैं कंगना रनौत !
बता दें कि कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। वो खुलकर हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। पिछले साल लोकसभा चुनाव में कंगना ने बीजेपी के टिकट पर हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था । ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कंगना के लिए प्रचार किया था । कंगना ने कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य को बड़े मार्जन से मात दी थी। बीजेपी सांसद बनने के बाद से ही कंगना खुलकर हर मुद्दे पर बोलती हैं। और अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं।
कंगना का वर्क फ़्रंट !
बात करें कंगना के वर्क फ़्रंट की तो इस साल की शुरूआत में फिल्म इमरजेंसी में नज़र आई थी । इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आई थी ।थियेटर्स पर रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई थी ।लेकिन ओटीटी पर इसे काफी पसंद किया गया । जल्द ही कंगना आर माधवन के साथ भी फिल्म में नज़र आएंगी। इसके अलावा वो भारत भाग्य विधाता और सीता नाम की फिल्म में नज़र आएंगी।