Advertisement

Kangana Ranaut ने Uddhav Thackeray समेत विपक्ष को सरेआम बेइज्जत कर डाला

कंगना रनौत ने विपक्ष जमकर हमला बोला है,कंगना रनौत ने कांग्रेस के साथ आद आदमी पार्टी और शिवसेना UBT पर भी तंज कसा है.
Kangana Ranaut ने Uddhav Thackeray समेत विपक्ष को सरेआम बेइज्जत कर डाला
 धैर्य और साहस का बखान, वही करती है, ताकतवर और दमदार महिला, अपनी अद्भुत कहानी ख़ुद लिखती है। जीवन के हर मोड़ पर, उसकी आँखों में छाया है सपनों का परिचय, वह खुद को साबित करती है, अपनी ताकत से, हर संघर्ष का सामना करती है। उसकी आँखों में है ताकत का समंदर, जिसे हर मुश्किल में वह दिखलाती है विश्वास की डगर।

ये लाइनें बॉलीवुड से राजनीति में कदम रखने वाली कंगना रनौत पर बिल्कुल सटीक बैठ रही हैं, कंगना रनौत अपने बेबाक़ बयानों और अपनी दमदार शख़्सियत की वजह से हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं | बीजेपी जाइन करने के बाद से ही कंगना रनौत मुखकर को अपनी बात रख रही है, कुछ दिनों पहले बीजेपी ने अपनी पाँचवीं लिस्ट जारी थी, जिसके ज़रिए उन्होंने ऐलान किया था की कंगना हिमाचल की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव लडे़ंगी…पीएम मोदी से इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी मिलते ही कंगना ने जमकर प्रचार कर रही हैं, वो मंडी के घर घर तक पहुँच उनसे बात कर रही हैं, कंगना कई दिनों से ज़ोरों शोरों से काम पर लगी हुई हैं, लेकिन लगता है कंगना रनौत का बीजेपी जाइन करना विपक्ष और मोदी विरधियों को रास नहीं आ रहा है…विपक्ष लगाकर कंगना रनौत पर विवादित और अभ्रक टिप्णती कर रहा है…..

इसी बीच कंगना रनौत ने विपक्ष जमकर हमला बोला है,कंगना रनौत ने कांग्रेस के साथ आद आदमी पार्टी और शिवसेना UBT पर भी तंज कसा है| बता दें कंगना हाल ही में मनाली में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के सम्मेलन में शामिल हुई थी….इसी दौरान कंगना ने विपक्ष को जमकर घेरा…….कंगना ने कहा की - ‘महिलाओं को डराकर भगाने की आदत छोड़ दें विपक्षी, ये नरेंद्र मोदी का नया भारत है जहां महिलाओं को मिलता है उनका हक और सम्मान।आज मैं ये सब पप्पुओं को, जो भी हैं जो मुझे धमका रहे हैं, मैं चुनौती देती हूं कि ये तुम्हारे बाप दादाओं की रियासत नहीं है जो तुम मुझे डरा कर धमका के यहां से बाहर भेज दोगे। ये नरेंद्र मोदी का नया भारत है। यहां एक छोटा सा गरीब मां का बच्चा जो चाय बेचता था रेलवे स्टेशन पर, आज वो इस धरती का, इस देश का सर्वोच्च नायक है, सर्वोच्च प्रधान है।मैं गरीब घर की बेटी, मैं ये चुनाव जीतूंगी, लड़ूंगी और बार-बार जीतूंगी।”

कंगना ने आगे कहा की - दिल्ली में बड़ा पप्पू है और हिमाचल में छोटा पप्पू है। ऐसे राजा बेटे मुझे मुंबई में भी मिले, अपनी मेहनत से उन्होंने फिल्मों में हीरो ही खत्म कर दिए।एक पप्पू मुंबई में भी था,उसने मेरा घर तोड़ा और जेल में डालने की धमकी भी दी लेकिन मैंने हार नहीं मानी।”

तो देखा आपने कंगना ने शिवेसना  प्रमुख उद्धव ठाकरे को भी निशाने पर लिया है…..कंगना और उद्धव ठाकरे के बीच 36 का आकड़ा है, सालो पहले दोनों के बीच जमकर हुआ विवाद हुआ था…दरअसल 9 सितंबर 2020…..ये वही दिन था, जब उद्धव ठाकरे की सरकार में बीएमसी द्वारा कंगना रनौत का घर तोड़ गया था…..यही वो दिन था जब कंगना रनौत के घर में बुल्डोजर चलाया गया था…. बीएमसी द्वारा इस  कारवाई के बाद ही कंगना ने शिवसेना UBT के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे  को श्राप दिया था की आज मेरा घर टूटा है कल तेरा धमंड टूटेगा…..

कंगना का ये श्राप इतनी जल्दी लग जाएगा,ये किसी ने सही सोचा था, बीते कुछ सालों में महाराष्ट्र की राजनीति में क्या कुछ हुआ, इससे हर कोई वाकीफ है…..उद्धव ठाकरे के हाथ से मुख्यमंत्री की कुर्सी गई, विधायक भी हाथ से निकले….कुछ ही दिनों में जुलाई 2022 में महारष्ट्र सरकार में बड़ा बदलाव आ गया था….शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी…और बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री बनाए गए. थे.….जिसके बाद उद्धठ ठाकरे को अपनी नई पार्टी बनानी पड़ी शिवसेना UBT…..जैसे ही उद्धव के हाथ से सीएम की कुर्सी गई, लोगों ने कंगना द्वारा दिए श्राप को इससे जोड़ दिया था…..

अब पहले तो कंगना एक एक्ट्रेस के तौर पर उद्धव ठाकरे को निशाने पर लिया करती थी,लेकिन अब कंगना बीजेपी नेता के तौर पर उद्धव ठाकरे पर तंज कस रही हैं…जिस तरह से एक सम्मेलन में कंगना ने अब उद्धव को निशाने पर लिया है, उसे देखकर लग रहा है का कंगना का ग़ुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ है, चुनाव की आड़ में कंगना ने उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए कह दिया की उन्होंने मुझे जेल में डालने की कोशिश की थी…….कंगना की हूंकार से ऐसा लग रहा है की वो उद्धव से अपने अपमान का बदला लेकर ही रहेंगी……वैसें जिस तरफ़ से कंगना ने अपने बयान में पप्पू शब्द का इस्तेमाल किया है, उससे विपक्ष बौखला गया है……और कंगना पर अभ्रक टिपण्णी करने का आरोप लग रहा है….हालाँकि कंगना ने इस पर भी सफ़ाई दी है,….कंगना ने कहा की - विक्रम मेरे छोटे भाई हैं, लेकिन वो मुझे से नाराज ही रहते हैं. मैंने उनके इतना प्यारा नाम दिया राजा बेटा, वो उससे भी खफा हैं.पप्पू, राजाबाबू ये तो बहुत प्यारे-प्यारे नाम हैं. इन नामों से हम बच्चों को बुलाते हैं.

बताते चले की 19 अप्रेल से लेकर 1 जून तक , 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, वहीं 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएँगे….कंगना मंडी सीट से चुनावी मैदान में उतरी हैं, कांग्रेस के उनके Against अभी तक किसी चहेरे को नहीं उतरा रहा है…..प्रतीभा सिंह के मना करने के बाद ऐसा कहा है की कहा जा रहा है की  कांग्रेस हिमाचल के पूर्व सीएम virbhadra और प्रतीभा सिंह के बेटे Vikrama Aditya को मंजी सीट से उम्मीदवार बना सकती है. 
Advertisement
Advertisement