Kangana Ranaut ने कर दी इतनी बड़ी गलती, Modi सरकार की भी फ़ज़ीहत करवा दी !
कई बार बार कंगना ऐसी हरकत कर बैठती हैं।जिसकी वजह से वो ख़ुद का मज़ाक़ बनवा लेती हैं, जब तक कंगना की पहचान सिर्फ़ एक एक्ट्रेस के तौर पर थी तो बात अलग थी, लेकिन अब कंगना बीजेपी की सांसद हैं।पार्टी के आलाकमान की वजह से कंगना को बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ने का मौक़ा मिला था। लेकिन बीजेपी सांसद बनने के बाद से ही कंगना कुछ ना कुछ ऐसा कर रही हैं जिससे मोदी सरकार की बार बार फ़ज़ीहत हो रही है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना अपने बेबाक़ बयानों की वजह से तो काफ़ी चर्चा में बनी रहती हैं, काफ़ी लोगों की तारीफ़ें भी बटरोती हैं। लेकिन कई बार बार कंगना ऐसी हरकत कर बैठती हैं।जिसकी वजह से वो ख़ुद का मज़ाक़ बनवा लेती हैं, जब तक कंगना की पहचान सिर्फ़ एक एक्ट्रेस के तौर पर थी तो बात अलग थी, लेकिन अब कंगना बीजेपी की सांसद हैं।पार्टी के आलाकमान की वजह से कंगना को बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ने का मौक़ा मिला था। लेकिन बीजेपी सांसद बनने के बाद से ही कंगना कुछ ना कुछ ऐसा कर रही हैं जिससे मोदी सरकार की बार बार फ़ज़ीहत हो रही है।
दरअसल बात कुछ ऐसी है की हाल ही में कंगना एक प्रत्याशी के लिए चुनाव करने पहुँची थी, लेकिन इस दौरान एक्ट्रेस से एक ऐसी गलती हो गई, जिसकी वजह से वो तो हंसी का पात्र बनी ही बल्कि अपनी पार्टी बीजेपी को भी लोगों की नज़रों में हंसी का पात्र बना दिया । बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्माया हुआ है। 20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर सभी पार्टियाँ चुनावी रैलियाँ कर रही हैं। हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कंगना बीजेपी के एक प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुँची थी। इस दौरान कंगना ने एक महिला नेता से पूछा - ये शख़्स कौन है ? इस पर महिला ने कहा - ये ही प्रत्याशी है। वहीं कंगना के साइड में खड़ा शख़्स कहता है की- मैं वही उम्मीदवार हूँ जिसका आप प्रचार कर रही हैं.
कंगना जिस प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने आई थी ना ही तो वो उसे पहचान पाई और ना ही कंगना को बीजेपी के प्रत्याशी का नाम पता था, ख़ुद बीजेपी सांसद होते हुए कंगना अपनी पार्टी के विधायक को ही नहीं पहचान पाईं..अब कंगना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है लोग बीजेपी सांसद कंगना का जमकर मज़ाक़ उड़ा रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा - पुराना मी'म है पर सटीक है आज! अब तो हमें और ज़लील होना है ।
वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा - बताओ जिस उम्मीदवार का आप प्रचार कर रहे हैं उसको आप पहचानते नहीं हैं जनता सब समझ रही है
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - जिसको यही नहीं मालूम कि किसका प्रचार करना है वो प्रचार कर रही है। धन्य हो इस देवी का। बीजेपी वालों की कुछ तो मजबूरी होगी। जो इसको झेल रहे है। और प्रचार मै धकेल रहे है।
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - BJP me aise anari log bahot milenge.
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - ये तो टोटल बलंडर हो गया
इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - जनता मूर्ख है जो ऐसे लोगों को चुनती है.
तो देखा आपने लोग किस कदर कंगना रनौत का मज़ाक़ उड़ा रहे हैं, बता दें कि बीजेपी को बॉलीवुड स्टार्स को सांसद बनाना कई बार भारी पड़ा है, दरअसल कंगना से पहले सनी देओल की वजह से मोदी सरकार की फ़ज़ीहत हो चुकी है। बता दें कि साल 2019 में सनी देओल ने बीजेपी जाइन की थी, उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में पंजाब के गुरदासपुर की सीट से चुनाव लड़ा था, एक्टर बड़े मार्जन से जीतकर बीजेपी सांसद बने थे, लेकिन एक्टर की वजह से पार्टी की कई बार फ़ज़ीहत हुई, सनी देओल ना ही तो जीतने के बाद गुरदासपुर के लोगों से मिलने गए और ना ही उनकी समस्याओं को दूर करने का कोई काम किया..इतना ही नहीं वो शपथ लेने के बाद संसद में भी नहीं गए, जिसकी वजह से वो काफ़ी ट्रोल हुए थे, जिसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया । वहीं एक्टर ने भी कहा की वो राजनीति के लिए नहीं बने हैं।
सनी देओल के बाद अब कंगना रनौत वो हस्ती हैं, जिसकी वजह से मोदी सरकार की खिल्ली उड़ रही है। एक तो कंगना बीजेपी विधायक को ही पहचानने से ही मना कर देती हैं। वहीं दूसरी तरफ़ कंगना कहती हैं की देश 1947 में नहीं बल्कि 2014 में आज़ाद हुआ था । अपने इस बयान की वजह से भी कंगना की खूब फ़ज़ीहत हो चुकी है । बता दें कि कुछ दिनों पहले कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान दे दिया था, कंगना ने कहा था की किसानों आंदोलन में लांशे लटक रही थी। इतना ही नहीं कंगना ने उस दौरान मोदी सरकार द्नारा वापस लिए गए कृषि क़ानूनों को वापस लाने की माँग भी कर दी थीं। कंगना के इन बयानों से भी बवाल मच गया था, बात इतनी बढ़ गई थी की बीजेपी को कंगना के बयान से अपना पल्ला झाड़ना पड़ा था । साथ ही बीजेपी ने कंगना को इस तरह के बयान ना देने की हिदायत तक दे डाली थी । कंगना ने ये बयान ऐसे टाइम पर दिए थे, जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव का माहौल गर्माया हुआ था । कंगना ने अपने इन बयानों से मोदी सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी थी । वहीं अब कंगना ने एक बार फिर से ख़ुद की फ़ज़ीहत तो कराई ही, साथ ही अपनी पार्टी का भी मज़ाक़ बना दिया है। वैसे कंगना से जुड़ी इस ख़बर पर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ