Advertisement

Kangana Ranaut ने Uddhav Thackeray का जिक्र कर किसे कहा - पहाड़ी थप्पड़ पड़ेगा

मंडी में एक जून को मतदान होने वाले हैं। जैसे-जैसे मतदान की तारीख़ क़रीब आ रही है, दोनो के बीच बयान बाज़ी भी उतनी तेज़ हो रही है। हाल ही में कंगना ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए शिवसेना उद्धव गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे का ज़िक्र करते हुए विक्रमादित्य सिंह को जमकर लताड़ा है।
Kangana Ranaut ने Uddhav Thackeray का जिक्र कर किसे कहा - पहाड़ी थप्पड़ पड़ेगा

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत बीते कई दिनों से चर्चाओं में बनी हुई है कंगना हिमाचल प्रदेश की मंडी से बीजेपी की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैंकंगना लगातार चुनाव लड़ रही हैं और विपक्ष पर जमकर निशाना साध रही हैमंडी सीट में इस बार बेहद ही दिलचस्प मुक़ाबला देखने को मिलने वाला हैकंगना रनौत की कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह के साथ ज़ोरदार टक्कर देखने को मिल रही है


दोनों ही एक दूसरे को बीते कई दिनों से आड़े हाथों ले रहे हैंदोनों के बीच काफ़ी दिनों से ज़ुबानी जंग छिड़ी हुई हैमंडी में एक जून को मतदान होने वाले हैंजैसे-जैसे मतदान की तारीख़ क़रीब रही है, दोनो के बीच बयान बाज़ी भी उतनी तेज़ हो रही है हाल ही में कंगना ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए शिवसेना उद्धव गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे का ज़िक्र करते हुए विक्रमादित्य सिंह को जमकर लताड़ा हैकंगना ने कहा की -ये लोग मंडी की बेटियों के भाव पूछ रहे हैं। इन्होंने मंडी की बेटियों को अपवित्र कहा। बेटियों के मंदिर जाने पर उसे पवित्र करने की बात कही है। मंडी की लड़कियों का भाव पूछा। लेकिन अब हम मंडी की बेटियों का अपमान नहीं सहेंगे। मैं कहती हूं कि पहाड़ी महिलाओं में बहुत दम होता है। मैंने उद्धव ठाकरे का सिंहासन तक हिला दिया था, तुम्हारी तो औकात ही क्या है।पहाड़ी लड़कियों में बहुत दम होता है। अगर पहाड़ी थप्पड़ पड़ा तो सब्जियों का रेट पूछना तक भूल जाओगे। इनका परिवार सालों से कुर्सी से चिपका हुआ है। इनके पास सत्ता रही है, लेकिन फिर भी इनकी कुर्सी की भूख खत्म नहीं होती। ये सत्ता की भूख इन्हें ले डूबेगी। लोगों का पैसा खाने के लिए ये लोग सत्ता चाहते हैं।


कंगना ने आगे कहा की -मैंने जिन मंदिरों के दर्शन किए, उनका शुद्धिकरण करना होगा। बिगड़ैल शहजादा नहीं जानता कि महिलाओं का सम्मान क्या होता है। शायद उनकी मां प्रतिभा सिंह ने उन्हें महिलाओं का सम्मान करना नहीं सिखाया। मैंने तो अपनी योग्यता पर पद्मश्री पाया है, 4 राष्ट्रीय पुरस्कार पाया है। विक्रमादित्य, कभी अपने नाम पर वोट मांगो। अपने माता-पिता के नाम पर वोट मत मांगो। जमानत जब्त हो जाएगी। एक वोट तक नहीं मिलेगा।


तो देखा आपने कंगना ने कांग्रेस के विक्रमादित्य को सीधा सीधा कह दिया है की मैंने उद्धव ठाकरे का सिंहासन तक हिला दिया था। तुम्हारी तो औकात ही क्या है। बता दें कि जबसे बीजेपी ने कंगना को मंडी से टिकट दिया है, तभी से कांग्रेस बौखलाई हुई है। यही वजह है की मंडी से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह कंगना पर विवादित टिपण्णी कर रहे है। इतना ही नहीं विपक्ष ने कंगना के ख़िलाफ़ गाय का मास कहने खाने की ग़लत ख़बर भी फैलाई। बता दें कि 1 जून को बीजेपी उम्मीदवार कंगना और कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य के बीच ज़बरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है। बात करें कंगना और उद्धव की तो कुछ सालो पहले महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार के दौरान बीएमसी ने कंगना के घर पर बुलडोज़र चला दिया था। जिसके बाद कंगना ने उद्धव ठाकरे को श्राप देते हुए कहा था की आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा। कंगना के इस बयान के कुछ साल बाद ही महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल गया है और उद्धव ठाकरे को सीएम पद से इस्तीफ़ा देना पड़ गया था। जिसके बाद एक नाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए सीएम बने थे। यही वजह है की अब कंगना ने उद्धव ठाकरे का ज़िक्र कर विक्रमादित्य को लताड़ लगाई है।

Advertisement
Advertisement