Advertisement

Kangana Ranaut ने Priyanka Gandhi से की मुलाकात, बोलीं - आपको फिल्म इमरजेंसी देखनी…

प्रियंका गांधी ने पहली ही चुनावी पारी में भाई राहुल गांधी को पीछे छोड़ा है, उसके बाद से ही ऐसा कहा जा रहा है की प्रियंका अपनी राजनीति करियर में राहुल गांधी से आगे निकल जाएगी । राहुल गांधी से ज़्यादा लोग प्रियंका गांधी को पसंद कर रहे हैं। अब प्रियंका गांधी ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसके बाद वो एक बार फ़िर से अपने भाई राहुल गांधी से आगे निकलती दिख रही हैं। राहुल गांधी जिस सांसद से नफ़रत करते रह गए अब उसी सांसद की प्रियंका गांधी फ़ैन हो गई हैं। राहुल गांधी नफ़रत करते रह गए और प्रियंका गांधी उस सांसद से मुलाक़ात भी कर बैठी । दरअसल हम जिस सांसद की बात कर रहे हैं वो मोदी की सांसद है।
Kangana Ranaut ने Priyanka Gandhi से की मुलाकात, बोलीं - आपको फिल्म इमरजेंसी देखनी…
2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड सीट से चुनाव लड़ा था । दोनों जगह जीतने के बाद उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी थी । वहीं पार्ट ने उपचुनाव में प्रियंका गांधी को वायनाड से उम्मीदवार बनाया था और प्रियंका ने यहाँ  भाई राहुल गांधी से भी बड़े मार्जन से जीत दर्ज की थी । जिस तरह से प्रियंका गांधी ने पहली ही चुनावी पारी में भाई राहुल गांधी को पीछे छोड़ा है, उसके बाद से ही ऐसा कहा जा रहा है की प्रियंका अपनी राजनीति करियर में राहुल गांधी से आगे निकल जाएगी । राहुल गांधी से ज़्यादा लोग प्रियंका गांधी को पसंद कर रहे हैं। 

अब प्रियंका गांधी ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसके बाद वो एक बार फ़िर से अपने भाई राहुल गांधी से आगे निकलती दिख रही हैं।  राहुल गांधी जिस सांसद से नफ़रत करते रह गए अब उसी सांसद की प्रियंका गांधी फ़ैन हो गई हैं। राहुल गांधी नफ़रत करते रह गए और प्रियंका गांधी उस सांसद से मुलाक़ात भी कर बैठी । दरअसल हम जिस सांसद की बात कर रहे हैं वो मोदी की सांसद है।

बता दें कि 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से कंगना रनौत को चुनाव लड़ाया था । कंगना का मुक़ाबला कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रम आदित्य से हुआ था  जिन्हें कंगना ने भारी मतों से हराया था ।  अब मोदी की सांसद  कंगना रनौत से प्रियंका गांधी मिली हैं और दोनों के बीच फ़िल्म इमरजेंसी को लेकर बातचीत हुई है। 

बता दें कि इस बात का खुलासा कंगना रनौत ने ख़ुद एक इंटरव्यू के दौरान किया है। दरअसल 17 जनवरी को कंगना रनौत की फ़िल्म इमरजेंसी रिलीज़ हो रही है।  कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांघी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी पर ही ये फ़िल्म बेस्ड है।  फिल्म में कंगना,इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आएंगी। प्रमोशन के दौरान कंगना ने बताया है की प्रियंका दादी इंदिरा गांधी पर बनी फ़िल्म इमरजेंसी देख सकती हैं । 

बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान कंगना से सवाल किया की -  "क्या आप अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए गांधी परिवार को आमंत्रित करेंगी ?"

इसके जवाब में कंगना ने कहा "मैं वास्तव में संसद में प्रियंका गांधी जी से मिल चुकी हूँ और पहली बात जो मैंने उनसे कही, वह थी, 'आपको फिल्म इमरजेंसी देखनी चाहिए।' वह बहुत दयालु थीं और उन्होंने जवाब दिया 'हां, हो सकता है।' मैंने कहा "आपको पसंद आएगी" देखते है की वो फिल्म अब देखना चाहते है या नहीं।"

वहीं, कंगना ने आगे कहा- “मेरा मानना ​​है कि ये एक प्रकरण और एक व्यक्तित्व का बहुत संवेदनशील और समझदार चित्रण है। मैंने श्रीमती गांधी को गरिमापूर्ण ढंग से चित्रित करने का बहुत ध्यान रखा है। अपने शोध के दौरान, मैंने उनके व्यक्तिगत जीवन पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित किया - उनके पति, दोस्तों और विवादास्पद समीकरणों के साथ उनके संबंध। मैंने मन में सोचा, एक व्यक्ति में और भी बहुत कुछ है"

अब जिस तरह से प्रियंका गांधी ने मोदी की सांसद कंगना ने अच्छे ढंग से बात की है और उनकी फ़िल्म इमरजेंसी देखने की बात कही है, वो ये दिखाता है की प्रियंका  जानती है की विरोधियों को अपना कैसे बनाया जाता है उससे दयालु भाव से मिलना चाहिए । तभी तो कंगना ने इंटरव्यू में ये भी बताया है कि प्रियंका उनसे बहुत ही gracious यानि विनम्र तरीक़े से मिली । कहना ग़लत नहीं होगा की भाई राहुल गांधी कंगना से नफ़रत करते रह गए उनपर तंज कसते रह गए और प्रियंका गांधी कंगना से मिलकर उनकी फ़ैन भी हो गईं और उनकी फ़िल्म देखने की बात भी कह दी ।

अगर इसी तरह चलता रहा तो प्रियंका गांघी भाई राहुल गांधी से काफ़ी आगे निकल जाएँगी। बात करें कंगना की फ़िल्म इमरजेंसी की तो ये फ़िल्म 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाई इमरजेंसी पर बेस्ड है। इस फ़िल्म में इंदिरा गांधी द्वारा लगाई इमरजेंसी के दौरान देश किस दौर से गुज़र रहा था और इंदिरा के इस फ़ैसले से देश पर क्या असर पड़ा,यही सब फ़िल्म में दिखाया गया है।

बता दें कि फ़िल्म इमरजेंसी में कंगना ने ना सिर्फ़ काम किया है। बल्कि उन्होंने इस फ़िल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है। मीडिया रिपोट्स की माने तो कंगना ने अपनी फ़िल्म इमरजेंसी को बनाने के लिए अपनी सारी पूंजी लगा दी। सुनने में आ रहा है की इस फ़िल्म के लिए कंगना ने अपना घर तक गिरवी रख दिया है।100 करोड़ के बजट में बनी फ़िल्म इमरजेंसी का ट्रेलर लोगों को काफ़ी पसंद आया है। फ़िल्म में कंगना के साथ लंबी चौड़ी कास्ट नजर आने वाली हैं।कंगना के अलावा फ़िल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी , मिलिंद सोमन और श्रेयस तलपड़े भी अहम रोल में नज़र आएँगे।ये फ़िल्म 17 जनवरी को थियेटर्स पर रिलीज होगी।
Advertisement
Advertisement