कंगना रनौत ने विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की जमकर की तारीफ, कभी एक्टर को कहा था 'कॉकरोच'
#WATCH | Delhi: After watching the film 'The Sabarmati Report', BJP MP Kangana Ranaut says, "It is a very important film... It is our country's history and the previous government hid facts from the people. The film shows how people played politics in such a grave situation back… pic.twitter.com/Tnfi54kbXp
— ANI (@ANI) December 2, 2024
फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का संदेश
द साबरमती रिपोर्ट 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच में लगी आग की दुखद घटना पर आधारित है। ये फिल्म उस समय की सच्चाई, परिस्थितियों और राजनीति को बेबाक तरीके से सामने लेके आई है। दिलचस्प बात ये है कि फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है, जैसे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और ओडिशा, जिससे फिल्म का प्रभाव और भी गहरा हो गया है।
विक्रांत मैसी का अनुभव
फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद विक्रांत मैसी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, "यह एक बेहद खास पल था। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई मंत्रियों के साथ फिल्म देखी। यह मेरे करियर का सबसे बेहतरीन अनुभव है, और मैं शब्दों में इसे पूरी तरह से व्यक्त नहीं कर सकता। यह एक ऐसा अवसर था जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा।
#WATCH | Delhi: After watching his film 'The Sabarmati Report' with Prime Minister Narendra Modi, actor Vikrant Massey says, "I watched the film with Prime Minister and all cabinet ministers and many MPs. It was a special experience. I will still not be able to express it in… pic.twitter.com/htzbo6ayaJ
— ANI (@ANI) December 2, 2024
'कॉकरोच' विवाद और कंगना की बेबाकी
बता दें , कंगना और विक्रांत के बीच एक विवाद भी हुआ था। 2021 में, यामी गौतम ने अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं, और विक्रांत ने एक पोस्ट पर कमेंट किया, "राधे मां की तरह!" इस पर कंगना ने विक्रांत को जवाब देते हुए लिखा, "कहां से निकला ये कॉकरोच… लाओ मेरी चप्पल!" ये टिप्पणी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही थी। लेकिन अब कंगना ने विक्रांत की फिल्म की तारीफ कर इस विवाद को पीछे छोड़ दिया है और ये साबित किया है कि वो अपने विचारों में पूरी तरह से इंडिपेंडेंट और बेबाक हैं।