Kangana Ranaut को मिली जान से मारने की धमकी! 'इमरजेंसी' फिल्म के विवाद ने सुरक्षा बढ़ाई
बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत को उनकी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज से पहले जान से मारने की धमकी मिली है। फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक व्यक्ति ने कंगना को धमकाते हुए कहा कि यदि फिल्म रिलीज हुई तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। कंगना की सुरक्षा को लेकर अब गंभीर चिंता जताई जा रही है, खासकर उनके पिछले विवादों और हालिया बयानों को देखते हुए।
बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत का विवादों से गहरा नाता है। हमेशा खुलकर अपनी बात रखने वाली कंगना अकसर ऐसा कुछ कह जाती हैं जिससे विवाद हो ही जाता है। चाहे मुद्दा राजनीति का हो या फिर फिल्म इंडस्ट्री का, धाकड़ गर्ल अपनी बात रखने से चूकती नहीं हैं। अब उनकी फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज से पहले ही कंगना मुश्किलों में घिर गई हैं।
फिल्म 'इमरजेंसी' 6 सितंबर को थिएटर में रिलीज होने वाली है, जिसमें कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म को लेकर उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक आदमी कंगना को धमकी देते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में वो कह रहा है, "अगर आप यह फिल्म रिलीज करते हैं तो सरदारों ने आपको चप्पल मारनी है। लाफा तो आपने खा लिया। मैं बहुत गौरवान्वित भारतीय हूं। अगर मैं आपको अपने देश और महाराष्ट्र में कहीं भी देखूं, तो मैं यह बात सिर्फ एक सिख और एक गौरवान्वित मराठी के रूप में नहीं कह रहा हूं, बल्कि मेरे सभी हिंदू, ईसाई और मुस्लिम भाई भी चप्पलों से आपका स्वागत करेंगे।"
आगे उसने कहा, "इतिहास को बदला नहीं जा सकता। अगर वे फिल्म में सिखों को आतंकवादी के रूप में चित्रित करते हैं, तो फिर याद रखना, जिसकी फिल्म कर रही हैं उसका क्या हाल होगा। याद रखें सतवंत सिंह और बेअंत सिंह कौन थे। जो हमें उंगली करते हैं, हम उनकी उंगली चटका देते हैं... अगर हम सर काट सकते हैं, तो सिर भी काट सकते हैं।"
बता दें धमकी भरे वीडियो में बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट एजाज खान भी मौजूद थे। हालांकि, उन्होंने इस दौरान कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन वीडियो में धमकी के साथ सहमति जताते हुए दिखे।सोशल मीडिया पर वीडियो के सामने आने के बाद कई यूजर्स ने कंगना की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।
वैसे, कंगना रनौत का सिख समुदाय के साथ विवाद पुराना है। उनकी आने वाली फिल्म ने कट्टरपंथी सिख संगठनों को नाराज कर दिया है। इसके अलावा, 2021 में किसान आंदोलन के दौरान उनके बयानों ने किसान यूनियन नेताओं को भी नाराज कर दिया था। हाल ही में, कंगना ने कहा था कि इंदिरा गांधी ने अलगाववादियों और खालिस्तानियों के खिलाफ जो कदम उठाए, वे सही थे।
कंगना ने कहा था, "खालिस्तानी सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे। हमें इंदिरा गांधी को नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने उन लोगों को दबा दिया था। उन्होंने अपने जीवन की बलि दी और देश को बचाया। उनकी मौत के दशकों बाद भी लोग डरते हैं। उनके जैसा कोई और नहीं होगा।"बता दें कि कंगना को जान से मारने की धमकियों पर अभी तक उनका कोई बयान नहीं आया है। इसके अलावा, फिल्म में कंगना के साथ अनुपम खेर, परेश रावल, श्रेया तलपड़े, और महिमा चौधरी जैसे एक्टर्स भी अहम रोल में नजर आएंगे।