Kangana Ranaut ने शादी पर कह डाली ऐसी बात, Chirag Paswan को नहीं होगा यक़ीन !
कंगना इनदिनों जमकर इंटरव्यू दे रही हैं, वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी शादी को लेकर बात की।बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत आप की अदालत नाम के शो में पहुँची थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया की आख़िर क्यों अब तक उनकी शादी हुई है।दरअसल शो आप की अदालत के दौरान जनता के बीच बैठी एक महिला ने कंगना से शादी से जुड़ा सवाल कर दिया। जिसके जवाब में कंगना ने कुछ ऐसा कह दिया, जो सुर्खियों में आ गया है।

बीज़ेपी सांसद औेर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बीते कई दिनों से अपनी फ़िल्म इमरजेंसी का प्रमोशन कर रही हैं। भले ही कंगना की ये फ़िल्म फ़िलहाल पोस्टपोन हो गई हो, लेकिन एक्ट्रेस अपनी इस फ़िल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।कंगना इनदिनों जमकर इंटरव्यू दे रही हैं, वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी शादी को लेकर बात की।बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत आप की अदालत नाम के शो में पहुँची थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया की आख़िर क्यों अब तक उनकी शादी हुई है।दरअसल शो आप की अदालत के दौरान जनता के बीच बैठी एक महिला ने कंगना से शादी से जुड़ा सवाल कर दिया। जिसके जवाब में कंगना ने कुछ ऐसा कह दिया, जो सुर्खियों में आ गया है।
कंगना रनौत ने शादी पर ये क्या बोल दिया ?
एक महिला ने कंगना रनौत ने से पूछा था - आपकी अब तक शादी नहीं हुई है, आपका शादी को लेकर क्या विचार है आप राजनेता से शादी करना चाहेंगी या अभिनेता से….इस सवाल का जवाब देते हुए पहले तो कंगना ने ब्लश किया और फिर कहा की - क्या कहूँ मैं अब इस बारे में,देखिए शादी को लेकर मेरे बहुत अच्छे ख्याल हैं। मुझे लगता है कि हर किसी को साथी की जरूरत होती है। मुझे लगता है कि बच्चे होने चाहिए। लेकिन लोगों ने मुझे इतना बदनाम कर रखा है कि मेरी शादी ही नहीं हो पाती।
वहीं कंगना ने आगे कहा की - कोर्ट में इतने मामले आ जाते हैं कि जब भी किसी के साथ मेरी शादी को लेकर बात शुरू होती है, तो घर पुलिस आ जाती है। उठा कर ले जाती है समन आ जाते हैं। एक बार तो होने वाले सास ससुर मेरे घर पर थे और वहां समन आ गया। यह देख वह फिर भाग गए। यह भी एक साइड इफेक्ट है। नहीं-नहीं मैं मजाक कर रही हूं।
तो देखा आपने कंगना का कहना है की लोगों ने उन्हें बदनाम कर रखा है। जिस वजह से उनकी शादी नहीं हो पा रही हैं।इतना ही नहीं कंगना ने ये भी खुलासा किया है की उनपर इतने केस हो रखे हैं और समन आते हैं की ये सब देखकर सब भाग जाते हैं, हालाँकि कंगना ने बाद में ये भी बताया की वो मज़ाक़ रही है।वैसे आपको बता दें कि कंगना रनौत बॉलीवुड का सबसे विवादित नाम है। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कई लोगों से पंगा लिया हुआ है। सुशांत सिंह राजपूत के मामले में कंगना रनौत ने जमकर बॉलीवुड के ख़िलाफ़ बयान बाज़ी की थी। बॉलीवुड पर कई तरह के आरोप लगाए थे। जिसके बाद कई बॉलीवुड स्टार्स का कंगना के साथ पंगा हो गया था, कंगना ने करण जौहर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर समेत कई स्टार किड्स को निशाने पर लिया था। कंगना ने बॉलीवुड पर ड्रग्स लेने तक के आरोप लगाए थे।
वहीं दूसरी तरफ़ कंगना किसान आंदोलन पर बयान पर देकर भी बुरी फँस गई हैं। दरअसल हाल ही में कंगना ने कहा था की अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मज़बूत नहीं रहता तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता। आंदोलन के नाम पर हिंसा फैलाई जा रही थी। रेप और हत्याएं हो रही थी।कंगना के इस बयान पर विपक्ष जमकर हल्ला किया था । कांग्रेस नेताओं से लेकर किसान तक कंगना के इस बयान का जमकर विरोध हुआ था । वहीं कई पर कई केस भी हो रखे हैं, एक्ट्रेस के बयानों की वजह से उन्हें कई समन भेजा चुके हैं।
बता दें कि बीजेपी सांसद बनने के बाद से ही कंगना रनौत का नाम केंद्रीय मंत्री चिराग़ पासवान के साथ जोड़ा जा रहा है। दरअसल सांसद बनने के बाद जब कंगना पहली बार Parliament के बाहर चिराग़ पासवान से मिली थी तो दोनों की bonding साफ देखने को मिली थी।जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इन्हें शादी करने की सलाह देती थी।दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत से चिराग़ पासवान संग वायरल हुईं फ़ोटोज़ पर सवाल किया गया था । कंगना से पूछा गया है की इन दिनों चिराग़ जी के साथ आपकी इतनी फ़ोटोज़ क्यों वायरल हो रही हैं। कंगना इस बात का जवाब देने से पहले तो हंस पड़ी और फ़िर सबके सामने हाथ जोड़ते हुए बोलीं-पार्लियामेंट को तो छोड़ दो प्लीज़ वो संविधान का मंदिर है उसको तो छोड़ तो आप. चिराग़ को मैं बहुत पहले से जानती हूँ, वो मेरा अच्छा दोस्त है.बेचारे ने हंसा दिया मुझे एक दो बार आप लोग तो पीछे ही पड़ गए अब चिराग़ भी रास्ता बदलकर चला जाता है
बता दें कि मंडी से सांसद बनने के बाद कंगना पहली बार पार्लियामेंट पहुँच थी तो उनकी अपने को स्टार रहे चिराग पासवान से मुलाक़ात की तस्वीरें वायरल वायरल हुई थी। इतना ही नहीं पार्लियामेंट के बाहर की एक वीडियो भी वायरल हुई थी। जिसमें कंगना और चिराग़ की bonding साफ़ देखने को मिली थी। पार्लियामेंट के बाहर जैसे ही चिराग़ ने कंगना को देखा तो सबसे पहले आपने पास बुलाया और उन्हें गले लगाया। फिर चिराग़ ने कंगना को जीत की बधाई दी। 13 साल बाद हुए कंगना रनौत और चिराग़ पासवान के रीयूनियन का वीडियो इस कदर वायरल हुआ था की सोशल मीडिया पर भी लोग तरह तरह की बातें करने लगे थे। दरअसल वायरल हुई इस वीडियो में चिराग़ और कंगना की जोड़ी लोगों को काफ़ी पसंद आई थी। दोनों ही फ़िलहाल सिंगल हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ लोग कंगना और चिराग़ को शादी करने की भी सलाह ले दे रहे हैं। लोग इनकी फ़ोटोज़ देखकर यही क़ह रहे हैं की दोनों साथ में काफ़ी अच्छे लगते हैं। इस तरह की ख़बरें वायरल होने के बाद अब कंगना ने खुलासा किया है की अब चिराग़ रास्ता बदलकर चला जाता है। वैसे जिस तरह से कंगना ने अपनी शादी के सवाल पर जवाब दिया है , उसे जानकर चिराग़ पासवान भी हैरान रह जाएंगे।