Kangana Ranaut ने Rahul Gandhi को जाति वाले बयान पर ऐसा लताड़ा,सुनते रह गए सब !
हाल ही में संसद में जमकर बवाल मचा हुआ था, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था की जिनको अपनी जाति नहीं पता वो जाति जनणना की बात कर रहे हैं। अनुराग की ये बात सुनकर राहुल गांधी इस कदर भड़क गए की उन्होंने जमकर बवाल काट दिया।राहुल गांधी ने अनुराग ठाकुर पर अपमान करने का आरोप लगाया था और ये तक कह दिया था की हम इस संसद में जाति जनगणना को अवश्य पारित करेंगे।अब कंगना रनौत ने राहुल गांधी को जाति पूछने वाले बयान पर अपमानित महसूस करने पर लताड़ लगाई है।कंगना ने विपक्ष का दोमुंहा चेहरा सबके सामने लाकर खड़ा दिया है।
कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी बीजेपी के ख़िलाफ़ बयान बाज़ी करने का एक भी मौक़ा नहीं छोड़ते है। मोदी सरकार के ख़िलाफ़ बौखलाहट ज़ाहिर करने से राहुल गांधी बाज नहीं आते हैं। मोदी सरकार द्वारा जारी किए गए बजट को लेकर राहुल गांधी इस कदर तिलमिलाए हुए हैं की अपनी हदे ही पार कर देते हैं।हाल ही में संसद में जमकर बवाल मचा हुआ था, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था की जिनको अपनी जाति नहीं पता वो जाति जनणना की बात कर रहे हैं। अनुराग की ये बात सुनकर राहुल गांधी इस कदर भड़क गए की उन्होंने जमकर बवाल काट दिया।राहुल गांधी ने अनुराग ठाकुर पर अपमान करने का आरोप लगाया था और ये तक कह दिया था की हम इस संसद में जाति जनगणना को अवश्य पारित करेंगे।
अब कंगना रनौत ने राहुल गांधी को जाति पूछने वाले बयान पर अपमानित महसूस करने पर लताड़ लगाई है।कंगना ने विपक्ष का दोमुंहा चेहरा सबके सामने लाकर खड़ा दिया है।कंगना ने राहुल के लोकसभा में जाति को लेकर किए गए सवाल पर तंज कसते हुए नेता विपक्ष का पुराना वीडियो शेयर किया है। जिसमें राहुल भी लोगों से जाति पूछते दिख रहे हैं। इसी वीडियो के साथ कंगना ने राहुल को लताड़ लगाते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा की - अपनी जात का कुछ पता नहीं, नानूा मुस्लिम, दादी पारसी, मम्मी क्रिश्चन और खुद ऐसा लगता है जैसे पास्ता को करी पत्ते का तड़का लगाकर खिचड़ी बनाने की कोशिश की हो. इनको सबकी जात पता करनी है.. कंगना यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने आगे लिखा- वह सरेआम लोगों से उनकी जाति कैसे पूछ सकते हैं? राहुल गांधी पर शर्म आती है.’
इतना ही नहीं कंगना रनौत ने राहुल गांधी का एक एडिटेड फ़ोटो शेयर कर उनपर तंज कसा है।इस फ़ोटो में राहुल गांधी के सिर पर मुस्लिम समुदाय की टोपी दिख रही है, माथे पर चंदन और तिलक लगा हुआ है और गले में क्रॉस है। इस फ़ोटो के नीचे लिखा है - जाति जीवी जिसे बिना जाति पूछे जाति गणना करनी है.'
इसके अलावा कंगना रनौत ने एक इंस्टा स्टोरी शेयर की है।जिसमें उन्होंने लिखा - 'दूसरी बार भारत को टुकड़ों में बांटने की बात मत करना. किसी भारतीय से उसकी जात पूछने जैसी छोटी बात मत करना. करने को तो बहुत कुछ है जो तुम कर सकते हो लेकिन अपने ही घर में आग लगाने जैसी बात मत करना. सुना तो तुमने भी होगा राहुल गांधी जी, बात निकलेगी तो फिर दूर तलक जाएगी.'
तो देखा आपने जाति पूछने के सवाल हंगामा करने वाले और जाति जनगणना पर बात करने वाले राहुल गांधी की कंगना ने किस कदर वाट लगाई है। बता दें कि कंगना रनौत जबसे सांसद बनी है। तभी से वो राहुल गांधी के बयानों पर उन्हें जमकर लताड़ लगा रही हैं। हाल ही कंगना ने कहा था की राहुल गांधी की बातें समझ नहीं आती है।कंगना ने ये तक कह दिया था संसद में राहुल ने जिस तरह से बात करते हैं उनका ड्रग्स टेस्ट कराने की ज़रूरत है।बता दें कि कंगना रनौत को बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव लड़वाया था। कंगना ने कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य को करारी मात दी थी।कंगना ने 70 हज़ार से ज़्यादा वोटों से विक्रमादित्य को हराया दिया था।वैसे कंगना ने जिस तरह से जाति वाले बयान पर राहुल गांधी की जवाब दिया है। उसकी काफ़ी चर्चा हो रही है।