Advertisement

Kangana Ranaut ने Karan Johar - Ranbir को दे डाली धमकी , बोलीं- चैन से नहीं रहने दूंगी

कंगना ने एक बार फिर से बॉलीवुड स्टार्स पर जमकर निशाना साधा है। कंगना ने रणबीर कपूर , करण जौहर और आयुष्मान खुराना पर तंज कसा है।इतना ही नहीं कंगना ने सीधा सीधा कह दिया है की वो अगर ये लोग मुझे चैन से नहीं रहने देंगे तो मैं भी इनकी नाक में दम कर दूँगी।बता दें कि जल्द ही कंगना रनौत की फ़िल्म इमरजेंसी रिलीज होने वाली है।एक्ट्रेस की फ़िल्म को लेकर जमकर विवाद भी हो रहा है। लोग फ़िल्म से विरोध में सड़क पर उतर आए हैं। उसके बाद भी कंगना जमकर अपनी इस फ़िल्म का प्रमोशन कर रही हैं।
Kangana Ranaut ने Karan Johar - Ranbir को दे डाली धमकी , बोलीं-  चैन से नहीं रहने दूंगी

कंगना रनौत अपने बेबाक़ बयानों के लिए जानी जाती हैं वो हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं फिर चाहे वो ट्रोलिंग का ही शिकार क्यों ना हो जाएंअब कंगना ने एक बार फिर से बॉलीवुड स्टार्स पर जमकर निशाना साधा है कंगना ने रणबीर कपूर , करण जौहर और आयुष्मान खुराना पर तंज कसा हैइतना ही नहीं कंगना ने सीधा सीधा कह दिया है की वो अगर ये लोग मुझे चैन से नहीं रहने देंगे तो मैं भी इनकी नाक में दम कर दूँगीबता दें कि जल्द ही कंगना रनौत की फ़िल्म इमरजेंसी रिलीज होने वाली हैएक्ट्रेस की फ़िल्म को लेकर जमकर विवाद भी हो रहा है लोग फ़िल्म से विरोध में सड़क पर उतर आए हैं उसके बाद भी कंगना जमकर अपनी इस फ़िल्म का प्रमोशन कर रही हैं

कंगना ने बॉलीवुड को दी धमकी ! 

हाल ही में कंगना रनौत अपनी फ़िल्म का प्रमोशन करने जाने माने पत्रकार रजत शर्मा के शो आप की अदालत में पहुँची थी इस दौरान पत्रकार ने एक्ट्रेस ने कई सवाल किएजिसका जवाब देते हुए कंगना रनौत ने कह दिया की अगर ये लोग मुझे चैन से नहीं रहने देंगे तो मैं भी इनकी नाक में दम कर दूँगीदरअसल शो में कंगना ने ख़ुद के द्वारा बॉलीवुड स्टार्स पर दिए विवादित कमेंट के बारे में बात करते हुए अब सफ़ाई दी हैकंगना रनौत से इस दौरान पहले तो पूछा गया की- बॉलीवुड के लोग प्रोटीन खाते हैं, इसलिए उनका दिमाग खराब होता है.’ इसके जवाब में कंगना ने कहा की -  “मैंने बिल्कुल कहा. इस बात में अडिग हूं.” इसके बाद पत्रकार  ने आगे पूछा की -“आपने करण जौहर को चाचा चौधरी कहा था.” इस पर कंगना ने कहा- “ये लोग मुझे चैन से रहने नहीं देते, तो मैं इन्हें चैन से नहीं रहने दूंगी..अगर ये लोग मुझे चैन से नहीं रहने देंगे तो मैं भी इनकी नाक में दम कर दूंगी"


वहीं  कंगना रनौत से अगला सवाल किया गया और पत्रकार ने उनसे पूछा- “आपने रणबीर कपूर को सीरियल स्कर्ट चेजर कहा था.” इस सवाल का जवाब देते हुए कंगना रनौत ने कहा की - “आप तो ऐसे बोल रहे हो जैसे वो स्वामी विवेकानंद हो.” 

वहीं आयुष्मान खुराना को चापलूस कहने वाले सवाल पर कंगना रनौत ने कहा, “अगर कोई स्टार सीधी बात कह दे, तो वो सबसे खराब लग जाता है.” 


तो देखा आपने कंगना रनौत ने एक साथ  कई बॉलीवुड स्टार्स को लपेटे में ले लिया हैबता दें कि सालो पहले कंगना रनौत ने रणवीर कपूर को लेकर पोस्ट किया थाउन्होंने X पर जो की पहले ट्वीटर था उसपर एक पोस्ट करते हुए लिखा - रणबीर कपूर एक सीरियल स्कर्ट चेज़र है, लेकिन कोई भी उसे बलात्कारी कहने की हिम्मत नहीं करता है, दीपिका एक स्वघोषित मानसिक बीमारियों की रोगी हैं, लेकिन कोई भी उन्हें साइको या विच नहीं कहता है, यह नाम कॉलिंग केवल आउटसाइडर्स के लिए रिजर्व हैं, जो छोटे शहरों और हंबल फैमिली से आते हैं.”


बता दें कि कंगना रनौत ने कुछ महीनों पहले करण जौहर को लेकर भी एक पोस्ट किया था,जिसमे उन्होंने करण जौहर की फ़ोटो शेयर करते हुए अपनी इंस्टालेशन स्टोरी में लिखा था - ये चाचा चौधरी को बस यही एक काम है 

अब कंगना ने आप की अदालत में इन स्टार्स को लेकर जमकर निशाना साधा है बता दें कि कंगना की फ़िल्म इमरजेंसी को लेकर जिस कदर विरोध हो रहा है बॉलीवुड की बड़ी बड़ी भी हस्तियाँ भी कंगना के मामले में चुप्पी साधे हुए हैं जो की कंगना को रास नहीं आ रहा है।बात करें कंगना की फ़िल्म इमरजेंसी की तो कुछ दिनों पहले ही इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है। जो काफ़ी चर्चाओं में बना हुआ है, बता दें की फ़िल्म इमरजेंसी  भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में लगाई गई इमरजेंसी पर बेस्ड है। जो की लोकतंत्र पर एक काले धब्बे की तरह है।देश में इमरजेंसी लगने के बाद क्या कुछ हुआ यही सब इस फ़िल्म में दिखाया जाएगा।कंगना की फ़िल्म इमरजेंसी को 100 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाया गया है। इस फ़िल्म में कंगना ने ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फ़िल्म में एक्टिंग करने के साथ साथ कंगना ने इस फ़िल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है। इस फ़िल्म को बनाने में कंगना ने अपना घर तक गिरवी रख दिया है। ये फ़िल्म उनके करियर के लिए काफ़ी अहम फिल्म साबित हो सकती है। वहीं इस फिल्म पर जमकर बवाल मचा हुआ है । बताते चलें की इस फ़िल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी और Shreyas Talpade अहम रोल में नजर आएंगे।ये फिल्म 6 सितंबर को थियेटर्स पर रिलीज होगी।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की कंगना के बयान पर रणबीर कपूर और करण जौहर किस तरह से रिक्टर करते हैं।

Advertisement
Advertisement