चुनाव के बीच Kangana Ranaut ने उठाया बड़ा कदम, Modi हुए हैरान
दूसरी बार फिर टली कंगना रनौत की 'इमरजेंसी'
वहीं चुनाव के मद्देनज़र कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बड़ा फैसला लिया है।दरअसल कंगना रनौत ने अपने करियर की सबसे बड़ी और अहम फ़िल्म इमरजेंसी की रिलीज़ डेट को पोस्टपोन कर दिया है।इस बात की जानकारी कंगना रनौत के होम प्रोडक्शन Manikarnika फिल्मस ने दी है।X अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा - हमारे दिल हमारी रानी कंगना रनौत के लिए प्यार से भर गए हैं। चूंकि वह राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य और देश की सेवा करने की प्रतिबद्धता को प्राथमिकता देती हैं, इसलिए हमारी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज की तारीख स्थगित कर दी गई है।'इमरजेंसी' की नई रिलीज तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। आपके भरपूर समर्थन के लिए धन्यवाद।
'इमरजेंसी'की रिलीज डेट को क्यों किया पोस्टपोन ?
बता दें कि कंगना के लिए ये फ़िल्म काफ़ी अहम है, एक्ट्रेस इस फ़िल्म के ऊपर पानी की तरह पैसा बहाया हैं।एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने कहा था की उन्होंने इस फ़िल्म पर अपनी सारी पूँजी लगा दी है।सालो से एक्ट्रेस की कोई फ़िल्म हिट नहीं हुई है , ऐसे में इमरजेंसी का हिट होना कंगना के लिए काफ़ी ज़रूरी है।ये फ़िल्म 14 जून को रिलीज़ होने वाली थी।इससे पहले इस फ़िल्म की रिलीज़ डेट 24 नवंबर थी, हालांकि अब एक बार फिर से कंगना ने फ़िल्म की रिलीज डेट बदल दी है।बता दें कि फ़िल्म इमरजेंसी में कंगना के साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, और महिमा चौधरी जैसी हस्तियां नजर आएंगी।कंगना ने इस फिल्म में काम करने के साथ साथ इसे डायरेक्टर और प्रोड्यूस किया है।एक्ट्रेस ने चुनाव के लिए फिलहाल अपनी इस फिल्म को साइड कर दिया है ।
बताते चलें की जबसे कंगना ने बीजेपी जाइन की है ,तभी से कांग्रेस भी बौखलाई हुई है। कभी कह रही है की मंडी में क्या भाव चल रहा है, तो कभी कंगना के मंदिर जाने पर मंदिर का शुद्धिकरण कराने जैसे बयान दिए जा रहे हैं।जिस तरह से कांग्रेस ने कंगना का अपमान किया वो पीएम मोदी को बर्दाश्त नहीं हुआ।मंडी में रैली के दौरान पीएम मोदी ने कंगना का समर्थन करते हुए कांग्रेस को जमकर लताड़ा।