Advertisement

Kangana Ranaut इस फिल्म में करेंगी ट्रिपल रोल, SRK की तरह करेंगी जोरदार Comeback !

कंगना की फिल्म तनु वेड्स मनु का तीसरा पार्ट आने वाला है। मीडिया रिपोट्स की माने तो इस फ़िल्म के मेकर्स काफ़ी दिनों से तनु वेड्स मनु के तीसरा पार्ट पर काम कर रहे थे। वहीं अब फ़ाइनल हो गया है की कंगना रनौत की फ़िल्म तनु वेड्स मनु का तीसरा पार्ट बनने जा रहा है और इस बार फ़िल्म में कंगना ट्रिपल रोल में नज़र आएंगी। बता दें कि कंगना की बीते कुछ फ़िल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ़्लॉप साबित हुईं हैं। ऐसे में कंगना को एक बड़ी हिट फ़िल्म सख़्त ज़रुरत है और उनके करियर से फ्लॉप के सूखे को ख़त्म कर सकती है।
Kangana Ranaut इस फिल्म में करेंगी ट्रिपल रोल, SRK की तरह करेंगी जोरदार Comeback !
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बीते कई दिनों से अपनी फ़िल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट के लिए तरस रही है। अभी तक सेंसर बोर्ड ने कंगना की इस फ़िल्म को पास नहीं किया हैं।  फ़िल्म के कुछ सीन्स पर विवाद हो रहा था।  सेंसर बोर्ड ने भी इस पर विरोध जताया था।  इस फ़िल्म का सर्टीफिकेशन रोक दिया था।  6 सितंबर को रिलीज़ होने वाली ये फ़िल्म अब तक अपनी रिलीज़ के लिए तरस रही है। अब ये फ़िल्म कब रिलीज़ होगी।  फ़िलहाल इसका तो नहीं पता, लेकिन इस बीच कंगना के लिए एक अच्छी ख़बर आई है।  जिसे जानने के बाद एक्ट्रेस के फैंस भी ख़ुशी से झूम उठेंगे। 

तनु वेड्स मनु 3 का काम हुआ शुरू !

दरअसल काफ़ी दिनों से मीडिया के गलियारों में इस तरह की ख़बरें आ रही थी की जल्द ही कंगना की फिल्म तनु वेड्स मनु का तीसरा पार्ट आने वाला है।  मीडिया रिपोट्स की माने तो इस फ़िल्म के मेकर्स काफ़ी दिनों से तनु वेड्स मनु के तीसरा पार्ट पर काम कर रहे थे।  वहीं अब फ़ाइनल हो गया है की कंगना रनौत की फ़िल्म तनु वेड्स मनु का तीसरा पार्ट बनने जा रहा है और इस बार फ़िल्म में कंगना ट्रिपल रोल में नज़र आएंगी। बता दें कि कंगना की बीते कुछ फ़िल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ़्लॉप साबित हुईं हैं।  ऐसे में कंगना को एक बड़ी हिट फ़िल्म सख़्त ज़रुरत है और उनके करियर से फ्लॉप के सूखे को ख़त्म कर सकती है। 

फ़िल्म के पिछले दोनों पार्ट्स हुए सुपरहिट !

बता दें कि साल 2011 में आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी फ़िल्म तनू वेड्स मनू रिलीज़ हुई थी।  इस फ़िल्म में कंगना के साथ आर माधवन, स्वरा भास्कर और Jimmy Shergil अहम रोल में नज़र आए थे। फ़िल्म का पहला पार्ट काफ़ी बड़ा हिट साबित हुआ था।  जिसके चार साल बाद यानि 2015 में फ़िल्म का Sequel तनु वेड्स मनु रिट्नस रिलीज़ हुआ।  जिसने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से ज़्यादा की कमाई थी। तनु वेड्स मनु रिट्नस अपने टाइम में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़ीमेल लीड फ़िल्म थी। मीडिया रिपोट्स की माने तो अब फ़िल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय ने फ़िल्म का आइडिया फ़ाइनल कर लिया है।  उन्होंने तनु वेड्स मनु के तीसरा पार्ट की Script तैयार कर ली है। 

ट्रिपल रोल करेंगी कंगना रनौत ! 

बताया जा रहा है की तनु वेड्स मनु के तीसरा पार्ट सही मायने में Sequel होगा।  दरअसल फ़िल्म का दूसरा पार्ट जहां ख़त्म हुआ था वहीं इसे इसके तीसरे पार्ट की शुरूआत होगी। फ़िल्म में दूसरे पार्ट में कंगना डबल रोल में नज़र आई थी।  वहीं अब इसके तीसरे पार्ट में एक्ट्रेस ट्रिपल रोल में दिखाई देंगी। बताया जा रहा है की आनंद एल राय कंगना को इसके तीसरे पार्ट की कहानी जल्द ही सुनने वाले हैं। 

क्या कंगना करेंगी शाहरुख़ जैसी वापसी ?
बता दें कि साल 2019 में आई Manikarnika the queen of Jhansi के बाद से ही कंगना की एक भी फिल्म हिट नहीं हुई है।  उसकी सभी फिल्में फ्लॉप साबित हुईं हैं। पंगा से लेकर धाकड़,थलाइव और तेजस कंगना की ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई हैं।  वहीं अब नु वेड्स मनु के तीसरा पार्ट से उम्मीदे लगाई जा रही है।  कहा जा रहा है की इस फिल्म के जरिए कंगना भी शाहरुख खान की तरह बॉक्स ऑफिस पर कमबैक कर सकती हैं। सालो से शाहरुख की फिल्में भी कुछ खास कमाई कर पा रही थी।  लेकिन पिछले साल 2023 में एक्टर की फिल्म जवान और पठान ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर जोरदार कैमबैक किया था। 

कब रिलीज़ होगी तनु वेड्स मनु 3 ?
बताते चलें की फ़िल्म के तीसरे पार्ट की शूटिंग अगले साल जुलाई में शुरू हो सकती है। जैसे ही कंगना अपने बाकी वर्क Commitment से फ्री होंगी।  उसके बाद 2025 की जुलाई से कंगना इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर सकती है।  एक्ट्रेस होने के साथ साथ कंगना अब सांसद भी हैं।  ऐसे में उनके लिए टाइम पर निकाला आसान नहीं होगा।  लेकिन एक्ट्रेस  अपनी इस फ़िल्म के लिए टाइम निकाल ही लेंगी। बताया जा रहा है की तनु वेड्स मनु का तीसरा पार्ट 2026 में रिलीज़ होगा। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की कंगना फ़िल्म के तीसरे पार्ट में लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाती हैं या नहीं। 
Advertisement
Advertisement