Kangana Ranaut का हुआ इतना बुरा हाल, Modi - Shah भी नहीं बचा पाए !
कंगना की फ़िल्म इमरजेंसी को फ़िलहाल पोस्टपोन कर दिया गया है। अब ये फ़िल्म 6 सितंबर को रिलीज नहीं होगी।कंगना की फ़िल्म को CBFC यानि सेंसर बोर्ड ऑफ फ़िल्म सर्टिफिकेशन ने पास नहीं किया है। एक्ट्रेस की फ़िल्म पर काफ़ी विवाद हो रहा है। ऐसा बताया जा रहा है की कंगना की इस फ़िल्म कई चीजें ऐसी हैं जिसपर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई है।
बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इस वक़्त बुरी फँस गई है। दरअसल एक्ट्रेस ने अपनी जिस फ़िल्म पर सारी जमा पूँजी लगा दी दी है।उसकी फ़िल्म पर फ़िलहाल रोक लग गई है।बता दें कि कंगना रनौत काफ़ी दिनों से अपनी फ़िल्म इमरजेंसी की वजह से ख़बरों में बनी हुई है। एक्ट्रेस कई दिनों से अपनी इस फ़िल्म का प्रमोशन कर रही है। कंगना ने बड़े ही ज़ोरों शोरो से अपनी इस फ़िल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान किया था।कंगना ने बताया था की उनकी फ़िल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को रिलीज़ होगी।कंगना ने फ़िल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान करते हुए कहा था की ये फ़िल्म कांग्रेस के काले चिट्ठे खोलकर रख देगी।
सेंसर बोर्ड ने पास नहीं की कंगना की फिल्म इमरजेंसी !
वहीं अब कंगना रनौत की कोई मदद नहीं रहा है। एक्ट्रेस फ़िलहाल एक दम अकेली पड़ गई है। दरअसल कंगना की फ़िल्म इमरजेंसी को फ़िलहाल पोस्टपोन कर दिया गया है। अब ये फ़िल्म 6 सितंबर को रिलीज नहीं होगी।कंगना की फ़िल्म को CBFC यानि सेंसर बोर्ड ऑफ फ़िल्म सर्टिफिकेशन ने पास नहीं किया है। एक्ट्रेस की फ़िल्म पर काफ़ी विवाद हो रहा है। ऐसा बताया जा रहा है की कंगना की इस फ़िल्म कई चीजें ऐसी हैं जिसपर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई है। हाल ही में कंगना का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने बताया था की उनकी फ़िल्म क्लीयर हो गई थी। लेकिन उसका सर्टिफिकेशन रोक दिया गया है।कंगना ने बताया है की उन्हें और सेंसर बोर्ड वालों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।एक्ट्रेस ने बताया है की उनपर प्रेशर है की वो Mrs गांधी का assassination ना दिखाएं, भिंडरावाला को ना दिखाएं, पंजाब राइट्स ना दिखाएं।कंगना का कहना था की अगर फ़िल्म में ये सब ना दिखाएं तो फिर क्या दिखाएं।
बता दें कि कंगना रनौत की इस फ़िल्म का जमकरप विरोध भी हो रहा है। लोग कंगना की फ़िल्म का सड़क पर आकर विरोध कर रह हैं।एक्ट्रेस के पुतले फूक रहे हैं।सिख समुदाय के लोग कंगना की फ़िल्म इमरजेंसी का खुलकर विरोध कर रहे हैं।सिख समुदाय के लोगों का कहना है की इस फ़िल्म के जरीए सिखों का अपमान किया जा रहा है। जिससे देश में आशांति फैल सकती है।अब कंगना की फ़िल्म इमरजेंसी को लेकर तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं। अब ऐसी बातें हो रही हैं की क्या कंगना की फ़िल्म रिलीज़ हो पाएगी या फिर उसे बैन कर दिया जाएगा।बता दें कि कंगना रनौत अपनी ही पार्टी को नाराज़ कर चुकी हैं। दरअसल कंगना खुलकर हर मुद्दे पर बात करती हैं। वो अपने बड़बोले अंदाज के लिए जानी जाती हैं।लेकिन कंगना रनौत अब सिर्फ़ एक्ट्रेस नहीं है। बल्कि अब वो एक पार्टी का हिस्सा हैं।ऐसे में उनके द्वारा दिए गए बयान पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।
बता दें कि कुछ दिनों पहले इमरजेंसी के प्रमोशन के दौरान कंगना ने किसान आंदोलन पर बयान दिया था। जिसके बाद बवाल मच गया था। दरअसल कंगना ने किसान आंदोलन पर बयान देते हुए कहा था - आज हमारा शीर्ष नेतृत्व कमजोर होता तो बांग्लादेश जैसी स्थिति भारत में भी हो सकती थी। यहां किसान आंदोलन के दौरान क्या हुआ, वो सबने देखा। कैसे प्रोटेस्ट के नाम पर वॉयलेंस फैलाया गया। वहां रेप हो रहे थे, मारकर लाशों को लटकाया जा रहा था। जब उस बिल को वापस लिया गया तो ये उपद्रवी चौंक गए, क्योंकि उनकी प्लानिंग तो बहुत लंबी थी। उन पर समय रहते कंट्रोल पा लिया गया वर्ना कुछ भी कर सकते थे।इसके पीछे चीन अमेरिका जैसी विदेशी शक्तियों काम कर रहीं हैं।
बता दें कि कंगना के इस बयान पर जमकर बवाल हुआ था। विपक्ष के साथ साथ किसानों ने भी कंगना के बयान पर नाराज़गी ज़ाहिर की थी। विपक्ष ने तो कंगना के बयान पर मोदी सरकार को घेर लिया था। जिसके बाद पार्टी ने अपनी सफ़ाई पेश करते हुए कहा था की कंगना के बयान से पार्टी का कोई लेना देना नहीं हैं।ये कंगना का निजी बयान है। पार्टी के आलाकमान ने कंगना को सख़्त हिदायत देते हुए कहा था की भविष्य में इस तरह के बयान से वो बचें।वहीं इस विवाद के बीच कंगना को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी मिलने को बुलाया था और समझाया था की वो आगे से सोच समझ कर बयान दे।ऐसा कहा जा रहा है की फ़िलहाल पार्टी के आलाकमान कंगना से नाराज़ हैं कोई भी कंगना की फ़िलहाल मदद नहीं कर रहा हैं अब एक्ट्रेस एक दम अकेली पड़ गई हैं।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की कंगना की फ़िल्म इसमजेंसी कब तक रिलीज़ हो पाती है।