Kangana Ranaut की Emergency इस दिन रिलीज होगी, Congress की उड़ेगी नींद !
बेबाक़ बयानों के लिए मशहूर कंगना काफ़ी दिनों से अपनी फ़िल्म इमरजेंसी की वजह से ख़बरों में बनी हुई है। काफ़ी दिनों से कंगना रनौत अपनी फ़िल्म की रिलीज़ के लिए तरस रही हैं। फिल्म इमजरेंसी की रिलीज़ डेट कई बार बदल चुकी है, पहले ये फ़िल्म 24 नवंबर 2023 को रिलीज़ होने वाली थी, फिर उसके बाद इसकी रिलीज़ डेट 14 जून चुनी गई, इतना ही नहीं इसके बाद कंगना ने फ़िल्म को 6 सितंबर पर रिलीज़ करने का ऐलान किया था।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत हमेशा ही चर्चाओं में बनी रहती हैं, अपने बेबाक़ बयानों के लिए मशहूर कंगना काफ़ी दिनों से अपनी फ़िल्म इमरजेंसी की वजह से ख़बरों में बनी हुई है। काफ़ी दिनों से कंगना रनौत अपनी फ़िल्म की रिलीज़ के लिए तरस रही हैं। फिल्म इमजरेंसी की रिलीज़ डेट कई बार बदल चुकी है, पहले ये फ़िल्म 24 नवंबर 2023 को रिलीज़ होने वाली थी, फिर उसके बाद इसकी रिलीज़ डेट 14 जून चुनी गई, इतना ही नहीं इसके बाद कंगना ने फ़िल्म को 6 सितंबर पर रिलीज़ करने का ऐलान किया था।
कंगना की ये फ़िल्म 6 सितंबर को रिलीज़ होने ही वाली थी, लेकिन रिलीज़ के कुछ दिन पहले ही फ़िल्म की रिलीज़ डेट को पोस्टपॉन कर दिया गया था। दरअसल सेंसर बोर्ड ने कंगना की इस फ़िल्म को Certificate देने से मना कर दिया था। जिसकी वजह से कंगना की फ़िल्म 6 सितंबर को रिलीज़ नहीं हो पाई थी ।
वहीं अब कंगना रनौत ने फ़िल्म इमरजेंसी की रिलीज़ डेट का फिर से ऐलान कर दिया है,कंगना की ये फ़िल्म इस साल रिलीज़ नहीं हो पाएगी, बल्कि कंगना अगले साल जनवरी में अपनी इस फ़िल्म को रिलीज़ करेंगी। कंगना ने अपने X अकाउंट पर फ़िल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए ऐलान किया है की इमरजेंसी अगले साल 17 जनवरी को रिलीज़ होगी। कंगना ने अपनी पोस्ट में लिखा - 17 जनवरी 2025 - देश की सबसे शक्तिशाली महिला की महाकाव्य गाथा और वह क्षण जिसने भारत की किस्मत बदल दी। #आपातकाल - 17.01.2025 को केवल सिनेमाघरों में प्रदर्शित!
17th January 2025 – The epic saga of the nation’s most powerful woman and the moment that altered India’s destiny. #Emergency – Unveils Only in cinemas on 17.01.2025! @KanganaTeam @AnupamPKher #SatishKaushik @shreyastalpade1 #MahimaChaudhry @milindrunning #VishakNair… pic.twitter.com/dC0gnYSNlW
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 18, 2024
बता दें कि काफ़ी दिनों से सेंसर बोर्ड के पास कंगना की फ़िल्म का मामला अटका हुआ था, फ़िल्म के अंदर कुछ सीन्स ऐसे थे जिसकी वजह से इमरजेंसी को लेकर विवाद हो रहा था, सेंसर बोर्ड ने कंगना की फ़िल्म में 13 कट लगाने के साथ कुछ सीन्स को हटाने के लिए कहा था, पहले तो कंगना और फ़िल्म के मेकर्स सेंसर बोर्ड की बात मानने को तैयार नहीं थे, लेकिन बाद में कंगना और फ़िल्म के मेकर्स ने सेंसर बोर्ड की बात मान फ़िल्म में कट्स लगाने के लिए हामी भर दी । अब इमरजेंसी को हरी झंडी मिल गई है । इस फ़िल्म के ज़रिए कंगना कांग्रेस की नींद उड़ाने वाली है।
बता दें कि फ़िल्म इमरजेंसी सिख समुदाय विरोध कर रहा है, सिख समुदाय के कुछ लोगों का कहना है की इस फिल्म के जरिए सिख समुदाय की भावनाएं आहत होगी। इतना ही नहीं सिख समुदाय तो इसे बैन करने की मांग कर रहा हैं। कुछ महीनों पहले तो कंगना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हुआ था। वहीं दूसरी तरफ़ कांग्रेस भी कंगना की फ़िल्म इमरजेंसी का विरोध कर रही है।जब फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था। तब कांग्रेस समर्थक फ़िल्म के विरोध में उतर गए थे।इतना ही नहीं कंगना के ख़िलाफ़ भी अपनी भड़ास निकाली थी।बता दें कि कंगना रनौत की फ़िल्म इमरजेंसी भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में लगाई गई इमरजेंसी पर बेस्ड है। जो की लोकतंत्र पर एक काले धब्बे की तरह है।देश में इमरजेंसी लगने के बाद क्या कुछ हुआ यही सब इस फ़िल्म में दिखाया जाएगा।
कंगना की फ़िल्म इमरजेंसी को 100 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाया गया है। इस फ़िल्म में कंगना ने ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। ये फ़िल्म कंगना के करियर के लिए काफ़ी अहम फिल्म साबित हो सकती है।बताते चलें की इस फ़िल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी और Shreyas Talpade अहम रोल में नजर आएंगे।खैर देखने वाली तो अब ये होगी की कंगना की फिल्म इमरजेंसी लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है या नहीं ।