Kangana Ranaut ने Rahul Gandhi को सिखाया ऐसा सबक़, देखते रह गए सब !
हाल ही में संसद में राहुल गांधी ने देश के बजट की तुलना हल्वे से कर दी थी। .मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा था की बजट का हलवा बंट रहा है लेकिन देश को हलवा मिल ही नहीं रहा। संसद में राहुल का ये भाषण सुनकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी अपना माथा पकड़ लिया । अब जिस तरह से राहुल गांधी ने बजट की तुलना हलवे से की है वो बीज़ेपी सांसद कंगना रनौत को रास नहीं आया।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विपक्ष के नेता राहुल गांधी लगता है बोलने से पहले ये नहीं सोचते की वो क्या बोल रहे हैं। मोदी विरोध में राहुल गांधी इस कदर बौखला जाते हैं की अपनी हदें ही पार कर देते हैं। संसद में बार बार वो अपने बयानों की वजह से आलोचनाओं का शिकार हो जाते हैं। पिछली बार संसद में राहुल गांधी ने भगवान शिव की तस्वीर दिखाकर कांग्रेस के चुनावी चिन्न की तुलना अभय मुद्रा से कर दी थी। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने इस दौरान हिंदुओं को हिंसक बता दिया था । वहीं इसके अलावा कुछ दिनों पहले राहुल गांधी ने कहा था की हिंदू धर्म में चक्रव्यूह का अपोज़िट शिव की बारात होती है। ये लड़ाई चक्रव्यूह और शिव की बारात के बीच की है। राहुल गांधी अपने इस बयान की वजह से बीजेपी के निशाने पर आ गए थे। इतना ही नहीं बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने राहुल गांधी को जमकर लताड़ लगाई थी। अब कंगना ने एक बार फिर से राहुल गांधी को लताड़ लगाई है।
कंगना ने राहुल को सिखाया सबक !
दरअसल हाल ही में संसद में राहुल गांधी ने देश के बजट की तुलना हल्वे से कर दी थी। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा था की बजट का हलवा बंट रहा है लेकिन देश को हलवा मिल ही नहीं रहा। संसद में राहुल का ये भाषण सुनकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी अपना माथा पकड़ लिया । अब जिस तरह से राहुल गांधी ने बजट की तुलना हलवे से की है वो बीज़ेपी सांसद कंगना रनौत को रास नहीं आया है। कंगना ने मीडिया से बात से बात करते हुए कहा है की - राहुल जी के बारे में हम क्या कहें. उनकी किसी बात का ना कोई तुक है और ना कोई ढंग है. ना ही हमें उनकी कोई बात समझ आती है. आपने खुद देखा है कि उनकी चक्रव्यूह वाली बात कहना. उनकी जो निंदाजनक बात है, वो देश के प्रति जिस तरह से शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. देश का हलवा बंट रहा है और सब खा रहे हैं. उनकी दादी ने भी देश के कई बजट बनाए हैं और आज देश के बजट को हलवा कहना और देश को मिल-बांटकर खाना.... इस तरह की बातें करना देश के लिए अच्छी बात नहीं है. अनुराग ठाकुर जी ने कहा है कि कांग्रेस की जो मानसिकता है, देश का बंटवारा करके खाना... ये (परंपरा) नेहरू काल से चली आ रही है. इस मानसिकता को बदलना होगा. देश सेवा की चीज है. आप नेता हैं तो देश की सेवा के लिए बने हैं. आप देश को काटकर या मिल-बांटकर खाने के लिए नहीं बने हैं. देश का जो बजट है, वो देश के बजट को भी एक संवैधानिक तरीके से बनता है, उसको भी मान मिलना चाहिए. उसके बारे में ऐसा कहना कि हलवा बांट रहे हैं... ये निंदाजनक है. हर किसी को निंदा करनी चाहिए.
बता दें कि राहुल गांधी ने मोदी सरकार के बजट पर सवाल उठाते हुए संसद में जमकर हंगामा किया था,। बजट को हलवा बताते हुए राहुल गांधी ने कहा था -बजट का हलवा बंट रहा है लेकिन देश को हलवा मिल ही नहीं रहा मैं ये फोटो समझाना चाह रहा हूं. ये बजट का हलवा बंट रहा है. इस फोटो में मुझे कोई ओबीसी अफसर नहीं दिख रहा. कोई आदिवासी अफसर नहीं दिख रहा. कोई दलित अफसर नहीं दिख रहा. ये क्या हो रहा है. देश का हलवा बंट रहा है और इसमें 73 प्रतिशत कहीं हैं ही नहीं.'
बता दें कि ये पहली बार नहीं है। जब कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर निशाना साधा हो, इससे पहले भी वो कई बार राहुल गांधी की लताड़ लगा चुकी हैं। हाल ही में जब राहुल गांधी ने संसद में शिव की बारात और महाभारत के चक्रव्यूह का ज़िक्र किया था। तब भी कंगना ने राहुल गांधी ज़ोरदार ज़ुबानी हमला किया था। .कंगना रनौत ने राहुल गांधी को लताड़ लगाते हुए कहा था की जिस तरह की राहुल गांधी बात करते हैं। उनका ड्रग टेस्ट होने चाहिए कि वो ड्रग्स लेते हैं। वैसे जिस तरह से कंगना ने राहुल को लताड़ा है उसपर आपका क्या कहना है। हमे कमेंट करके ज़रूर बताएं