Kangana ने Emergency की रिलीज से पहले ऐसा बयान देकर Rahul- Sonia को चिढ़ा दिया !
फ़िल्म इमरजेंसी में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आएँगी।फ़िल्म के ट्रेलर में कंगना हूबहू इंदिरा गांधी की तरह ही दिख रही हैं।फ़िल्म के ट्रेलर में ही उनकी एक्टिंग देखने लायक़ है।हर कोई अभी से उनकी एक्टिंग की तारीफ़ कर रहा है।वहीं इमरजेंसी की रिलीज़ से पहले कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी पर बेहद ही चौंकाने वाला बयान दिया है।
बीज़ेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत काफ़ी दिनों से अपनी फ़िल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चाओं में बनी हुईं है। जल्द ही कंगना की ये फ़िल्म थियेटर्स पर दस्तक देने वाली है। ऐसे में कंगना अपनी इस फ़िल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं।फ़िल्म इमरजेंसी में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आएँगी।फ़िल्म के ट्रेलर में कंगना हूबहू इंदिरा गांधी की तरह ही दिख रही हैं।फ़िल्म के ट्रेलर में ही उनकी एक्टिंग देखने लायक़ है।हर कोई अभी से उनकी एक्टिंग की तारीफ़ कर रहा है।वहीं इमरजेंसी की रिलीज़ से पहले कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी पर बेहद ही चौंकाने वाला बयान दिया है।दरअसल कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान इंदिरा गांधी की एक अच्छी और एक बुरी बात बताई।
बता दें कि कंगना रनौत फ़िलहाल सुपर बिजी हैं। राजनीति से थोड़ा टाइम निकालकर वो अपनी फ़िल्म इमरजेंसी का प्रमोशन कर रही हैं।हाल ही में कंगना ने एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में इंदिरा गांधी पर बेहद ही बड़ा बयान दिया है।कंगना का कहना है की इंदिरा गांधी का संघर्ष असली नहीं था। साथ ही कंगना ने ये भी कहा है की इंदिरा गांधी ने जो भी फैसले लिए वो अहंकार में आकर लिए थे।कंगना ने इंटरव्यू के दौरान पहले इंदिरा गांधी की एक अच्छी बात बताते हुए कहा की - 'एक बात जो मुझे उनके बारे में वास्तव में पसंद आई, वह यह थी कि उनके पास विशेषाधिकार थे, बेशक वो नेपोटिजम वाले बैकग्राउंड थीं। आखिरकार वह पीएम की बेटी थीं। उन्होंने अपने पिता के कार्यकाल के दौरान आधिकारिक पदों पर काम किया था। मेरा मतलब है राजनीति में किसी को इससे अधिक विशेषाधिकार क्या मिल सकता है? इसके बावजूद वह खुद को साबित करने पर डटी हुई थीं। उनका दृढ़ संकल्प था कि मुझे खुद को साबित करना है। यह तारीफ के काबिल था। उन्हें भले ही बहुत सारे विशेषाधिकार मिले हों, पर जब भी उनकी आलोचना हुई, उन्होंने खुद को साबित किया और वह पूरी तरह से विजेता बनकर उभरीं।'
कंगना यही नहीं रूकीं उन्होंने आगे इंदिरा गांधी की एक बुराई बताते हुए कहा की - इंदिरा गांधी के बारे में नेगेटिव बात यह थी कि उनकी स्ट्रगल असली नहीं थीं, वो बनाई गई थीं। किसी की मनगढ़ंत स्ट्रगल वास्तविक नहीं हो सकती। सच यह है कि उन्हें अपने जीवन में किसी भी तरह के प्राकृतिक संघर्ष का सामना नहीं करना पड़ा। इससे निपटने के लिए वह किसी मैच्योर इंसान की तरह नहीं सोच रही थीं, बल्कि वह उस जोन में थीं, जहां वह पीएम की बेटी के रूप में सोच रही थीं। यह अच्छी बात नहीं थी क्योंकि जब आप उस कुर्सी पर होते हैं तो आपको निस्वार्थ होने की जरूरत होती है। आप अहंकार की जगह से काम नहीं कर सकते।'
बता दें कि कंगना रनौत की फ़िल्म इमरजेंसी 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाई इमरजेंसी पर बेस्ड है। जो की लोकतंत्र पर काले धब्बे की तरह है। इस फ़िल्म में इंदिरा गांधी द्वारा लगाई इमरजेंसी के दौरान देश किस दौर से गुज़र रहा था और इंदिरा के इस फ़ैसले से देश पर क्या असर पड़ा,यही सब फ़िल्म में दिखाया गया है।कंगना ने कुछ दिनों पहले ही फ़िल्म इमरजेंसी की रिलीज़ डेट का ऐलान करते हुए कांग्रेस को जमकर लताड़ा था। कंगना ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था की ये फ़िल्म कांग्रेस का काला चिट्ठा सबके सामने लेकर आएँगी।
बता दें कि फ़िल्म इमरजेंसी में कंगना ने ना सिर्फ़ काम किया है। बल्कि उन्होंने इस फ़िल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है। मीडिया रिपोट्स की माने तो कंगना ने अपनी फ़िल्म इमरजेंसी को बनाने के लिए अपनी सारी पूंजी लगा दी। सुनने में आ रहा है की इस फ़िल्म के लिए कंगना ने अपना घर तक गिरवी रख दिया है।100 करोड़ के बजट में बनी फ़िल्म इमरजेंसी का ट्रेलर लोगों को काफ़ी पसंद आया है। फ़िल्म में कंगना के साथ लंबी चौड़ी कास्ट नजर आने वाली हैं।कंगना के अलावा फ़िल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी , मिलिंद सोमन और श्रेयस तलपड़े भी अहम रोल में नज़र आएँगे।ये फ़िल्म 6 सितंबर को थियेटर्स पर रिलीज होगी।वैसे जिस तरह से कंगना ने इंदिरा गांधी पर बयान दिया है। उसपर आपका क्या कहना है।हमे कमेंट करके ज़रूर बताएँ।