Kapil Sharma को लगा ज़ोर का झटका, शो बंद होने के बीच आई एक और बुरी ख़बर
कॉमेडियन कपिल शर्मा को लेकर इन दिनों बेहद ही हैरान करने वाली ख़बर सामने आ रही है। बीते कुछ दिनों से कपिल शर्मा के साथ ऑल इज नॉट वेल चल रहा है। 30 मार्च को जितने जोरो शोरों से कपिल शर्मा के नए शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा की शुरूआत हुई थी। उतनी ही जल्दी उनके इस शो की बिदाई होने वाली है।हाल ही में हमने आपको बताया था की कपिल शर्मा का शो जल्द बंद होने वाला है।वहीं अब कपिल शर्मा को एक और बड़ा झटका लग गया है।
कॉमेडियन कपिल शर्मा को लेकर इन दिनों बेहद ही हैरान करने वाली ख़बर सामने आ रही है। बीते कुछ दिनों से कपिल शर्मा के साथ ऑल इज नॉट वेल चल रहा है। 30 मार्च को जितने जोरो शोरों से कपिल शर्मा के नए शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा की शुरूआत हुई थी। उतनी ही जल्दी उनके इस शो की बिदाई होने वाली है।हाल ही में हमने आपको बताया था की कपिल शर्मा का शो जल्द बंद होने वाला है।वहीं अब कपिल शर्मा को एक और बड़ा झटका लग गया है। जिसे जानकर ना सिर्फ़ कॉमेडियन बल्कि उनके फैंस के भी होश उड़ने वाले हैं।बता दें कि कपिल शर्मा के शो को शुरू हुए एक महीने से ऊपर हो गया है। वहीं अब ऐसा सुनने में आ रहा है की ग्लोबली प्लेटफ़ार्म पर कपिल का ये शो नेटफ्लिक्स के टॉप 10 लिस्ट से बाहर हो गया है। मीडिया रिपोट्स की माने तो शो के चौथे एपिसोड में जब विक्की कौशल और उनके भाई सनी कौशल आए थे। उसके बाद से ही कपिल का ये शो ग्लोबली नेटफ्लिक्स के टॉप 10 लिस्ट से बाहर हो गया है।
कपिल के शो में विक्की कोशल के साथ बाद आमिर खान ने भी शिरकत की थी।ये एपिसोड काफ़ी चर्चा में रहा था। लेकिन उसके बाद भी कपिल का ये शो नेटफ्लिक्स के टॉप 10 लिस्ट में जगह नहीं बनाया पाया है।आमिर के बाद शो में सनी देओल और बॉबी देओल ने शिरकत की थी।ये एपिसोड भी काफ़ी चर्चा में रहा। लेकिन कपिल के शो को इस एपिसोड का भी फ़ायदा नहीं मिला।जिस तरह से कपिल के शो का बज ख़त्म हो रहा है। उसके बाद से ही ऐसा कहा जा रहा है।कपिल का शो जल्द ही बंद होने जा रहा है।बताया जा रहा है की शो के फ़ाइनल एपिसोड की शूटिंग एक 1 मई को पूरी कर ली गई है। हाल ही में शो के 13वे एपिसोड तो शूट कर लिया गया है।जो की इस सीजन का आख़िरी एपिसोड होने वाला है।इस बार कपिल का शो काफ़ी जल्दी बंद होने जा रहा है। जो कि काफ़ी हैरान करने वाला है।
मीडिया रिपोट्स की माने तो कपिल के शो को कुछ खास Viewerships नहीं मिल रही है। ये शो इस बार कमाल करने में कुछ खास कामयाब नहीं हुआ है। कपिल के शो को Netflix पर स्ट्रीम करने का सौदा गलत साबित होता दिख रहा है।.बता दें कि ज्यादतर लोगों के पास Netflix का सब्सक्रिप्शन नहीं है। जिसकी वजह से लोग कपिल के शो को नहीं देख पा रहे हैं, जब ये शो टीवी पर आता था। तब हमशा टीआरपी में बना रहता था। बताया जा रहा है की कपिल को इस शो के लिए काफ़ी तगड़ी फ़ीस मिल रही है। मीडिया रिपोट्स की माने तो कपिल शर्मा को इस शो के पाँच एपिसोड के लिए लगभग 25 करोड़ रूपये मिल रहे हैं। यानि वो एक एपिसोड के लिए 5 करोड़ वसूल रहे हैं…। वहीं कपिल की टीम अर्चना पूरन सिंह , कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर और कीकू को भी शो के लिए तगड़ी फ़ीस वसूल रहे हैं ।
बताते चले की कपिल शर्मा के शो एक पहले episode में कपूर family दिखाई दी थी। शो में रणबीर , नीतू कपूर और riddhima सहानी दिखाई दिए थे। तीनों ने कपिल की टीम के साथ जमतर मस्ती की थी। वहीं दूसरे एपिसोड में सबके चहीते हिट मैन रोहित शर्मा, उसके बाद तीसरे एपिसोड में चमकीला की स्टार कास्ट नजर आई है। कपिल ने शो में parineeti और Diljit Dosanjh संग जमकर धमाल किया। इस बार शो में सुनील ग्रोवर की एंट्री भी हुई। .सुनील पूरे 6 साल बाद कपिल के साथ काम कर रहे हैं। सुनील की वापसी के बाद भी लोगों को शो में कुछ खास मजा नहीं आ रहा है। यही वजह है की कपिल के शो का बंटा धार होता दिख रहा है।वैसे आपका इस खबर पर क्या कहना है, हमे कमेंट करके जरूर बताएं ।