Advertisement

Kapil Sharma को Netflix पर Show करने के लिए मिले इतने करोड़, दंग रह गए सब

कॉमेडियन कपिल शर्मा इनदिनों अपने नए शो The Great Indian Kapil Show को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं, 30 मार्च को Netflix पर रिलीज हुआ कपिल का शो जहां कुछ लोगों को पंसद आ रहा है, वहीं कुछ लोगों ने इसे बोरिंग बता दिया है….लेकिन इसी बीच कपिल शर्मा को लेकर बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है….दरअसल कपिल शर्मा को Netflix इस शो के बदले में काफी तगड़ी फीस दे रही है
Kapil Sharma को Netflix पर Show करने के लिए मिले इतने करोड़, दंग रह गए सब
कॉमेडियन कपिल शर्मा इनदिनों अपने नए शो The Great Indian Kapil Show को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं, 30 मार्च को Netflix पर रिलीज हुआ कपिल का शो जहां कुछ लोगों को पंसद आ रहा है, वहीं कुछ लोगों ने इसे बोरिंग बता दिया है….लेकिन इसी बीच कपिल शर्मा को लेकर बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है….दरअसल कपिल शर्मा को Netflix इस शो के बदले में काफी तगड़ी फीस दे रही है….

बता दें कि कपिल शर्मा का शो जब टीवी पर आता था, तब कॉमेडियन काफ़ी अच्छी फ़ीस वसूला करते थे, लेकिन Netflix पर The Great Indian Kapil Show के लिए भी क़ॉमेडियन को काफी अच्छी फीस मिल रही है….मीडिया रिपोट्स की माने तो कपिल शर्मा इस शो के लिए 26 करोड़ रूपये वसूल रहे हैं….सुनने में आ रहा है की कपिल को ये amount सिर्फ पांच episode के लिए मिल रहा है, अगर शो extend  होता है कपिल की फीस में भी इजाफा होगा…

कहना ग़लत नहीं होगा की कपिल शर्मा इस शो के जरीए जमकर कमाई कर रहे हैं,कपिल को लेकर वायरल हो रही इस ख़बर की हम पुष्टि नहीं कर रहे हैं,लेकिन मीडिया के गलियारें में कपिल की फ़ीस से जुड़ी खबर काफ़ी वायरल हो रही है….

बता दें कि कपिल शर्मा के पहले episode में कपूर family दिखाई दी थी…शो में रणबीर ,  नीतू कपूर और riddhima सहानी दिखाई दिए थे…तीनों ने कपिल की टीम के साथ जमतर मस्ती की थी….वहीं दूसरे episode में सबके चहीते हिट मैन रोहित शर्मा नजर आए थे…कपिल के साथ शो में रोहित ने भी काफी मस्ती की थी….वहीं अब शो में चमकीला की स्टार कास्ट नजर आई है, कपिल ने शो में parineeti , Diljit Dosanjh और Imtiaz Ali संग जमकर धमाल किया…..

बता दें कि The Great Indian Kapil Show में कपिल के साथ एक बार फिर से उनकी पूरानी टीम काम कर रही है, लेकिन इस बार शो में सुनील ग्रोवर की भी एंट्री हो गई है….सुनील पूरे 6 साल बाद कपिल के साथ काम कर रहे हैं, सालो पहले दोनों का झगड़ा हो गया था, एक flight के दौरान कपिल ने गुस्से में सुनिल पर जता फेक दिया था, जिसके बाद बात इतनी बढ़ गई की सुनील ने कपिल के साथ काम करने से इंकार कर दिया…हांलाकि हाल ही में शो के launch में सुनिल ने उस लड़ाई को publicity stunt बताया था…
Advertisement
Advertisement