Advertisement

Kapil Sharma - Navjot Singh Sidhu ने ऐसा क्या कर दिया, बुरे ही फंस गए !

दरअसल एक एक्ट्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू और कपिल शर्मा और Netflix को लीगल नोटिस भेजा है । एक्ट्रेस रोजलिन खान ने दावा किया है की कपिल शर्मा और नवजोत सिंह सिद्धू ने Netflix पर द कपिल शर्मा शो में कैंसर को लेकर ग़लत जानकारी दी है। जिसकी वजह ने एक्ट्रेस ने नवोजत सिंह सिद्धू को इसी शो पर आकर माफ़ी माँगने के लिए कहा है ।
Kapil Sharma - Navjot Singh Sidhu ने ऐसा क्या कर दिया, बुरे ही फंस गए !
कपिल शर्मा के शो की बात हो और  नवजोत सिंह सिद्धू का ज़िक्र ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता , एक टाइम था जब नवजोत सिंह सिद्ध कपिल शर्मा के शो में जमकर ठहाके लगाया करते थे, शो में कपिल और उनकी bonding को काफ़ी पसंद किया जाता था,लेकिन 2019 में नवजोत ने इस शो को छोड़ दिया था, वहीं सालों बाद हाल ही में कपिल शर्मा के शो पर नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी के साथ गेस्ट के तौर पर आए थे। 

लेकिन अब कपिल शर्मा और नवजोत सिंह सिद्धू बुरे फंस गए हैं। दरअसल एक एक्ट्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू और कपिल शर्मा और Netflix को लीगल नोटिस भेजा है । एक्ट्रेस रोजलिन खान ने दावा किया है की कपिल शर्मा और नवजोत सिंह सिद्धू ने Netflix पर द कपिल शर्मा शो में कैंसर को लेकर ग़लत जानकारी दी है। जिसकी वजह ने एक्ट्रेस ने नवोजत सिंह सिद्धू को इसी शो पर आकर माफ़ी माँगने के लिए कहा है । साथ ही कपिल शर्मा जो की इस शो के होस्ट हैं, और उनके इस शो में ये झूठा दावा किया गया है जिसकी वजह से कॉमेडियन भी बुरे फँस गए हैं। वहीं Netflix पर इस कंटेंट को दिखाया गया है,जिसकी वजह से ओटीटी platform Netflix की भी परेशानी बढ़ गई है। 

बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस रोजलिन खान जो खुद भी कैंसर survivor हैं, उनके  वकील अली कासिफ खान देशमुख ने एक लीडिंग website से इस मामले को लेकर बात की है। वकील ने कहा की - नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया था कि उनकी पत्नी ने कैंसर से लड़ाई के दौरान नीम के पत्तों को पानी में उबालकर इसका इस्तेमाल किया और इसी से उन्होंने इस बीमारी को हराया। हालांकि, यह दावा पूरी तरह से आधारहीन और मेडिकल साइंस के खिलाफ है। रोजलिन, जो खुद कैंसर सर्वाइवर हैं, का कहना है कि इस तरह के झूठे दावे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को गुमराह कर सकते हैं। यहां तक टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल और अन्य विश्वसनीय संस्थाओं ने इस दावे को झूठा करार दिया है।

रोजलिन खान के वकील ने आगे कहा की - कपिल शर्मा शो में भी यह दावा किया गया और फिर यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया। हमारा मानना है कि जब किसी शो या प्लेटफॉर्म पर ऐसा झूठा कंटेंट दिखाया जाता है, तो यह लाखों-करोड़ों लोगों को गुमराह कर सकता है। इसलिए हमने तीन प्रमुख मांगें की हैं।नवजोत सिंह सिद्धू और कपिल शर्मा को वही मंच इस्तेमाल करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।नेटफ्लिक्स को उस एपिसोड को तुरंत हटाना चाहिए, जिसमें यह दावा दिखाया गया है।कपिल शर्मा शो को इस तरह के झूठे दावों को बढ़ावा देने से बचना चाहिए।हमने उन्हें 14 दिनों का समय दिया है। अगर वे इन मांगों को पूरा नहीं करते हैं, तो हम इस मामले को कोर्ट में ले जाएंगे।

बता दें कि ये जो दावा किया जा रहा है की इस पर अभी तक कपिल शर्मा , नवजोत सिंह सिद्धू और Netflix की तरफ़ से कोई बयान सामने नहीं आया है, ऐसे में इस मामले पर कुछ भी बोलना जल्द बाज़ी होगा। खैर देखने वाली बात तो ये होगी की इस मामले में आगे कौनसा नया मोड़ सामने आता है। 

बात करें नवजोत सिंह सिद्धू और कपिल की तो जब सिद्दू कुछ दिनों पहले कपिल के शो पर आए थे तो उन्हें काफ़ी ट्रोल किया गया था,इतना ही नहीं लोगों ने कपिल शर्मा की भी जमकर खिल्ली उड़ाई थी । कहा जाता है की राजनीतिक मामले पर एक विवादित बयान देने के चलते नवजोत सिंह को कपिल के शो से अलग होने पड़ा था । बताते चले की द ग्रेट इंडियन कपिल शो के दूसरे सीज़न को काफ़ी पसंद किया जा रहा है। इस बार कपिल के शो में सुनील ग्रोवर भी धमाल मचाते नज़र आ रहे हैं।सालो पहले flight में हुए झगड़े के बाद सुनिल ने कपिल के शो में काम करने से मना कर दिया था। वहीं अब एक्टर ने कपिल के शो को फिर से जॉइन कर लिया है। 
Advertisement
Advertisement