Kapil Show Starcast Fees: Kapil से लेकर Sunil Grover एक Episode के वसूलते है इतनी मोटी रकम!
The Great Indian Kapil Show काफी चर्चा में रहा था।लेकिन क्या आप जानते हैं इस शो के लिए कपिल शर्मा समेत पूरी कास्ट को कितनी फीस मिली थी।हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में बताएंगे की वहीं चलिए अपनी इस रिपोट् कपिल शर्मा और उनकी टीम को Netflix ने शो के लिए कितनी ली थी।
कपिल शर्मा का शो The Great Indian Kapil Show काफी चर्चा में रहा था।कॉमेडियन का ये शो 30 मार्च को Netflix पर स्ट्रीम हुआ था।ये पहला मौका था जब कपिल शर्मा का शो टीवी की जगह ओटीटी OTT Platform पर रिलीज हुआ था।उनका का शो लोगों को पंसद आया था। इस बार के शो का सेट का पहले ज्यादा ग्रेंड था।शो का बजट भी उनके पिछले शोज से कहीं ज्यादा था।इस बार कपिल के शो में सालो बाद सुनील ग्रोवर भी नजर आए थे।लेकिन क्या आप जानते हैं इस शो के लिए कपिल शर्मा समेत पूरी कास्ट को कितनी फीस मिली थी।हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में बताएंगे की वहीं चलिए अपनी इस रिपोर्ट कपिल शर्मा और उनकी टीम को Netflix ने शो के लिए कितनी ली थी।
1: Kapil Sharma: The Great Indian Kapil शो के लिए कपिल शर्मा को अच्छी खासी फीस मिली थी। जब एक्टर का शो टीवी पर आता था। तब वो काफी तगड़ी फीस वसूला करते थे।लेकिन Netflix पर The Great Indian Kapil Show के लिए भी क़ॉमेडियन को काफी अच्छी फीस मिली थी।मीडिया रिपोट्स की माने तो कपिल शर्मा ने इस शो के लिए 26 करोड़ रूपये वसूले थे।कपिल को ये amount सिर्फ पांच episode के लिए मिला था।यानि एक एपिडोस के लिए उन्होंने 5 करोड़ रूपये लिए थे।
2: Sunil Grover: सालो बाद कपिल शर्मा के शो में वापसी करने वाले सुनील ग्रोवर ने भी इस शो के लिए काफ़ी अच्छी फ़ीस चार्ज की थी। मीडिया रिपोटेस की माने तो सुनील ग्रोवर ने एक एपीसोड के 25 लाख रूपये वसूल किए थे हैं।
3: Archana Puran Singh : कपिल शर्मा के शो में दर्शकों के बीच बैठकर जमकर हंसी के ठहाके लगाने वाली अर्चना पूरन सिंह भी इस शो के लिए तगड़ी वीस वसूल चुकी हैं। मीडिया रिपोट्स की माने तो अर्चना शो के Per एपिसोड के लिए 10 लाख रूपये वसूल चुकी हैं।
4: Krushna Abhishek: कपिल के शो में सालो से दर्शकों को हंसा रहे कृष्णा अभिषेक भी फ़ीस लेने के मामले में किसी से कम नहीं है।मीडिया रिपोट्स की माने तो कृष्णा भी इस शो के लिए अच्छा ख़ासा अमांउट चार्ज कर चुके हैं।ख़बरों की माने तो कृष्णा अभिषेक को शो के per एपिसोड के लिए 10 लाख रूपये मिलते थे।
5: Kiku Sharda : कपिल के शो में कीकू शारदा भी सालो से काम कर रहे हैं। बच्चा यादव बनकर कीकू दर्शकों के चहेरे पर मुस्कान लेकर आ जाते हैं।मीडिया रिपोट्स की माने तो कीकू ने इस शो के per एपिसोड के लिए 7 लाख रूपये रूपये वसूल किए थे।