Advertisement

Alia Bhatt की वजह से आपस में भिड़े Karan Johar - Divya Khosla, Kangana भी देखती रह गईं !

बॉलीवुड के जाने माने प्रोड्यूसर Bhushan Kumar की वाइफ दिव्या खोसला ने आलिया पर फ़िल्म जिगरा को लेकर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की थी । इतना ही नहीं दिव्या खोसला ने आलिया भट्ट पर बड़ा आरोप भी लगा दिया गया था । जिसके बाद करण जौहर आलिया भट्ट के सपोर्ट में आ गए थे। करण जौहर ने दिव्या का नाम लिए बिना ही उनपर तंज कसते हुए उन्हें मुर्ख बता दिया था। जिसके बाद दिव्या ने भी बिना नाम लिए करण जौहर पलटवार किया है।
Alia Bhatt की वजह से आपस में भिड़े Karan Johar - Divya Khosla, Kangana भी देखती रह गईं !
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फ़िल्म जिगरा रिलीज़ के बाद से ही बुरी फंस गई है।  फ़िल्म के ट्रेलर को जितना शानदार response मिला था।  उतना अच्छा फ़िल्म को रिलीज़ होने बाद नहीं मिल रहा है। भले ही फ़िल्म में आलिया की एक्टिंग की जमकर तारीफ़ हो ही हो।  लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फ़िल्म को उनता अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल रहा है।  पिछले 10 साल में ये आलिया की सबसे कम ओपनिंग वाली फ़िल्म है। 

हाल ही में बॉलीवुड के जाने माने प्रोड्यूसर Bhushan Kumar की वाइफ दिव्या खोसला ने  आलिया पर फ़िल्म जिगरा को लेकर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की थी । इतना ही नहीं दिव्या खोसला ने आलिया भट्ट पर बड़ा आरोप भी लगा दिया गया था । जिसके बाद करण जौहर आलिया भट्ट के सपोर्ट में आ गए थे। करण जौहर ने दिव्या का नाम लिए बिना ही उनपर तंज कसते हुए उन्हें मुर्ख बता दिया था।  जिसके बाद दिव्या ने भी बिना नाम लिए करण जौहर पलटवार किया है। 


दरअसल हाल ही में दिव्या ने जिगरा के फेक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात उठाई थी।साथ ही इसे लेकर लंबा सा पोस्ट भी लिखा था । जिगरा को लेकर दिव्या ने एक फ़ोटो शेयर की और लंबा सा पोस्ट लिखा कर आलिया पर निशाना साधा था। दिव्या ने जो फ़ोटो शेयर की है। उस फ़ोटो में ख़ाली पड़ा थियेटर दिख रहे थे और इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा था  -मैं 'जिगरा' देखने सिटी मॉल पीवीआर गई थी वहां थिएटर पूरी तरह खाली था, बल्कि हर जगह पूरे थिएटर्स खाली थे. आलिया भट्ट में सच में बहुत जिगरा है. उन्होंने पहले खुद ही टिकट खरीदे और फर्जी कलेक्शन अनाउंस कर दिए. मैं ये जानकर हैरान हूं कि आखिर पेड मीडिया चुप क्यों है? सच कभी झूठ नहीं बोलता. हैप्पी दशहरा. 

दिव्या खोसला के इस पोस्ट के बाद करण जौहर , आलिया भट्ट के बचाव में उतर आए थे। करण जौहर ने दिव्या का नाम लिए बिना ही उनपर तंज कस किया। करण ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा - मूर्खों को सबसे बेहतरीन जवाब देने के लिए खामोशी सही है। 


अब करण जौहर की इस पोस्ट पर दिव्या खोसला ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा - जब आप बेशर्मी के साथ किसी दूसरे की हक की चीजें चुराने लगते हैं तो हमेशा ही खामोशी का सहारा लेते हैं. आपके पास ने कोई आधार होता है और न ही कोई आवाज होती है. 


वहीं दिव्या ने अपनी एक और स्टोरी में लिखा - सत्य सदैव अपने विरोधियों को अपमानित करेगा

अब आलिया की फ़िल्म जिगरा की वजह से करण जौहर और दिव्या खोसला आपस में भिड़ गए हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले दिव्या की टीम ने आलिया भट्ट पर उनकी फ़िल्म सावी की कहानी चोरी करने का आरोप लगाया था।एक्ट्रेस की पीआर टीम ने एक नोट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने कहा कि आलिया की फिल्म जिगरा उनकी फ़िल्म सावी की कहानी से मिलती -जुलती है।आलिया भट्ट ने उनकी फ़िल्म की स्क्रिप्ट चोरी की है। फिर उसे वासन बाला के साथ निभकर चेंज किया है और जिगरा बनाकर रिलीज़ कर दी। वैसे दिव्या खोसला से पहले कंगना रनौत ने भी आलिया की फ़िल्म जिगरा पर तंज कसा था। कंगना ने बिना किसी का नाम लिए अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा- जब आप वूमेन सेंट्रिक फ़िल्मों को बर्बाद करते हैं और ये सुनिश्चित करते हैं कि वो बॉक्स ऑफिस पर कमाई ना कर पाए। तो वो कमाई नहीं ही कर पाती है। तब भी जब आप ख़ुद उन्हें बनाते हैं।फिर से पढ़िए धन्यवाद।

बता दें कि आलिया की फ़िल्म जिगरा को Critics की तरफ़ से भी Mixed Reaction मिले हैं। फिल्म ने पहले दिन 4.55 करोड़ रूपये की कमाई की थी….वहीं फिल्म ने दूसरे दिन  6.58 करोड़ रूपये का कारोबार किया था ,इसके अलावा तीसरे दिन फिल्म ने  5.51 करोड़ की कमाई की थी…..आलिया की जिगरा ने अपने पहले वीकेंड पर 16.64 करोड़ की कमाई की है…..बता दें कि  फ़िल्म जिगरा की कहानी भाई बहन के बॉन्ड पर बेस्ड है। फिल्म में दिखाया गया है की आलिया किस तरह से विदेश में बंद अपने भाई को बचाने की कोशिश करती है। जिगरा को आलिया भट्ट ने करण जौहर के बैनर  Dharma Production के साथ मिलकर Produce किया है।वसन बाला के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आलिया भट्ट की पहली बार एक्शन करती नजर आई हैं। फिल्म में आलिया की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। हालांकि फिल्म को जनता की तरफ से कुछ खास रिस्पोंस नहीं मिला है।फिल्म में वेदांग रैना ने भी ठीक ठाक काम किया है। 

बताते चले की आलिया की इस फिल्म के साथ राज कुमार राव और तृप्ति डिमरी की कॉमेडी फ़िल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो भी रिलीज़ हुई है।दोनों ही फ़िल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर ज़ोरदार टक्कर देखने को मिल रही है।यही वजह है की आलिया की फिल्म जिगरा की कमाई पर बुरा असर पड़ रहा है।वैसे जिस तरह से आलिया के चलते करण जौहर और दिव्या खोसाल आपस में भिड़ गए हैंउसने पूरे बॉलीवुड के होश उड़ा दिए है
Advertisement
Advertisement