Kapil Sharma के शो पर Karan Johar ने किया बड़ा खुलासा, बोले - मैं किसी और के साथ
बॉलीवुड के जाने माने फ़िल्ममेकर करण जौहर ने कपिल शर्मा के शो पर कहा है की वो नींद न आने की समस्या से पीड़ित हैं। करण जौहर हमेशा ही अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं। वो बड़ी ही बेबाक़ी से अपनी बात रखते हैं। अब कपिल के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में भी एक्टर ने नींद ना आने वाला खुलासा किया है।करण जौहर आलिया भट्ट के साथ फ़िल्म जिगरा का प्रमोशन करने कपिल शर्मा के शो में पहुँचे थे।इस दौरान आलिया और करण जौहर दोनों ने ही खूब मस्ती की थी।
कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो का दूसरा सीज़न 21 सितंबर से Netflix पर स्ट्रीम हो गया है।कपिल के शो के दूसरे सीज़न में आलिया भट्ट में शिरकत की।दरअसल आलिया अपनी फ़िल्म जिगरा का प्रमोशन करने कपिल के शो में पहुँची थी।इस दौरान आलिया के साथ साथ करण जौहर और वेदांग रैना भी शो में पहुँचे थे।इस दौरान आलिया ने जमकर मस्ती की और राहा और रणबीर को लेकर कई खुलासे किए जो लोगों को काफ़ी पसंद आए।वहीं इस दौरान करण जौहर ने सभी के सामने ये खुलासा किया की उन्हें रातें को नींद नहीं आती है।
कपिल के शो पर करण जौहर का खुलासा !
बता दें कि बॉलीवुड के जाने माने फ़िल्ममेकर करण जौहर ने कपिल शर्मा के शो पर कहा है की वो नींद न आने की समस्या से पीड़ित हैं। करण जौहर हमेशा ही अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं। वो बड़ी ही बेबाक़ी से अपनी बात रखते हैं। अब कपिल के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में भी एक्टर ने नींद ना आने वाला खुलासा किया है।
करण जौहर आलिया भट्ट के साथ फ़िल्म जिगरा का प्रमोशन करने कपिल शर्मा के शो में पहुँचे थे।इस दौरान आलिया और करण जौहर दोनों ने ही खूब मस्ती की थी।वहीं मस्ती मज़ाक के दौरान कपिल ने कहा कि अक्सर ऐसा होता है कि अगर लोग अपने सामान्य समय से पहले बिस्तर पर चले जाते हैं। तो उन्हें नींद आने में मुश्किल होती है। उन्होंने आलिया से पूछा कि क्या उनके साथ भी ऐसा कुछ होता है।करण जौहर ने बीच में टोकते हुए कहा कि उन्हें सोने में परेशानी होती है। इससे पहले उन्होंने कहा कि- मैं आसानी से नहीं सो पाता, न खुद के साथ न किसी और के साथ।''करण जौहर की ये बातें सुनकर कपिल शर्मा ख़ुद को हंसने से रोक नहीं पाते।कपिल के अलावा वहाँ मौजूद सभी लोग ज़ोर -ज़ोर से हंसते लगते हैं।करण जौहर का ये फनी अंदाज कई बार देखने को मिला चुका है।
बता दें कि हाल ही में करण जौहर ने डॉटर्स डे मनाते हुए इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों यश और रूही के साथ इस खास दिन पर एक रील वीडियो शेयर की थी। वीडियो में करण फ्रेम से बाहर हैं,वो कहते हुए सुनाई दे रहे हैं - हम डॉटर्स डे और संस डे मना रहे हैं। इस मौके पर यश और रूही के नाम वाला चॉकलेट केक सामने रखा गया है। रूही ने करण के बाद कहा कि -मैं चाहती हूं कि आप हर दिन मेरे डैडी रहो।
करण ने इस वीडियो को शेयर करके हुए कैप्शन में लिखा- समानता एक ऐसी चीज है, जिस पर मैं बहुत दृढ़ता से विश्वास करता हूं और जिसे मेरी मां ने मुझे सिखाया है। मेरे पिता भी महिलाओं का सम्मान करते थे। चाहे वे सशक्तिकरण को पूरी तरह से समझ या व्यक्त करने में सक्षम न हों, लेकिन उनके कार्यों ने उनकी मूल मान्यताओं को दोहराया। कम उम्र में एक अभिभावक के रूप में उन्होंने उस मूल्य को समझने कोशिश की।
बात करें करण जौहर के वर्क व्रंट की तो पिछले साल उनकी फ़िल्म ऱॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज़ हुई थी। इस फ़िल्म में आलिया और रणवीर सिंह अहम रोल में नज़र आए थे। करण जौहर की इस फ़िल्म ने दुनिया भर में 300 करोड़ की कमाई की थी।वहीं जल्द ही करण जौहर एक एक्शन फ़िल्म डायरेक्ट करने वाले हैं।फ़िल्म में वो किसे कास्ट करेंगे इसका खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट होने वाली है।खैर फ़िलहाल देखने वाली बात तो अब ये होगी की करण जौहर की फ़िल्म जिगरा को आलिया भट्ट हिट कराने में कामयाब हो पाती हैं या नहीं।
Source: IANS